Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

BPSC Assistant Architect Recruitment 2024 Online Form: जानिए योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया के बारे में भी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हाल ही में सहायक वास्तुविद् के पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गए लिंक पर क्लिक करके Assistant Architect Recruitment 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BPSC Assistant Architect Recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले.

BPSC Assistant Architect Recruitment 2024

(Advt. No. 23/2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
सहायक वास्तुविद्
assistant Architect
106

जनरल केटेगरी के लिए 26 पद, ई.डब्ल्यू.एस. के लिए 11 पद, एस.सी. के लिए 21 पद, एस.टी. के लिए 2 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 27 पद और पिछड़ा वर्ग के लिए 19 पद निर्धारित किये गए है.

योग्यता (BPSC Assistant Architect Eligibility)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्किटेक्ट में डिग्री (B.Arch.)
  • Council of Architecture, New Delhi में पंजीकृत

आयु सीमा (BPSC Assistant Architect Age Limit)

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सहायक वास्तुविद्
assistant Architect
21 वर्षजनरल (पुरुष) – 37 वर्ष
जनरल (महिला) – 40 वर्ष
बी.सी. / ई.बी.सी. (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष
एस.सी. / एस.टी. (पुरुष और महिला) – 42 वर्ष
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी.

BPSC Assistant Architect Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार का चयन केवल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (BPSC Assistant Architect Syllabus)

  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की होगी और ओ.एम.आर. शीट पर ली जाएगी.
  • परीक्षा में Architecture विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाएंगे.
  • परीक्षा में कुल 75 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा.
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.
  • नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जायेगा.

सैलरी (BPSC Assistant Architect Salary)

  • वेतनमान : लेवल-9

चयनित उम्मीदवार की बेसिक सैलरी की शुरुआत ₹53,100 प्रतिमाह से होगी. बेसिक सैलरी के अलावा विभिन्न भत्ते भी मिलेगे. जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, होम रेंट अलाउंस, टी.ए. ऑन डी.ए., मेडिकल भत्ता आदि.

BPSC Assistant Architect Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल₹750
एस.सी. / एस.टी.₹200
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए₹200
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए₹200
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए₹750

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

BPSC Assistant Architect Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू होने के तिथि21 फरवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि11 मार्च 2024

ये भी पढ़े 👇

UPSSSC Assistant Accountant & Auditor Recruitment 2024 Online Form
RSMSSB Women Supervisor Recruitment 2024 Online Form
ISRO Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • साथ ही आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है +ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

BPSC Assistant Architect Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
Bihar से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment