Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RSMSSB Recruitment 2024: Animal Attendant के पद पर निकली बंपर भर्ती, योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने हाल ही में पशु परिचर (Animal Attendant) के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. करीब 5931 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. अगर योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार केवल 10th पास होना चाहिए. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Animal Attendant Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक हमने इस आर्टिकल के अंत में भी दिया है.

RSMSSB Recruitment

आवेदन करने से पहले RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, उम्र सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले, साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, राजस्थान में एनिमल अटेंडेंट कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024

(Advt. No. Animal Attendant Recruitment 2023)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
पशु परिचर (Animal Attendant)गैर अनुसूचित क्षेत्र – 5281
अनुसूचित क्षेत्र – 653
ग्रैंड टोटल5934

योग्यता (RSMSSB Animal Attendant Eligibility)

  • अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा (RSMSSB Animal Attendant Age Limit)

  • न्यूनतम आयु – उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  • अधिकतम आयु – 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट- रिज़र्व केटेगरी को अधिकतम उम्र में नियमानुसार क छूट दी जाएगी.
    • सामान्य वर्ग की महिला को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • एस.सी, एस.टी, बी.सी, एम.बी.सी और ई.डब्ल्यू.एस केटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • एस.सी, एस.टी, बी.सी, एम.बी.सी और ई.डब्ल्यू.एस केटेगरी के महिला अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा.

एग्जाम पैटर्न (RSMSSB Animal Attendant Exam Pattern)

प्रश्न पत्र का भागप्रश्नों की संख्याकुल अंक
भाग – (अ)105105
भाग – (ब)4545
150150
  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की होगी और कुल 150 अंको की होगी.
  • परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे की होगी.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए अधिकतम 1 अंक दिया जायेगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जायेगा.
  • परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा.
  • परीक्षा का स्तर 10th लेवल का होगा.

सिलेबस (RSMSSB Animal Attendant Syllabus)

भाग – (अ) – राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि विषयों से प्रश्न पूछें जाएंगे.

भाग – (ब) – पशुपालन से सम्बंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देसी नस्ले, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन, दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टो का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसले, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओ की पहचान, पशुओं में अंत: एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओ में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कैलेंडर, ऊन, मांस, दूध व अन्डो का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अन्डो की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओ के चमड़े एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओ की उम्र ज्ञात करना, पोलीथिन से पशुओ / पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियां, पशु मेले, पशु गणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर-मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनाएं आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाएंगे.

सैलरी (RSMSSB Animal Attendant Salary)

विभिन्न न्यूज़ वेबसाइटो के मुताबिक चयनित उम्मीदवार की शुरूआती सैलरी ₹17,700 + भत्ते प्रतिमाह से होगी. समय के साथ-साथ सैलरी बढ़ते-बढ़ते ₹56,200 + भत्ते प्रतिमाह हो जाएगी. बेसिक सैलरी के अलावा चयनित अभ्यर्थी को विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सीय भत्ता आदि.

RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / बी.सी (क्रीमीलेयर) / एम.बी.सी (क्रीमीलेयर)₹600
बी.सी (नॉन क्रीमीलेयर) / एम.बी.सी (नॉन क्रीमीलेयर) / ई.डब्ल्यू.एस₹400
एस.सी / एस.टी₹400
दिव्यांग₹400

*Category – जनरल (GEN), बी.सी (BC), एम.बी.सी (MBC), ई.डब्ल्यू.एस (EWS), एस.सी (SC), एस.टी (ST), दिव्यांग (PwD)

  • आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.
  • राजस्थान राज्य को छोड़कर अन्य राज्यों के एस.सी / एस.टी / बी.सी / एम.बी.सी / ई.डब्ल्यू.एस के अभ्यर्थियों को जनरल केटेगरी का अभ्यर्थी माना जायेगा. अत: ऐसे आवेदक को सामान्य अभ्यर्थियों के बराबर आवेदन शुल्क देना होगा.

RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू19 जनवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि17 फरवरी 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

*आवेदन फॉर्म 22 जनवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे.

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी + हमारी वेबसाइट (VacancySarkari.com) पर भी अपलोड की जाएगी + हमारे Whatsapp Group और Telegram Group में भी अपलोड की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक (RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024 Apply Online)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन (RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024 Notification)

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए >> लिंक 1 | लिंक 2

ये भी पढ़े 👇

Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2024 Online Form
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
RSMSSB Clerk/Junior Assistant Recruitment 2024 Online Form
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment