Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form: योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने अभी हाल ही में ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती करने के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. इस बार करीब ग्रुप-सी के 500 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 8 फरवरी 2024 से MTS Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

dsssb mts vacancy

आवेदन करने से पहले DSSSB MTS Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले. साथ ही आपको इस लेख के माध्यम से, दिल्ली में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की नौकरी कैसे पाए? का जवाब भी मिल जायेगा.

DSSSB MTS Vacancy 2024

(Advt. No. 03/2024)

वैकेंसी डिटेल

पोस्ट कोडपद का नामरिक्त पदों की संख्या
812/24मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)
Multi Tasking Staff (MTS)
567

योग्यता (DSSSB MTS Eligibility)

  • आवेदन करने के लिए –
    • उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए.

आयु सीमा (DSSSB MTS Age Limit)

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • अधिकतम आयु विभाग-वाइज़ 25 वर्ष और 27 वर्ष निर्धारित की गई है (अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़े)
  • आयु की गणना 8 मार्च 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट – आरक्षित श्रेणी को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
    • एस.सी. / एस.टी. को अधिकतम आयु में 5 वर्ष, ओ.बी.सी. को 3 वर्ष, दिव्यांग जनरल / ई.डब्ल्यू.एस. को 10 वर्ष, दिव्यांग एस.सी. / एस.टी. को 15 वर्ष और दिव्यांग ओ.बी.सी. को 13 वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

चयन हेतु अभ्यर्थी को निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  1. परीक्षा
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  3. मेडिकल

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (DSSSB MTS Exam Pattern & Syllabus)

  • परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी.
  • परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और परीक्षा कुल 200 अंको की होगी.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिया जायेगा.
  • परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों में कंडक्ट की जाएगी. लैंग्वेज पेपर को छोड़कर.
  • परीक्षा में निम्न विषयों से सवाल पूछें जाएंगे:-
    • General Awareness – 40 प्रश्न
    • General Intelligence & Reasoning Ability – 40 प्रश्न
    • Arithmetic & Numerical Ability – 40 प्रश्न
    • Hindi Language & Comprehension – 40 प्रश्न
    • English Language & Comprehension – 40 प्रश्न

सैलरी (DSSSB MTS Salary)

चयनित कैंडिडेट का बेसिक-पे ₹18000 – ₹56900 और पे-लेवल-1 होगा. बेसिक-पे के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जैसे महंगाई भत्ता, होम रेंट अलाउंस भत्ता, ट्रांसपोर्ट अलाउंस भत्ता आदि. अगर हिसाब जोड़ा जाये तो, शुरूआती सैलरी 30 से 35 हज़ार के बीच होगी.

DSSSB MTS Vacancy 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी.₹100
एस.सी. / एस.टी.0

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

DSSSB MTS Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू होने के तिथि08-02-2024
आवेदन समाप्त होने की तिथि08-03-2024
एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथिएडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

DSSSB Various Post Recruitment 2024 Online Form
RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024 Online Form
DSSSB SPA, PA & JJA Recruitment 2024 Online Form
Uttarakhand Police Bharti 2024 Online Form
NDA Pune Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • साथ ही आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + DSSSB की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

DSSSB MTS Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
DSSSB से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment