ISRO Recruitment 2024: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जाने योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

इसरो ने साइंटिस्ट इंजिनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निशियन, ड्राफ्ट्समैन, कुक, फायरमैन और ड्राईवर (लाइट & हेवी) के पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. करीब 200 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. उम्मीदवार 10 फरवरी 2024 से ISRO Recruitment 2024 के अंतर्गत इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ISRO Recruitment

आवेदन करने से पहले इस रिक्रूटमेंट से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले.

ISRO Recruitment 2024

(Advt. No. URSC : ISTRAC : 01:2024)

वैकेंसी डिटेल

पोस्ट कोडपद का नामरिक्त पदों की संख्या
001साइंटिस्ट / इंजिनियर (मेकाट्रोनिक्स)2
002साइंटिस्ट / इंजिनियर (मटेरियल साइंस)1
003साइंटिस्ट / इंजिनियर (मैथमेटिक्स)1
004साइंटिस्ट / इंजिनियर (फिजिक्स)1
005टेक्निशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / टेक्निशियन पावर / इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम / मैकेनिक कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस / मैकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स)63
006टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रीशियन)13
007टेक्निशियन (फोटोग्राफी / डिजिटल फोटोग्राफी)5
008टेक्निशियन (फिटर)17
009टेक्निशियन (प्लम्बर)3
010टेक्निशियन (आर & ए.सी)11
011टेक्निशियन (टर्नर)2
012टेक्निशियन (कारपेंटर)3
013टेक्निशियन (मोटर व्हीकल मैकेनिक)2
014टेक्निशियन (मशीनिस्ट)5
015टेक्निशियन (वेल्डर)2
016ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)11
017ड्राफ्ट्समैन (सिविल)5
018टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)28
019टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर साइंस)6
020टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)5
021टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल)4
022टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल)12
023साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री)2
024साइंटिफिक असिस्टेंट (फिजिक्स)2
025साइंटिफिक असिस्टेंट (एनीमेशन & मल्टीमीडिया)1
026साइंटिफिक असिस्टेंट (मैथमेटिक्स)1
027लाइब्रेरी असिस्टेंट1
028कुक4
029फायरमैन3
030लाइट व्हीकल ड्राईवर 6
031हैवी व्हीकल ड्राईवर2
टोटल224

ISRO Recruitment 2024 योग्यता

पोस्ट कोडपद का नामयोग्यता
001साइंटिस्ट / इंजिनियर (मेकाट्रोनिक्स)60% अंको के साथ मेकाट्रोनिक्स में एम.ई. / एम.टेक.
या
65% अंको के साथ मेकाट्रोनिक्स में बी.ई. / बी.टेक.
002साइंटिस्ट / इंजिनियर (मटेरियल साइंस)60% अंको के साथ मटेरियल साइंस में एम.ई. / एम.टेक. / एम.एस.सी.
या
65% अंको के साथ मटेरियल साइंस में बी.ई. / बी.टेक. / बी.एस.सी.
003साइंटिस्ट / इंजिनियर (मैथमेटिक्स)मैथमेटिक्स में एम.एस.सी.
या
मैथमेटिक्स में बी.एस.सी.
004साइंटिस्ट / इंजिनियर (फिजिक्स)फिजिक्स में एम.एस.सी.
या
फिजिक्स में बी.एस.सी.
005टेक्निशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / टेक्निशियन पावर / इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम / मैकेनिक कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस / मैकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स)(i) 10वीं
(ii) इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / टेक्निशियन पावर / इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम / मैकेनिक कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस / मैकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स में आई.टी.आई.
006टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रीशियन)(i) 10वीं
(ii) इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रीशियन में आई.टी.आई.
007टेक्निशियन (फोटोग्राफी / डिजिटल फोटोग्राफी)(i) 10वीं
(ii) फोटोग्राफी / डिजिटल फोटोग्राफी में आई.टी.आई.
008टेक्निशियन (फिटर)(i) 10वीं
(ii) फिटर में आई.टी.आई.
009टेक्निशियन (प्लम्बर)(i) 10वीं
(ii) प्लम्बर में आई.टी.आई.
010टेक्निशियन (आर & ए.सी.)(i) 10वीं
(ii) आर & ए.सी. में आई.टी.आई.
011टेक्निशियन (टर्नर)(i) 10वीं
(ii) टर्नर में आई.टी.आई.
012टेक्निशियन (कारपेंटर)(i) 10वीं
(ii) कारपेंटर में आई.टी.आई.
013टेक्निशियन (मोटर व्हीकल मैकेनिक)(i) 10वीं
(ii) मोटर व्हीकल मैकेनिक में आई.टी.आई.
014टेक्निशियन (मशीनिस्ट)(i) 10वीं
(ii) मशीनिस्ट में आई.टी.आई.
015टेक्निशियन (वेल्डर)(i) 10वीं
(ii) वेल्डर में आई.टी.आई.
016ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)(i) 10वीं
(ii) ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) में आई.टी.आई.
017ड्राफ्ट्समैन (सिविल)(i) 10वीं
(ii) ड्राफ्ट्समैन (सिविल) में आई.टी.आई.
018टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा
019टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर साइंस)कंप्यूटर साइंस में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा
020टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा
021टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल)सिविल इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा
022टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल)मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा
023साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री)बी.एस.सी (केमिस्ट्री)
024साइंटिफिक असिस्टेंट (फिजिक्स)बी.एस.सी (फिजिक्स)
025साइंटिफिक असिस्टेंट (एनीमेशन & मल्टीमीडिया)बी.एस.सी (एनीमेशन & मल्टीमीडिया)
026साइंटिफिक असिस्टेंट (मैथमेटिक्स)बी.एस.सी (मैथमेटिक्स)
027लाइब्रेरी असिस्टेंट(i) ग्रेजुएट
(ii) लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी & इनफार्मेशन साइंस में फर्स्ट क्लास मास्टर की डिग्री
028कुक(i) 10वीं
(ii) 5 वर्ष का अनुभव
029फायरमैन(i) 10वीं
(ii)
030लाइट व्हीकल ड्राईवर (i) 10वीं
(ii) 3 वर्ष का अनुभव
(iii) वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस
031हैवी व्हीकल ड्राईवर(i) 10वीं
(ii) 5 वर्ष का अनुभव
(iii) वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस

ISRO Recruitment 2024 आयु सीमा

पोस्ट कोडपद का नामआयु सीमा (1 मार्च 2024 के आधार पर)
001साइंटिस्ट / इंजिनियर (मेकाट्रोनिक्स)18 – 30 वर्ष
002साइंटिस्ट / इंजिनियर (मटेरियल साइंस)18 – 30 वर्ष
003साइंटिस्ट / इंजिनियर (मैथमेटिक्स)18 – 28 वर्ष
004साइंटिस्ट / इंजिनियर (फिजिक्स)18 – 28 वर्ष
005टेक्निशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / टेक्निशियन पावर / इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम / मैकेनिक कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस / मैकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स)18 – 35 वर्ष
006टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रीशियन)18 – 35 वर्ष
007टेक्निशियन (फोटोग्राफी / डिजिटल फोटोग्राफी)18 – 35 वर्ष
008टेक्निशियन (फिटर)18 – 35 वर्ष
009टेक्निशियन (प्लम्बर)18 – 35 वर्ष
010टेक्निशियन (आर & ए.सी.)18 – 35 वर्ष
011टेक्निशियन (टर्नर)18 – 35 वर्ष
012टेक्निशियन (कारपेंटर)18 – 35 वर्ष
013टेक्निशियन (मोटर व्हीकल मैकेनिक)18 – 35 वर्ष
014टेक्निशियन (मशीनिस्ट)18 – 35 वर्ष
015टेक्निशियन (वेल्डर)18 – 35 वर्ष
016ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)18 – 35 वर्ष
017ड्राफ्ट्समैन (सिविल)18 – 35 वर्ष
018टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)18 – 35 वर्ष
019टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर साइंस)18 – 35 वर्ष
020टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)18 – 35 वर्ष
021टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल)18 – 35 वर्ष
022टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल)18 – 35 वर्ष
023साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री)18 – 35 वर्ष
024साइंटिफिक असिस्टेंट (फिजिक्स)18 – 35 वर्ष
025साइंटिफिक असिस्टेंट (एनीमेशन & मल्टीमीडिया)18 – 35 वर्ष
026साइंटिफिक असिस्टेंट (मैथमेटिक्स)18 – 35 वर्ष
027लाइब्रेरी असिस्टेंट18 – 35 वर्ष
028कुक18 – 35 वर्ष
029फायरमैन18 – 25 वर्ष
030लाइट व्हीकल ड्राईवर 18 – 35 वर्ष
031हैवी व्हीकल ड्राईवर18 – 35 वर्ष

ISRO Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

चयन हेतु अभ्यर्थी को निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  1. परीक्षा
  2. स्किल टेस्ट / इंटरव्यू
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  4. मेडिकल

ISRO Recruitment 2024 एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों में कंडक्ट की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए सिलेबस डाउनलोड करें.

सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
सिलेबस डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें

सैलरी (ISRO Salary)

सभी पदों पर सैलरी की शुरुआत :-

  • साइंटिफिक इंजिनियर – ₹56,100 + भत्ते प्रतिमाह
  • टेक्निकल असिस्टेंट – ₹44,900 + भत्ते प्रतिमाह
  • साइंटिफिक असिस्टेंट – ₹44,900 + भत्ते प्रतिमाह
  • लाइब्रेरी असिस्टेंट – ₹44,900 + भत्ते प्रतिमाह
  • टेक्निशियन – ₹21,700 + भत्ते प्रतिमाह
  • ड्राफ्ट्समैन – ₹21,700 + भत्ते प्रतिमाह
  • फायरमैन – ₹19,900 + भत्ते प्रतिमाह
  • कुक – ₹19,900 + भत्ते प्रतिमाह
  • ड्राईवर – ₹19,900 + भत्ते प्रतिमाह

ISRO Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

पद का नामआवेदन शुल्क
साइंटिस्ट / इंजिनियर / टेक्निकल असिस्टेंट / साइंटिफिक असिस्टेंट₹750
(₹500 रिफंड होंगे अगर अभ्यर्थी परीक्षा देता है तो)
टेक्निशियन / ड्राफ्ट्समैन / कुक/ फायरमैन / ड्राईवर (लाइट & हेवी)₹500
(₹400 रिफंड होंगे अगर अभ्यर्थी परीक्षा देता है तो)

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

ISRO Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू होने के तिथि10 फरवरी 2024
आवेदन समाप्त होने की तिथि1 मार्च 2024
एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथिएडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Vacancy 2024 Online Form
GRSE Journeyman (ITI) Recruitment 2024 Online Form
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • साथ ही आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + DSSSB की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

ISRO Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे

Leave a Comment