Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

DSSSB TGT Teacher Vacancy 2024 Online Form: योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) इस साल टी.जी.टी. टीचर (मैथ्स, इंग्लिश, सोशल साइंस, नेचुरल साइंस, उर्दू, पंजाबी, संस्कृत) और ड्राइंग टीचर के 5000 से अधिक पदों पर भर्ती करने जा रहा है. आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन 8 फरवरी 2024 से शुरू होंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 8 फरवरी 2024 से TGT Teacher & Drawing Teacher Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

DSSSB TGT Teacher Vacancy

आवेदन करने से पहले DSSSB TGT Teacher Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले. साथ ही आपको इस लेख के माध्यम से, दिल्ली में टीचर की नौकरी कैसे पाए? का जवाब भी मिल जायेगा.

DSSSB TGT Teacher & Drawing Teacher Vacancy 2024

(Advt. No. 02/2024)

वैकेंसी डिटेल

पोस्ट कोडपद का नामरिक्त पदों की संख्या
803/24टी.जी.टी. (मैथ्स)1119
804/24टी.जी.टी. (इंग्लिश)803
805/24टी.जी.टी. (सोशल साइंस)310
806/24टी.जी.टी. (नेचुरल साइंस / फिजिकल नेचुरल साइंस)354
807/24टी.जी.टी. (हिंदी)192
808/24टी.जी.टी. (संस्कृत)631
809/24टी.जी.टी. (उर्दू)626
810/24टी.जी.टी. (पंजाबी)556
811/24ड्राइंग टीचर527
ग्रैंड टोटल5118

योग्यता (DSSSB TGT Teacher & Drawing Teacher Eligibility)

पद का नामयोग्यता
टी.जी.टी.(i) 45% अंको के साथ सम्बंधित विषय में डिग्री (Degree)
(ii) बी.एड. (B.Ed.)
(iii) सीटेट (CTET)
ड्राइंग टीचरड्राइंग / पेंटिंग / स्कल्पचर / ग्राफ़िक आर्ट में 5 वर्ष का डिप्लोमा या ड्राइंग & पेंटिंग / फाइन आर्ट में मास्टर डिग्री या ड्राइंग / पेंटिंग / फाइन आर्ट में डिग्री + पेंटिंग / फाइन आर्ट में 2 वर्ष का डिप्लोमा

आयु सीमा (DSSSB TGT Teacher & Drawing Teacher Age Limit)

पद का नामपुरुषमहिला
टी.जी.टी.पुरुष उम्मीदवार की आयु 32 वर्ष से कम होनी चाहिएमहिला उम्मीदवार 40 वर्ष तक आवेदन कर सकती है
ड्राइंग टीचरपुरुष उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिएमहिला उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आयु की गणना 8 मार्च 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट – आरक्षित श्रेणी को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
    • एस.सी. / एस.टी. को अधिकतम आयु में 5 वर्ष, ओ.बी.सी. को 3 वर्ष, दिव्यांग जनरल / ई.डब्ल्यू.एस. को 10 वर्ष, दिव्यांग एस.सी. / एस.टी. को 15 वर्ष और दिव्यांग ओ.बी.सी. को 13 वर्ष की छूट दी जाएगी.

DSSSB TGT Teacher & Drawing Teacher Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

चयन हेतु अभ्यर्थी को निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  1. परीक्षा
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  3. मेडिकल

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (DSSSB TGT Teacher & Drawing Teacher Exam Pattern & Syllabus)

  • परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी.
  • परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और परीक्षा कुल 200 अंको की होगी.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिया जायेगा.
  • परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों में कंडक्ट की जाएगी. लैंग्वेज पेपर को छोड़कर.
  • परीक्षा में निम्न विषयों से सवाल पूछें जाएंगे:-
    • General Awareness – 20 Marks
    • General Intelligence & Reasoning Ability – 20 Marks
    • Arithmetic & Numerical Ability – 20 Marks
    • Hindi Language & Comprehension – 20 Marks
    • English Language & Comprehension – 20 Marks
    • Related subject questions on teaching methodology / B.Ed. – 100 Marks

सैलरी (DSSSB TGT Teacher & Drawing Teacher Salary)

7वें वेतन आयोग के अनुसार बेसिक-पे ₹44,900 – ₹1,42,400 और पे-लेवल-7 होगा. सैलरी की शुरुआत ₹44,900+भत्ते प्रतिमाह से होगी. भत्तो में महंगाई भत्ता, होम रेंट अलाउंस भत्ता, ट्रांसपोर्ट अलाउंस भत्ता आदि शामिल होंगे.

DSSSB TGT Teacher & Drawing Teacher Vacancy 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी.₹100
एस.सी. / एस.टी.0

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

DSSSB TGT Teacher & Drawing Teacher Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू होने के तिथि08-02-2024
आवेदन समाप्त होने की तिथि08-03-2024
एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथिएडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
DSSSB Assistant Teacher Vacancy 2024 Online Form
DSSSB SPA, PA & JJA Recruitment 2024 Online Form
DSSSB PGT Teacher Recruitment 2024 Online Form
NDA Pune Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • साथ ही आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + DSSSB की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

DSSSB TGT Teacher & Drawing Teacher Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
DSSSB से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिएक्लिक करें
Delhi से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिएक्लिक करें
Teacher की अन्य वैकेंसी देखने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment