Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bihar Sachivalaya Reporter Vacancy 2024: योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी, चयन प्रक्रिया व आवेदन लिंक

बिहार विधान परिषद् सचिवालय (BLCS) ने हाल ही में प्रतिवेदक (Reporter) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2024 से शुरू होकर 31 जनवरी 2024 तक पूर्ण की जाएगी. इच्छुक और योग्य कोई भी उम्मीदवार बिहार सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Bihar Sachivalaya Reporter Vacancy 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है.

bihar sachivalaya reporter vacancy

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार Bihar Sachivalaya Reporter Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, बिहार सचिवालय में रिपोर्टर कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

Bihar Sachivalaya Reporter Vacancy 2024

(Advt. No. 01/2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
प्रतिवेदक (Reporter)सामान्य (GEN) – 1
अनुसूचित जाति (SC) – 3
अनुसूचित जनजाति (ST) – 0
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) – 3
पिछड़ा वर्ग (BC) – 2
पिछड़े वर्ग की महिला (WBC) – 0
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) – 2
ग्रैंड टोटल11

योग्यता

  • मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएट
  • हिंदी शॉर्टहैंड – 150 w.p.m
  • हिंदी टाइपिंग स्पीड – 35 w.p.m
  • इंग्लिश टाइपिंग स्पीड – 35 w.p.m
  • DOEACC / NIELIT से ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु –
    • सामान्य (पुरुष) – 37 वर्ष
    • सामान्य (महिला) / पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष
    • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) – 42 वर्ष
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.

Bihar Sachivalaya Reporter Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • लिखित परीक्षा
  • शॉर्टहैंड टेस्ट
  • टाइपिंग टेस्ट
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (Bihar Sachivalaya Reporter Exam Pattern & Syllabus)

रिपोर्टर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को तीन चरणों से गुज़रना होगा. (1) परीक्षा (बहुविकल्पीय), (2) हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट तथा हिंदी & इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट (कंप्यूटर आधारित) तथा एम.एस.ऑफिस वर्ड प्रोसेसिंग (कंप्यूटर आधारित) टेस्ट और (3) इंटरव्यू

  • परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के होंगे.
  • परीक्षा 2 घंटे की होगी और कुल 100 प्रश्न होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. एक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जायेगा.
  • परीक्षा का माध्यम हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगा. यदि हिंदी और इंग्लिश के प्रश्नों में को भिन्नता होगी तो इंग्लिश के प्रश्न ही मान्य होंगे.

परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे:-

  1. सामान्य अध्ययन – 40 प्रश्न
  2. सामान्य विज्ञानं एवं गणित – 30 प्रश्न
  3. मानसिक क्षमता जांच एवं तार्किक विचार – 30 प्रश्न
  • परीक्षा का पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए >> क्लिक करें

परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा. हिंदी शॉर्टहैंड परीक्षा 5 मिनट में 150 w.p.m के हिसाब से 750 शब्दों की होगी. हिंदी शॉर्टहैंड के हस्तलिखित अनुवाद हेतु 70 मिनट का समय अनुमान्य होगा. शॉर्टहैंड में हुई गलतियों में नियमानुसार 10% छूट अनुमान्य होगी. हिंदी शॉर्टहैंड परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का कंप्यूटर पर हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग टेस्ट लिया जायेगा.

हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 35 w.p.m होनी चाहिए. टाइपिंग टेस्ट के बाद 1 घंटे का एम.एस.ऑफिस वर्ड प्रोसेसिंग का टेस्ट लिया जायेगा. अंतिम चरण में इंटरव्यू लिया जायेगा. इसके बाद टाइपिंग टेस्ट, शॉर्टहैंड टेस्ट और इंटरव्यू में मिले अंको के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

सैलरी (Bihar Sachivalaya Reporter Salary)

बेसिक पे₹53,100
महंगाई भत्ता (46%)₹24,426
हाउस रेंट अलाउंस (Class Y 18%)₹9558
महंगाई भत्ता ₹7200
अन्य भत्ता₹3312
ग्रॉस सैलरी₹97596

चयनित उम्मीदवार की प्रारंभिक ग्रॉस सैलरी लगभग ₹97,596 होगी. समय के साथ-साथ सैलरी बढ़ते-बढ़ते 1,67,800+ रूपये प्रतिमाह हो जाएगी.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित (GEN) / पिछड़ा वर्ग (BC) ₹1200
अनुसूचित जाति (SC)₹600
अनुसूचित जनजाति (ST)₹600
किसी भी केटेगरी की महिला / दिव्यांग ₹600

* आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

Bihar Sachivalaya Reporter Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू10 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि30 जनवरी 2024
परीक्षा तिथि11 फरवरी 2024
शॉर्टहैंड टेस्ट & टाइपिंग टेस्ट21 फरवरी 2024
इंटरव्यू4 मार्च 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले Bihar Sachivalaya Reporter Recruitment 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी बिहार सचिवालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + बिहार सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

महत्वपूर्ण लिंक

एग्जाम डेट नोटिस डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
आवेदन करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे

हेल्पलाइन नंबर

ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 10 जनवरी 2024 से हेल्पलाइन नंबर – 09102054333 / 09102045444 (10:00 am – 05:00 pm सोमवार से शनिवार) या ईमेल [email protected] पर संपर्क करें.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment