Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

SSC CPO SI Recruitment 2024 Online Form: जानिए योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया के बारे में भी

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने हाल ही में दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज में पुरुष और महिलाओ के लिए सब-इंस्पेक्टर (एस.आई.) के पद पर शानदार वैकेंसी निकाली है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. उम्मीदवार CPO SI Recruitment 2024 के लिए 28 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते है. अगर पद की बात करे तो इस बार करीब 4000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.

SSC CPO SI Recruitment

आवेदन से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे केटेगरी-वाइज़ कितने पदों पर वैकेंसी निकली है?, दिल्ली पुलिस और सी.ए.पी.एफ. में सब-इंस्पेक्टर (एस.आई.) बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?, कितनी उम्र के कैंडिडेट आवेदन फॉर्म भर सकते है?, चयन किस तरह होगा?, सिलेबस क्या है?, सैलरी कितनी मिलेगी?, आवेदन शुल्क कितना होगा?, आवेदन तिथि क्या है? आदि पर एक नजर जरूर डालें.

SSC CPO SI Recruitment 2024

(Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination, 2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) (पुरुष) (दिल्ली पुलिस)
Sub-Inspector (Exe.) (Male) Delhi Police
125
सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) (महिला) (दिल्ली पुलिस)
Sub-Inspector (Exe.) (Female) Delhi Police
61
सब-इंस्पेक्टर (जीडी) (सी.ए.पी.एफ.)
Sub-Inspector (GD) (CAPFs)
4001
ग्रैंड टोटल4187

योग्यता (SSC CPO SI Eligibility)

  • दिल्ली पुलिस और सी.ए.पी.एफ. में सब-इंस्पेक्टर (एस.आई.) बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री.
  • केवल पुरुष अभ्यर्थी ध्यान दें – दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एस.आई.) के पद पर आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल (मोटरसाइकिल और कार) का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. जिन पुरुष उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वे केवल सी.ए.पी.एफ. में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए पात्र होंगे.

आयु सीमा (SSC CPO SI Age Limit)

  • दिल्ली पुलिस और सी.ए.पी.एफ. में सब-इंस्पेक्टर (एस.आई.) के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु – 20 वर्ष और अधिकतम आयु – 25 वर्ष है.
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • एस.सी. / एस.टी. को अधिकतम आयु में 5 वर्ष और ओ.बी.सी. को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

दिल्ली पुलिस और सी.ए.पी.एफ. में सब-इंस्पेक्टर (एस.आई.) के पद पर अभ्यर्थी का चयन इस प्रकार होगा.:

  1. परीक्षा
  2. फिजिकल एंड्यूरैंस टेस्ट (PET) / फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST)
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  4. मेडिकल

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (SSC CPO SI Syllabus)

दिल्ली पुलिस और सी.ए.पी.एफ. में सब-इंस्पेक्टर (एस.आई.) के पद पर चयन के लिए होने वाली परीक्षा के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी इस प्रकार है.:

  • Paper-I (Time Duration – 2 Hours)
PartSubjectQuestionMarks
IGeneral Intelligence and Reasoning5050
IIGeneral Knowledge and General Awareness5050
IIIQuantitative Aptitude5050
IVEnglish Comprehension5050
  • Paper-II (Time Duration – 2 Hours)
SubjectQuestionMarks
English language & Comprehension200200
  • Paper-I और Paper-II दोनों ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर होंगे.
  • दोनों पेपर हिंदी और इंग्लिश में सेट किये जाएंगे. लैंग्वेज पेपर को छोड़कर
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जायेगा.
सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
सम्पूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें

फिजिकल टेस्ट (PST / PET)

केटेगरीहाइटसीना
पुरुष
(पहाड़ी क्षेत्र और एस.टी. केटेगरी के पुरुषो को छोड़कर)
170 से.मी.80-85 से.मी.
पहाड़ी क्षेत्र के पुरुषो के लिए165 से.मी.80-85 से.मी.
एस.टी. केटेगरी के पुरुषो के लिए162.5 से.मी.77-82 से.मी.
महिला
(पहाड़ी क्षेत्र और एस.टी. केटेगरी की महिलाओ को छोड़कर)
157 से.मी.
पहाड़ी क्षेत्र की महिलाओ के लिए155 से.मी.
एस.टी. केटेगरी की महिलाओ के लिए154 से.मी.
  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए रेस, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प और शॉट पुट
    • रेस : 100 मीटर रेस 16 सेकंड में
    • रेस : 1.6 कि.मी. रेस 6.5 मिनट में
    • लॉन्ग जम्प : 3.65 मीटर (3 मौके)
    • हाई जम्प : 1.2 मीटर (3 मौके)
    • शॉट पुट (16 lbs) : 4.5 मीटर (3 मौके)
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए रेस, लॉन्ग जम्प और हाई जम्प
    • रेस : 100 मीटर रेस 18 सेकंड में
    • रेस : 800 मीटर रेस 4 मिनट में
    • लॉन्ग जम्प : 2.7 मीटर (3 मौके)
    • हाई जम्प : 0.9 मीटर (3 मौके)

सैलरी (SSC CPO SI Salary)

  • प्रारंभिक बेसिक-पे : ₹35,400
  • अधिकतम बेसिक-पे : ₹1,12,400
बेसिक-पे₹35400
महंगाई भत्ता (28%)₹9912
होम रेंट अलाउंस (Class X 27%)₹9558
ट्रांसपोर्ट अलाउंस ₹3600
डी.ए. ऑन टी.ए.₹1008
ग्रॉस सैलरी₹59478

दिल्ली पुलिस और सी.ए.पी.एफ. में सब-इंस्पेक्टर (एस.आई.) के पद पर चयन होने के बाद ग्रॉस सैलरी की शुरुआत ₹59478 प्रतिमाह से होगी. बता दें कि ग्रॉस सैलरी हर माह बेसिक-पे+सभी भत्ते मिलाकर बनती है. उपरोक्त टेबल में आप देख सकते है.

SSC CPO SI Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल₹100
ओ.बी.सी.₹100
महिला अभ्यर्थी0
एस.सी.0
एस.टी.0
  • आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI / SBI के ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं.

SSC CPO SI Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू4 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि28 मार्च 2024
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि29 मार्च 2024
आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि30 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024
परीक्षा की तिथि9, 10 & 13 मई 2024

ये भी पढ़े 👇

Allahabad University Various Post Recruitment 2024 Online Form
CSIR-CEERI Technician Recruitment 2024 Online Form
SSC Selection Post Phase XII Notification 2024
Jharkhand High Court Typist Recruitment 2024 Online Form
BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • आधार कार्ड (अगर आधार कार्ड नहीं है तो, आधार कार्ड की जगह वोटर आईडी / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / स्कूल या कॉलेज आईडी / एम्प्लोयर आईडी मान्य होगी)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • विज्ञापित पदों के लिए केवल एक ही आवेदन करना है.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी..
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

SSC CPO SI Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए 👉रजिस्ट्रेशन | लॉग-इन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment