Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 Correction Form Link Activate: जानिये योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया के बारे में भी

इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने हाल ही में असिस्टेंट लोको पायलट के 5000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली थी. Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 हेतु आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2024 को शुरू हुई थी और 19 फरवरी 2024 को समाप्त हो गई थी. अब 20 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन किया जा सकता है. हमने आपकी सुविधा के लिए करेक्शन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. उम्मीदवार 29 फरवरी 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म में हुई गलती को सुधार सकते है.

Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Recruitment 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क आदि पर भी एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024

[Advt. No. CEN 01-2024 (ALP)]

वैकेंसी डिटेल

पद का नामकेटेगरी-वाइज़ रिक्त पदों की संख्या
असिस्टेंट लोको पायलट
Assistant Loco Pilot (ALP)
जनरल – 2499
एससी – 804
एसटी – 482
ओबीसी – 1351
ईडब्ल्यूएस – 560
ग्रैंड टोटल5696

*Category – जनरल (General), ओबीसी (OBC), एससी (SC), एसटी (ST), ईडब्ल्यूएस (EWS)

योग्यता [Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Qualification]

  • 10th पास
  • फिटर / इलेक्ट्रीशियन / इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक / मिलराईट / मेंटेनेंस मैकेनिक / मैकेनिक (रेडियो एंड टीवी) / इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / मैकेनिक (मोटर वाहन) / वायरमैन / ट्रैक्टर मैकेनिक / आर्मेचर और कॉइल वाइनडर / मैकेनिक डीजल / हीट इंजन टर्नर / मशीनिस्ट / रेफ्रीजरेशन & एयर कंडीशनिंग मैकेनिक में आईटीआई.
  • या
  • 10th पास
  • मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री

आयु सीमा [Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Age Limit]

असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम और अधिकतम आयु इस प्रकार है :-

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 33 वर्ष
  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट –
    • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी और अन्य पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमीलेयर (OBC – NCL) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • प्रथम चरण परीक्षा (CBT-1)
  • द्वितीय चरण परीक्षा (CBT-2)
  • कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा [Computer Based Aptitude Test (CBAT)]
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Syllabus & Exam Pattern

CBT-1 परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस
  • CBT-1 परीक्षा हिंदी, इंग्लिश और 13 क्षेत्रीय भाषाओ (जैसे असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में कंडक्ट की जाएगी.
  • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार (Objective Type) की होगी.
  • अवधि – 60 मिनट
  • प्रश्नों की संख्या – 75
  • अधिकतम अंक – 75 (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा)
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिया जायेगा.
  • CBT-1 परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होगी. इसके अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे.
  • CBT-1 में उत्तीर्ण होने के लिए UR & EWS को न्यूनतम 40%, OBC (NCL) को 30%, SC को 30% और ST को 25% अंक लाने होंगे.

CBT-1 में प्रश्नों का स्तर आम तौर पर पद के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता / तकनीकी योग्यता के अनुसार होगा और निम्न पाठ्यक्रम से सम्बंधित विषयों से प्रश्न आने की संभावना है.

  • गणित (Mathematics) – संख्या प्रणाली (Number system), बोडमास (BODMAS), दशमलव (Decimals), भिन्न (Fractions), एलसीएम (LCM), एचसीएफ (HCF), अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशत (Percentages), क्षेत्रमिति (Mensuration), समय और कार्य (Time and Work), समय और दूरी (Time and Distance), सरल और चक्रवृद्धि ब्याज़ (Simple and Compound Interest), लाभ और हानि (Profit and Loss), बीजगणित (Algebra), ज्यामिति और त्रिकोणमिति (Geometry and Trigonometry), प्राथमिक सांख्यिकी (Elementary Statistics), वर्गमूल (Square Root), आयु गणना (Age Calculations), कैलेंडर और घडी (Calendar & Clock), पाइप और टंकी (Pipes & Cistern) आदि.
  • मानसिक क्षमता (Mental Ability) – साद्द्श्य (Analogie), वर्णमाला और संख्या श्रंखला (Alphabetical and Number Series), कोडिंग और डिकोडिंग (Coding & Decoding), गणितीय संचालन (Mathematical operations), रिश्ते (Relationships), सिलोगिज्म (Syllogism), जंबलिंग (Jumbling), वेन आरेख (Venn Diagram), डेटा व्याख्या और पर्याप्तता (Data Interpretation and Sufficiency), निष्कर्ष और निर्णय लेना (Conclusions and Decision Making), समानताएं और अन्तर (Similarities and Differences), विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical reasoning), वर्गीकरण (Classification), दिशाएँ (Directions), कथन – तर्क और धारणाएं (Statement – Arguments and Assumptions) आदि.
  • सामान्य ज्ञान (General Science) – इसके अंतर्गत 10वीं कक्षा के सत्र के भौतिक (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) से सम्बंधित प्रश्न आएंगे.
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness) – समसामयिक मामले (Current affairs), विज्ञान और प्रोद्योगिकी (science & technology), खेल (sports), संस्कृति (culture), व्यक्तित्व (personalities), अर्थशास्त्र (economics), राजनीति और अन्य महत्व के विषय (politics and other subject of importance) आदि.
CBT-2 परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस
  • CBT-2 परीक्षा हिंदी, इंग्लिश और 13 क्षेत्रीय भाषाओ (जैसे असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में कंडक्ट की जाएगी.
  • CBT-2 में दो पार्ट होंगे. पार्ट-ए और पार्ट-बी
  • कुल अवधि – 2 घंटे और 30 मिनट
  • कुल प्रश्न – 175
    • पार्ट-ए: 90 मिनट और 100 प्रश्न
    • पार्ट-बी: 60 मिनट और 75 प्रश्न
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की दर से नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
  • पार्ट-ए में उत्तीर्ण होने के लिए UR & EWS को न्यूनतम 40%, OBC (NCL) को 30%, SC को 30% और ST को 25% अंक लाने होंगे.
पार्ट-ए का सिलेबस
  • गणित (Mathematics) – संख्या प्रणाली (Number system), बोडमास (BODMAS), दशमलव (Decimals), भिन्न (Fractions), एलसीएम (LCM), एचसीएफ (HCF), अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशत (Percentages), क्षेत्रमिति (Mensuration), समय और कार्य (Time and Work), समय और दूरी (Time and Distance), सरल और चक्रवृद्धि ब्याज़ (Simple and Compound Interest), लाभ और हानि (Profit and Loss), बीजगणित (Algebra), ज्यामिति और त्रिकोणमिति (Geometry and Trigonometry), प्राथमिक सांख्यिकी (Elementary Statistics), वर्गमूल (Square Root), आयु गणना (Age Calculations), कैलेंडर और घडी (Calendar & Clock), पाइप और टंकी (Pipes & Cistern) आदि.
  • सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क (General Intelligence and Reasoning) – साद्द्श्य (Analogie), वर्णमाला और संख्या श्रंखला (Alphabetical and Number Series), कोडिंग और डिकोडिंग (Coding & Decoding), गणितीय संचालन (Mathematical operations), रिश्ते (Relationships), सिलोगिज्म (Syllogism), जंबलिंग (Jumbling), वेन आरेख (Venn Diagram), डेटा व्याख्या और पर्याप्तता (Data Interpretation and Sufficiency), निष्कर्ष और निर्णय लेना (Conclusions and Decision Making), समानताएं और अन्तर (Similarities and Differences), विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical reasoning), वर्गीकरण (Classification), दिशाएँ (Directions), कथन – तर्क और धारणाएं (Statement – Arguments and Assumptions) आदि.
  • बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग (Basic Science and Engineering) – इस टॉपिक के अंतर्गत इंजीनियरिंग ड्राइंग [अनुमान (Projections), दृश्य (Views), ड्राइंग उपकरण (Drawing Instruments), रेखाएं (Lines), ज्यामितीय आंकड़े (Geometric figures), प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व (Symbolic Representation)], इकाइयां (Units), माप (, Measurements), द्रव्यमान वजन और घनत्व (Mass Weight and Density), कार्य शक्ति और ऊर्जा (Work Power and Energy), गति और वेग (Speed and Velocity), गर्मी और तापमान (Heat and Temperature), बुनियादी बिजली (Basic Electricity), लीवर और सरल मशीने (Levers and Simple Machines), व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य (Occupational Safety and Health), पर्यावरण शिक्षा (,Environment Education), आईटी साक्षरता (IT Literacy) आदि.
पार्ट-बी का सिलेबस
  • पार्ट-बी में उम्मीदवार की ट्रेड से संबधित प्रश्न होंगे.
  • पार्ट-बी परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होगी.
  • पार्ट-बी में उत्तीर्ण होने के लिए सभी श्रेणी / केटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक लाने होंगे.
उम्मीदवार की योग्यतापार्ट-बी के लिए ट्रेड / पसंद का विषय
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगइलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट, मैकेनिक, वायरमैन, आर्मेचर और कॉइल वाइनडर, रेफ्रीजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक
[Electrician, Instrument Mechanic, Wireman, Armature & Coil Winder, Refrigeration and Air-conditioning Mechanic ]
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंगइलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो और टीवी)
[Electronics Mechanic, Mechanic (Radio & TV)]
मैकेनिकल इंजीनियरिंगफिटर, मैकेनिक (मोटर वाहन), ट्रेक्टर मैकेनिक, मैकेनिक डीजल), टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रीजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक, हीट इंजन, मिलराइट / रखरखाव मैकेनिक
[Fitter, Mechanic (Motor Vehicle), Tractor Mechanic, Mechanic (Diesel), Turner, Machinist, Refrigeration and Air conditioning Mechanic, Heat Engine, Millwright / Maintenance Mechanic]
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंगमैकेनिक (मोटर वाहन), ट्रेक्टर मैकेनिक, मैकेनिक डीजल), रेफ्रीजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक, हीट इंजन
[Mechanic (Motor Vehicle), Tractor Mechanic, Mechanic (Diesel), Heat Engine, Refrigeration and Air conditioning Mechanic]

CBAT परीक्षा
  • CBAT केवल हिंदी और इंग्लिश में होगी.
  • CBAT परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

अंत में CBT-2 के पार्ट-ए और CBAT में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
CBT-1, CBT-2, CBAT का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की PDF फाइल डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें

सैलरी [Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Salary]

असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर चयनित अभ्यर्थी की सैलरी की शुरुआत ₹19,900+भत्ते से होगी. बाद में, अनुभव के साथ – साथ पद और वेतन में बढ़ोतरी होती रहती है. असिस्टेंट लोको पायलट से लोको पायलट बनने के बाद उम्मीदवार की सैलरी लगभग 70,000 से 80,000 रूपये प्रतिमाह हो जाती है. मूल वेतन के अलावा कई तरह के भत्ते और लाभ भी मिलते हैं. जैसे महंगाई भत्ता, टेलीफोन / मोबाइल कनेक्शन, इंटरनेट सुविधा, यात्रा भत्ता, मकान किराया भत्ता, मेडिकल सुविधा आदि.

Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीशुल्क
एस.सी / एस.टी / महिला / ट्रांसजेंडर / अल्पसंख्यक / ई.बी.सी / एक्स – सर्विसमैन₹250
(प्रथम चरण की परीक्षा CBT-1 में उपस्थित होने पर ₹250 की राशि बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी)
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए₹500
(प्रथम चरण की परीक्षा CBT-1 में उपस्थित होने पर ₹500 में से ₹400 की राशि बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी)
  • आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Cards (RuPay / Visa / Master Card / Maestro), Credit Card / Net Banking / UPI / E-Mitra / C.S.C Center के माध्यम से कर सकते हैं.
  • केवल CBT-1 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ही परीक्षा शुल्क का रिफंड मिलेगा.

महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू20 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि19 फरवरी 2024
आवेदन फॉर्म में संशोधन (Correction) करने की तिथि20 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक
CBT 1 परीक्षा शेड्यूलजून 2024 से अगस्त 2024 के बीच (संभावना)
CBT 2 परीक्षा शेड्यूलसितम्बर 2024 (संभावना)
CBAT टेस्ट शेड्यूलनवम्बर 2024 (संभावना)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूलनवम्बर 2024 / दिसम्बर 2024 (संभावना)

ये भी पढ़े 👇

DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024 Online Form
RSMSSB Clerk/Junior Assistant Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले का ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • आवेदक जिस श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र हैं. वह उसी श्रेणी में ही आवेदन करें.
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन फॉर्म भरते समय अपनी परीक्षा की भाषा का चयन ध्यानपूर्वक करें.
  • आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्म में करेक्शन / एडिट करने के लिए 👉क्लिक करें
आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करे
परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
अधिकतम आयु में छूट सम्बन्धी नोटिस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉हिंदी | इंग्लिश
ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment