Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

BPSSC Recruitment 2023: एस.आई के पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन

bpssc. bih. nic. in, bpssc si vacancy 2023, bihar si notification pdf, bpssc si syllabus 2023, bihar si syllabus, bihar.nic.in recruitment2023, bihar daroga vacancy 2023, bpssc vacancy 2023, bpssc syllabus, bihar daroga vacancy 2023, bpssc recruitment 2023

Bihar Police Sub-ordinate Services Commission (BPSSC) ने हाल ही में सब-इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन (Sub-Inspector Prohibition) और पुलिस सब-इंस्पेक्टर विजिलेंस (Police Sub-Inspector Vigilance) के 64 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार Bihar Police में नौकरी करने का इच्छुक है वो 4 नवम्बर 2023 से BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

आवेदन करने से पहले इस रिक्रूटमेंट से जुड़ी सभी जानकारियों पर एक नज़र…

BPSSC Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपद की संख्या
सब-इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन (Sub-Inspector Prohibition)63
पुलिस सब-इंस्पेक्टर विजिलेंस (Police Sub-Inspector Vigilance)1
ग्रैंड टोटल64

पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • पुरुष और महिला दोनों इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है.
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन – आवेदक किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.

आयु सीमा

  • आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी.
  • अनारक्षित (सामान्य) केटेगरी के पुरुषो के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • अनारक्षित (सामान्य) केटेगरी की महिलाओ के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • पिछड़ा वर्ग (BC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के पुरुषो एवं महिलाओ के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • एस.सी (SC) और एस.टी (ST) वर्ग के पुरुषो एवं महिलाओ के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया

चयन हेतु बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट से गुज़रना होगा.

सिलेबस

प्रथम चरण :- प्रारंभिक परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंको का प्रश्न पत्र होगा. जिसमे प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाएंगे. इस परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किया जायेगा.

द्वितीय चरण :- मुख्य परीक्षा मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे. प्रथम पत्र 200 अंको का सामान्य हिंदी का 2 घंटो का होगा. जिसमे 100 प्रश्न होंगे. प्रथम पत्र में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.

द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता से सम्बंधित होगा. द्वितीय पत्र 200 अंको का होगा. जिसमे प्रश्नों की संख्या 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.

नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान – दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा.

फिजिकल टेस्ट

ऊंचाई –

  • अनारक्षित (सामान्य) केटेगरी के पुरुषो के लिए न्यूनतम ऊंचाई – 165 cm
  • पिछड़ा वर्ग (BC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के पुरुषो के लिए न्यूनतम ऊंचाई – 160 cm
  • एस.सी (SC) और एस.टी (ST) वर्ग के पुरुषो के लिए न्यूनतम ऊंचाई – 160 cm
  • सभी केटेगरी की महिलाओ के लिए न्यूनतम ऊंचाई – 155 cm

सीना (केवल पुरुषो के लिए) –

  • अनारक्षित (सामान्य), पिछड़ा वर्ग (BC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के पुरुषो के लिए : 81 – 86 cm
  • एस.सी (SC) और एस.टी (ST) वर्ग के पुरुषो के लिए : 79 – 84 cm

वजन – सभी वर्गो की महिलाओ का न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक है.

दौड़ –

  • सभी वर्ग के पुरुषो के लिए : 6 मिनट 30 सेकंड में 1 मील (1.6 कि.मी.) की दौड़
  • सभी वर्ग की महिलाओ के लिए : 6 मिनट में 1 कि.मी. की दौड़

ऊँची कूद –

  • सभी वर्ग के पुरुषो के लिए : न्यूनतम 4 फीट
  • सभी वर्ग की महिलाओ के लिए : न्यूनतम 3 फीट

लंबी कूद –

  • सभी वर्ग के पुरुषो के लिए : न्यूनतम 12 फीट
  • सभी वर्ग की महिलाओ के लिए : न्यूनतम 9 फीट

गोला फेंक –

  • सभी वर्ग के पुरुषो के लिए : 16 पाउंड का गोला 16 फीट फेंकना होगा
  • सभी वर्ग की महिलाओ के लिए : 12 पाउंड का गोला 10 फीट फेंकना होगा

आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित / ओ.बी.सी / बी.सी / ई.बी. सी / ई.डब्ल्यू.एस700 रूपये
एस.सी. / एस.टी400 रूपये

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

BPSSC Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू4 नवम्बर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथी4 दिसम्बर 2023

ज़रूरी दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (2 माह से ज्यादा पुराना ना हो)
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • सिग्नेचर इमेज
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र आदि.

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए क्लिक करे

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment