Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

BSPHCL Junior Accounts Clerk Recruitment 2024 Online Form: जानिए योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया के बारे में भी

बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने अपने प्रधान कार्यालयों और अपनी सहायक कंपनियों के लिए जूनियर एकाउंट्स क्लर्क के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे है. आवेदन 1 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 1 अप्रैल 2024 से Junior Accounts Clerk Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BSPHCL Junior Accounts Clerk Recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कितने पदों पर वैकेंसी निकली है?, BSPHCL में जूनियर एकाउंट्स क्लर्क बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? चयन कैसे होता है?, आवेदन शुल्क कितना है, आवेदन तिथि क्या है? आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले.

BSPHCL Junior Accounts Clerk Recruitment 2024

(Advt. No. 04/2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
जूनियर एकाउंट्स क्लर्क
Junior Accounts Clerk
जनरल – 66
ई.डब्ल्यू.एस. – 30
एस.सी. – 62
एस.टी. – 7
ई.बी.सी. – 80
बी.सी. – 55
ग्रैंड टोटल300

योग्यता (BSPHCL Junior Accounts Clerk Eligibility)

  • BSPHCL में जूनियर एकाउंट्स क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवार के पास बी.कॉम. की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा (BSPHCL Junior Accounts Clerk Age Limit)

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु इस प्रकार है.:

आयुजनरलएस.सी.एस.टी.ई.बी.सी.बी.सी.महिला (जनरल)
न्यूनतम आयु21 वर्ष21 वर्ष21 वर्ष21 वर्ष21 वर्ष21 वर्ष
अधिकतम आयु37 वर्ष42 वर्ष42 वर्ष40 वर्ष40 वर्ष40 वर्ष
  • आयु की गणना 31 मार्च 2024 के आधार पर की जाएगी.

BSPHCL Junior Accounts Clerk Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  • BSPHCL में जूनियर एकाउंट्स क्लर्क के पद पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (BSPHCL Junior Accounts Clerk Syllabus)

परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई पी.डी.एफ. डाउनलोड करें.:

सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
सिलेबस डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

सैलरी (BSPHCL Junior Accounts Clerk Salary)

  • प्रारंभिक बेसिक-पे : ₹29200
  • अधिकतम बेसिक-पे : ₹92300
बेसिक-पे₹29200
महंगाई भत्ता (46%)₹13432
होम रेंट अलाउंस (Class X 27%)₹7884
ट्रांसपोर्ट अलाउंस (A1 City)₹5256
ग्रॉस सैलरी₹55772
NPS कटौती₹4263
इन-हैण्ड-सैलरी₹51509

BSPHCL में जूनियर एकाउंट्स क्लर्क के पद पर चयन होने के बाद इन हैण्ड सैलरी की शुरुआत ₹51509 प्रतिमाह से होगी.

BSPHCL Junior Accounts Clerk Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ई.बी.सी. / बी.सी. ₹1500
एस.सी. / एस.टी.₹375
सभी केटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए₹375
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए₹375
बिहार के अलावा अन्य सभी राज्यों के उम्मीदवारों के लिए₹1500

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

BSPHCL Junior Accounts Clerk Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू होने के तिथि1 अप्रैल 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि30 अप्रैल 2024
परीक्षा की तिथिमई / जून 2024 (संभावित)

ये भी पढ़े 👇

Jharkhand High Court Stenographer Recruitment 2024 Online Form
Bihar BSPHCL Technician Recruitment 2024 Online Form
SSC CPO SI Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • कलर पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट (10वीं का सर्टिफिकेट और आईटीआई का सर्टिफिकेट)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांग सर्टिफिकेट (अगर अभ्यर्थी विकलांग है तो)
  • बिहार का निवास प्रमाण पत्र (अगर अभ्यर्थी रिजर्वेशन के लिए क्लेम करता है तो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • साथ ही आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है +ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

BSPHCL Junior Accounts Clerk Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन शुरू1 अप्रैल 2024 से
आवेदन करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
Bihar से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए क्लिक करें
Bihar के अलावा अन्य वैकेंसी देखने के लिएक्लिक करे

सरकारी नौकरी और जॉब्स की जानकारी के लिए Google में टाइप करें VacancySarkari.com

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment