Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

NTRO Recruitment 2024: Scientist B के पद पर निकली वैकेंसी, जानिए योग्यता समेत सम्पूर्ण डिटेल

नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) [National Technical Research Organisation (NTRO)] ने हाल ही में साइंटिस्ट-बी (Scientist-B) के 74 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर NTRO Recruitment 2024 के तहत साइंटिस्ट-बी (Scientist-B) के पद पर नौकरी करने के लिए 19-01-2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है.

ntro recruitment

आवेदन करने से पहले NTRO Scientist B Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि. पर एक नजर जरूर डालें…

NTRO Recruitment 2024 वैकेंसी डिटेल

टेक्निकल फिल्ड का नामरिक्त पदों की संख्या
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (Electronics & Communication)35
कंप्यूटर साइंस (Computer Science)33
जियो-इन्फार्मेटिक्स एंड रिमोट सेंसिंग (Geo-Informatics and Remote Sensing)6
ग्रैंड टोटल74

केटेगरी-वाइज़ वैकेंसी डिटेल

योग्यता

टेक्निकल फिल्ड का नामयोग्यता
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (Electronics & Communication)इनफॉरमेशन सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी / कम्युनिकेशन ऑप्टिक्स एंड ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन / इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन / टैली कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पावर / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स में 60% अंको के साथ डिग्री / बी.ई. / बी.टेक
या
मैथमेटिक्स / रेडियो फिजिक्स & इलेक्ट्रॉनिक्स / एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स & कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स में 60% अंको के साथ मास्टर की डीग्री
+
कंप्यूटर की नॉलेज
+
GATE Score 2021 / 2022 / 2023 (Paper Code – EC)
कंप्यूटर साइंस (Computer Science)कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 60% अंको के साथ डिग्री / बी.ई. / बी.टेक
या
मैथमेटिक्स में 60% अंको के साथ मास्टर की डीग्री
+
कंप्यूटर की नॉलेज
+
GATE Score 2021 / 2022 / 2023 (Paper Code – CS)
जियो-इन्फार्मेटिक्स एंड रिमोट सेंसिंग (Geo-Informatics and Remote Sensing)जियो-इन्फार्मेटिक्स एंड रिमोट सेंसिंग में 60% अंको के साथ डिग्री / बी.ई. / बी.टेक
या
मैथमेटिक्स / जियो-इन्फार्मेटिक्स एंड रिमोट सेंसिंग में 60% अंको के साथ मास्टर की डीग्री
+
कंप्यूटर की नॉलेज
+
GATE Score 2022 / 2023 (Paper Code – GE)

आयु सीमा

  • आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 19 जनवरी 2024 के आधार पर होगी.
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के आवेदक को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आवेदक को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

NTRO Scientist-B Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  1. लिखित परीक्षा
  2. इंटरव्यू
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  4. मेडिकल

लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

प्रश्नों की संख्यामैक्सिमम मार्क्सड्यूरेशन
100200 (प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा)120 मिनट

  • क्वेश्चन पेपर केवल इंग्लिश में सेट किया जायेगा.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काट लिया जायेगा.

Scientist-B का सम्पूर्ण एग्जाम सिलेबस डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

एग्जाम सेंटर

  • गुवाहाटी (असम)
  • नई दिल्ली
  • बैंगलोर (कर्नाटक)
  • मुंबई (महाराष्ट्र)
  • लखनऊ (यूपी)
  • कोलकाता (वेस्ट बंगाल)

सैलरी (NTRO Scientist-B Salary Per Month)

Scientist-B के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी की शुरुआत लगभग 1,00,000 रु0 (बेसिक पे + महंगाई भत्ता + एस.एस.ए + होम रेंट अलाउंस + ट्रांसपोर्ट अलाउंस + एनपीएस) प्रतिमाह से होगी. इसके बाद नियम अनुसार धीरे-धीरे सैलरी बढ़ते-बढ़ते 1,77,500 रु0 + प्रतिमाह हो जाएगी. सैलरी के अलावा चयनित उम्मीदवार को एनुअल इंक्रीमेंट, मेडिकल फैसेलिटीज, एलटीसी फैसेलिटीज, चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस, गवर्नमेंट अकोमोडेशन आदि की सुविधा भी दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित / सामान्य (Gen.)₹250
अन्य पिछड़ा वर्ग (O.B.C)₹250
ई.डब्ल्यू.एस (E.W.S)₹250
अनुसूचित जाति (S.C)0
अनुसूचित जनजाति (S.T)0
महिला उम्मीदवार0

सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन और किसी भी केटेगरी की महिला उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. अन्य केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹250 निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Cards (RuPay / Visa / Master Card / Maestro), Credit Card / Internet Banking / UPI / SBI Challan के माध्यम से कर सकते हैं.

NTRO Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू21 दिसम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा / आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि19 जनवरी 2024 (शाम 05:30 तक)
परीक्षा तिथिफ़रवरी 2024 (संभावना)

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / कोटर कार्ड)
  • GATE 2021 / 2022 / 2023 स्कोर कार्ड

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी..
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment