Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RPSC ASO Recruitment 2024 Online Form: योग्यता, आयु, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सैलरी व सिलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग के लिए असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती करने हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किये है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी (पुरुष और महिला) अंतिम तिथि तक Assistant Statistical Officer (ASO) Recruitment 2024 के लिए 25 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

rpsc aso recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

RPSC Assistant Statistical Officer (ASO) 2024

[Advt. No. 11 / 2023 – 24 for Asst. Statistical Officer Exam 2024]

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर
Assistant Statistical Officer
10

योग्यता (RPSC ASO Eligibility)

  • मैथमेटिक्स / स्टेटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट या एग्रीकल्चर स्टेटिस्टिक्स में एम.एस.सी.
  • अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़े.

आयु सीमा (RPSC ASO Age Limit)

  • आवेदन करने के लिए:-
    • न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
    • अधिकतम उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए.
    • आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
    • अधिकतम उम्र में छूट:-
      • राजस्थान राज्य के एस.सी. / एस.टी. / बी.सी. / एम.बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस. के पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
      • राजस्थान राज्य के एस.सी. / एस.टी. / बी.सी. / एम.बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस. की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
      • सामान्य (अनारक्षित) वर्ग की महिला को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
      • विधवा और तलाकशुदा महिला के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है.

RPSC ASO Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा:-
    • लिखित परीक्षा
    • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
    • मेडिकल टेस्ट

परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (RPSC ASO Exam Pattern & Syllabus)

SubjectQuestionMarks
General Knowledge of Rajasthan4040
Concerned Subject110110
Total150150
  • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार (Objective Type) की होगी.
  • निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे:-
    • General Knowledge of Rajasthan – 40 Ques.
    • Concerned Subject – 110 Ques.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • परीक्षा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी.
सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
सम्पूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें

सैलरी (RPSC ASO Salary)

  • पे मैट्रिक्स लेवल L-11 (Grade Pay-4200)
  • बेसिक-पे ₹37800 – ₹1,19,700

चयनित अभ्यर्थी का प्रारंभिक बेसिक-पे ₹37800 प्रतिमाह होगा. बेसिक-पे के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, मेडिकल सुविधा, अन्य भत्ते आदि.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / बी.सी. (क्रीमीलेयर) / ई.बी.सी. (क्रीमीलेयर)₹600
बी.सी. (नॉन क्रीमीलेयर) / ई.बी.सी. (नॉन क्रीमीलेयर) / एस.सी. / एस.टी. / ई.डब्ल्यू.एस. / सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थी₹400
दिव्यांग₹400
  • राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के ओ.बी.सी. / ई.बी.सी. / एस.सी. / एस.टी. / ई.डब्ल्यू.एस. केटेगरी के अभ्यर्थियों को जनरल केटेगरी का अभ्यर्थी माना जायेगा.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

RPSC ASO Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू25 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि24 फरवरी 2024
परीक्षा तिथिपरीक्षा स्थान व तिथि के बारे में बाद में सूचित किया जायेगा

ये भी पढ़े  👇

Chandigarh JBT Teacher Vacancy 2024 Online Form
RFCL ITI Vacancy 2024 Online Form
Indian Army SSC Recruitment 2024
Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Vacancy 2024 Online Form
RPSC Programmer Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले RPSC Rajasthan ASO Vacancy 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + आयोग की वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

RPSC ASO Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
RPSC से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिएक्लिक करें
Rajasthan से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment