Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UP NHM CHO Vacancy 2024: 5000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जाने सिलेबस, सैलरी, योग्यता, आयु व चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश सरकार नेशनल हेल्थ मिशन (UP NHM) के तहत विभिन्न जिलो में और कुल 5000 से अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की भर्ती करने जा रही है. उम्मीदवारों का चयन केवल शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा यानी इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. आवेदन शुरू हो चुके है. इस बार सभी केटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. आप 7 फरवरी 2024 तक या इससे पहले UP NHM CHO Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते है.

up nhm cho vacancy

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे डिस्ट्रिक्ट-वाइज़ वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

UP NHM CHO Vacancy 2024

(Advt. No. 652 / SPMU / NHM / Appt. / 2023-24 / 8290)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सी.एच.ओ.)
Community Health Officer (C.H.O.)
5582

योग्यता (UP NHM CHO Eligibility)

  • B.Sc. (Nursing) with integrated curriculum of Certificate in Community Health for Nurses (CCHN) OR Post Basic B.Sc. (Nursing) course with integrated curriculum of Certificate in Community Health for Nurses (CCHN)
  • Registered in State’s Nursing Council as Nurse and Midwife
  • ऐसे उम्मीदवार जो सी.एच.ओ. (C.H.O.) के पद पर कार्यरत है, आवेदन के पात्र नहीं होंगे.

आयु सीमा (UP NHM CHO Age Limit)

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आयु की गणना 7 फरवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट:-
    • ओ.बी.सी. (नॉन-क्रीमीलेयर) / एस.सी. / एस.टी. के लिए – 5 वर्ष
    • दिव्यांग कैंडिडेट के लिए – 15 वर्ष

UP NHM CHO Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और बी.एस.सी. (नर्सिंग) में मिले अंको के आधार पर होगा. अगर किसी उम्मीदवार को COVID का अनुभव होगा तो उसे बोनस अंक भी दिए जाएंगे.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस.0
एस.सी. / एस.टी. / दिव्यांग0

UP NHM CHO Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू29 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि7 फरवरी 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

NCL Assistant Foreman Recruitment 2024 Online Form
Chandigarh Police Constable Recruitment 2024 Online Form
NDA Pune Recruitment 2024 Online Form
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
UP HJS Online Form 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट (हाई स्कूल मार्कशीट, इंटरमीडिएट मार्कशीट, बी.एस.सी. मार्कशीट आदि)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • नर्स & मिडवाइफ काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • कोविड एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि मौजूद हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले UP NHM CHO Vacancy 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें और English में ही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail Id ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Id या Mobile Number पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

UP NHM CHO Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment