Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RCF Apprentice Online Form 2023: 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा और ग्रेजुएट पास युवाओ के लिए अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, काम सीखने के साथ-साथ हर माह मिलेगी सैलरी

rcf apprentice online form 2023, rcf apprentice salary, rcfltd apprentice login, rcfl recruitment 2023 apply online, www.rcfltd.com recruitment 2023, rcf recruitment 2023 notification, rcfl apprenticeship 2023, rcfl management trainee

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड Rashtriya Chemicals & Fertilizers Limited (RCF) ने हाल ही में ग्रैजुएट अप्रेंटिस (Graduate Apprentice), टेक्नीशियन अप्रेंटिस (Technician Apprentice) और ट्रेड अप्रेंटिस (Trade Apprentice) के करीब 408 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2023 से RCF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर RCF Apprentice 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

आवेदन करने से पहले RCF Apprentice Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी पर एक नज़र…

RCF Apprentice Online Form 2023 पदों का विवरण & योग्यता

GRADUATE APPRENTICE :-

ट्रेनिंग क्षेत्रपदों की संख्यायोग्यता
अकाउंट एग्जीक्यूटिव5150% अंको के साथ बी.कॉम / बी.बी.ए / इकोनॉमिक्स के साथ ग्रेजुएशन
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट7650% अंको के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट
रिक्वायरमेंट एग्जीक्यूटिव (एच.आर)3050% अंको के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट
ग्रैंड टोटल157

TECHNICIAN APPRENTICE :-

ट्रेनिंग क्षेत्रपदों की संख्यायोग्यता
डिप्लोमा केमिकल3050% अंको के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
डिप्लोमा सिविल1150% अंको के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
डिप्लोमा कंप्यूटर650% अंको के साथ कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल2050% अंको के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
डिप्लोमा इंस्ट्रूमेंटेशन2050% अंको के साथ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
डिप्लोमा मैकेनिकल2850% अंको के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
ग्रैंड टोटल115

TRADE APPRENTICE :-

ट्रेनिंग क्षेत्रपदों की संख्यायोग्यता
अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट)10450% अंको के साथ बी.एससी
बॉयलर अटेंडेंट3साइंस और मैथ विषय के साथ 10वीं पास (50% अंक)
इलेक्ट्रीशियन4साइंस और मैथ विषय के साथ 10वीं पास (50% अंक)
हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट610वीं पास (50% अंक)
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (केमिकल प्लांट)350% अंको के साथ बी.एससी (फिजिक्स & केमिस्ट्री)
लैबोरेट्री अस्सिटेंट (केमिकल प्लांट)1350% अंको के साथ बी.एससी
मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन (पैथोलॉजी)312वीं पास (50% अंक)
ग्रैंड टोटल136

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 के आधार पर की जाएगी.
  • आरक्षित श्रेणी को अधिकतम आयु में नियमानुसार छुट भी दी जाएगी.

ट्रेनिंग टाइम

ब्वॉयलर अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट और मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन (पैथोलॉजी) को छोड़कर बाकी सभी पदों की ट्रेनिंग 12 माह की होगी. ब्वॉयलर अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट की ट्रेनिंग 24 माह की होगी और मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन (पैथोलॉजी) की ट्रेनिंग 15 माह की होगी.

स्टाईपेंड

  • ग्रैजुएट अप्रेंटिस को ट्रेनिंग के दौरान ₹9000 प्रतिमाह दिया जाएगा.
  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस को ट्रेनिंग के दौरान ₹8000 प्रतिमाह दिया जाएगा.
  • ट्रेड अप्रेंटिस को ट्रेनिंग के दौरान 7000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

चयन मेरिट के आधार पर होगा.

आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित / ओ.बी.सी / कोई शुल्क नही
एस.सी. / एस.टीकोई शुल्क नही

RCF Apprentice Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

  • आवेदन शुरू – 24 अक्टूबर 2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 7 नवम्बर 2023

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे क्लिक करें

RCF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment