Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

BSSC Inter Level Vacancy 2023: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 11,000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती

BSSC Inter Level Vacancy 2023: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Bihar Staff Selection Commission BSSC) ने हाल ही में विभिन्न विभागों के लिए लोअर डिवीजन क्लर्क, फाइलेरिया इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर टाइपिंग, रेवेन्यू स्टाफ, पंचायत सचिव और टाइपिस्ट क्लर्क के रिक्त 11,098 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आवेदन 27 सितंबर 2023 से प्रारंभ हो चुके है. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर 2023 से Bihar SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

आवेदन करने से पहले BSSC Bharti 2023 से संबंधित सभी जानकारी पर एक नज़र…

BSSC Inter level Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
लोअर डिवीज़न क्लर्क (एल.डी.सी)3927
फाइलेरिया इंस्पेक्टर69
असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर टाइपिंग7
रेवेन्यू स्टाफ (राजस्व कर्मचारी)3559
पंचायत सचिव3532
टाइपिस्ट क्लर्क4
ग्रैंड टोटल11098

योग्यता

  • 12वीं पास

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु37 वर्ष (जनरल केटेगरी के पुरुषो के लिए)
  • अधिकतम आयु40 वर्ष (जनरल केटेगरी की महिलाओ के लिए)
  • अधिकतम आयु40 वर्ष (पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिलाओ के लिए)
  • अधिकतम आयु42 वर्ष (एस.सी / एस.टी केटेगरी के पुरुष और महिलाओ के लिए)

BSSC Inter Level Vacancy 2023 Exam Pattern

चयन हेतु उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा से गुजरना होगा. प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मुख्य परीक्षा हेतु बाद में विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा.

प्रारंभिक परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसके निम्नलिखित विषय होंगे :-

  1. सामान्य अध्ययन
  2. सामान्य विज्ञान एवं गणित
  3. मानसिक क्षमता जांच (Comprehension / logic / Reasoning / mental Ability)

परेशान वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे. कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी.

BSSC Inter Level Vacancy 2023 Syllabus

खंड (क) सामान्य अध्ययन

(i) सम-सामयिक विषय :- वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएं, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएं आदि.

(ii) भारत और उसके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देश का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनो की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान आदि.

खंड (ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित

(i) सामान्य विज्ञान :- भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, भूगोल.

(ii) गणित :- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज एवं लाभ और हानि.

खंड (ग) मानसिक क्षमता जांच

इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं. जैसे सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, , विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंकगणित तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या.

क्वालीफाइंग मार्क्स

  • सामान्य वर्ग के लिए – 40%
  • पिछड़ा वर्ग के लिए – 36.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए – 34%
  • अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए – 32%
  • महिला (सभी वर्ग) के लिए – 32%
  • दिव्यांग (सभी वर्ग) के लिए – 32%

आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित / सामान्य (Gen.) / पिछड़ा वर्ग (BC) / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के पुरुष अभ्यर्थी के लिए₹540
अनुसूचित जाति (S.C) / अनुसूचित जनजाति (S.T) के लिए₹135
सभी केटेगरी की महिलाओं के लिए₹135
अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के अभ्यार्थियों (पुरुष/महिला) के लिए₹540

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

BSSC Inter Level Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू27.09.2023
ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा / आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि09.11.2023

ये भी पढ़े :- यूपी में जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड-III के पदों पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली बंपर भर्ती

BSSC Inter level Vacancy 2023 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे क्लिक करें

BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

bssc official website, www.bssc.bih.nic.in 2023, bssc upcoming vacancy 2023, bssc inter level vacancy 2023 in hindi, bssc इंटर लेवल वैकेंसी 2023, bssc inter level vacancy 2023 notification pdf, bssc inter level syllabus, bssc news, sarkari exam, bihar ssc syllabus, bihar ssc salary, online bssc, bihar ssc notification pdf, bihar ssc vacancy 2023 notification pdf, बीएसएससी हिंदी, बीएसएससी syllabus, बीएसएससी नोटिस बोर्ड, bssc.bihar.gov.in online apply 2023

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment