Assam Rifles Recruitment 2022 | Assam Rifles Bharti 2022 | असम राइफल्स भर्ती 2022
Assam Rifles ने हाल ही में Rifleman (GD) के 104 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह भर्ती स्पोर्ट्सपर्सन कोटा के तहत निकाली गई है. इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए, योग्यता क्या होनी चाहिए और आवेदन फ़ीस कितनी होगी आदि इन सबके बारे में जानकारी आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप मुहैया कराइ गई है इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े.
Assam Rifles Recruitment 2022 Post Name
- Rifleman (GD)
Sports-wise Vacancy Details
खेल का नाम | पदों की संख्या |
फुटबॉल | 20 |
बॉक्सिंग | 21 |
रोइंग | 18 |
तीरंदाजी | 15 |
क्रॉस कंट्री | 10 |
एथलेटिक्स | 10 |
पोलो | 10 |
कुल पद | 104 |
ये भी पढ़े –
HPPSC Recruitment 2022: असिस्टेंट इंजिनियर के पदों पर निकली भर्ती
RBI Grade B Notification 2022: ग्रेड बी के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती
Assam Rifles Recruitment 2022 Eligibility
- उम्मीदवार केवल 10वीं पास होना चाहिए.
- साथ ही किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता/राष्ट्रीय प्रतियोगिता/अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता/राष्ट्रीय खेल/स्कूलों के खेल में हिस्सा लिया हो.
Assam Rifles Recruitment 2022 Physical Criteria
- पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम हाइट 170 cm होनी चाहिए और महिला उम्मीदवार की न्यूनतम हाइट 157 cm होनी चाहिए.
- छाती नार्मल तौर पर 80 cm होनी चाहिए और फुलाव के वक़्त 85 cm तक होनी चाहिए (केवल पुरुषो के लिए).
Assam Rifles Recruitment 2022 Age Limit
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 के आधार पर की जाएगी. इसके अलावा GEN / OBC केटेगरी के उम्मीदवार को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी और SC / ST केटेगरी के उम्मीदवार को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
Assam Rifles Recruitment 2022 Selection Process
उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में होगा. पहले चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. दूसरे चरण में Physical Standard Test (PST) होगा. तीसरे चरण फील्ड ट्रायल होगा. चौथे चरण में मेडिकल एग्जाम होगा. पांचवे और अंतिम चरण में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
Assam Rifles Recruitment 2022 Application Fee
- GEN / OBC / EWS केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रूपये है और SC / ST / PwD केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस शून्य है.
- आवेदन फीस आपको ऑनलाइन इस खाते में जमा करानी होगी –
- SBI Current Account No. 37088046712 in favour of Recruitment Branch, HQ DGAR, Shillong – 793010 payable at SBI HQ DGAR Laitkor Branch IFSC Code – S81N0013883.
Assam Rifles Recruitment 2022 Important Dates
आवेदन शुरू | 26 मार्च 2022 |
आवेदन करने की अंतिम तिथी | 30 अप्रैल 2022 |
आवेदन फ़ीस जमा कराने की अंतिम तिथी | 30 अप्रैल 2022 |
महत्वपूर्ण निर्देश
- फॉर्म 26 मार्च 2022 से लेकर 30 अप्रैल 2022 तक भरे जाएगे.
- उम्मीदवार फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ सकते है.
- आवेदन करने से पहले उम्मीदवार के पास अपना पर्सनल मोबाइल नंबर होना चाहिए और पर्सनल ईमेल आई.डी होनी चाहिए, स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज़ का फोटो होना चाहिए (फोटो 3 महीने से ज्यादा पुराना ना हो), स्कैन किये हुए सिग्नेचर होने चाहिए, स्कैन किया हुआ अंगूठे का निशान होना चाहिए, आई.डी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड हो और फॉर्म भरने के लिए योग्य दस्तावेज़ आपके पास होने चाहिए.
- फॉर्म भरते समय हर एक कॉलम को ध्यानपूर्वक भरे. फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म को ध्यान से चेक करे अगर कोई गलती है तो उसे ठीक करे और फिर फॉर्म सबमिट कर उसका एक प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले भविष्य के लिए.
महत्वपूर्ण लिंक
अप्लाई के लिए क्लिक करे
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
