Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UKMSSB Nursing Vacancy 2023: नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, लाखो में होगी सैलरी

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने हाल ही में उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेज और स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट, हल्द्वानी में समूह ‘ग’ के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी (महिला / पुरुष) के 1455 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है. इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से UKMSSB Nursing Vacancy 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि इस UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. जैसे वैकेंसी डिटेल, आवेदन तिथि, क्वालिफिकेशन, आयु , आवेदन शुल्क आदि.

UKMSSB Nursing Vacancy 2023 वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्तियां
नर्सिंग अधिकारी महिलाडिप्लोमा धारक – 797 {एससी – 162, ओबीसी – 119, एसटी – 34, ईडब्ल्यूएस – 79, जनरल – 403}

डिग्री धारक – 366 {एससी – 69, ओबीसी – 51, एसटी – 14, ईडब्ल्यूएस – 36, जनरल – 196}
नर्सिंग अधिकारी पुरुषडिप्लोमा धारक – 200 {एससी – 40, ओबीसी – 29, एसटी – 8, ईडब्ल्यूएस – 20, जनरल – 103}

डिग्री धारक – 92
{एससी – 17, ओबीसी – 12, एसटी – 3, ईडब्ल्यूएस – 9, जनरल – 51}
ग्रैंड टोटल1455

क्वालीफिकेशन (UKMSSB Nursing Eligibility)

नर्सिंग में बी.एस.सी (ऑनर्स) / बी.एस.सी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बी.एस.सी नर्सिंग / जी.एन.एम / मनोरोग विज्ञान का डिप्लोमा + उत्तराखंड / भारतीय नर्सिंग परिषद में पंजीकरण का प्रमाण पत्र

आयु सीमा

आयु के गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी. अभ्यर्थी की न्यूनतम 21 वर्ष हो तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक ना हो. उत्तराखंड अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

UKMSSB Nursing Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार का चयन का चयन डिग्री / डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

सैलरी (UKMSSB Nursing Officer Salary)

चयनित उम्मीदवार का प्रारंभिक मूल वेतन ₹44,.900 प्रति माह होगा. मूल वेतन बढ़ते-बढ़ते अंत में ₹1,42,400 प्रति माह हो जाएगा. मूल वेतन के अलावा उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार के भत्तो का भी लाभ दिया जाएगा. जैसे महंगाई भत्ता, मेडिकल फैसेलिटीज, ट्रैवल एलाउंस आदि.

आवेदन शुल्क

कैटिगरीशुल्क
अनारक्षित (GEN)₹300
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)₹150
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)₹300
अनुसूचित जाति (SC)₹150
अनुसूचित जनजाति (ST)₹150
दिव्यांगजन (PwD)₹150

परीक्षा शुल्क UPI / Net Banking / Master Card / Visa Card / Rupay Card द्वारा ही जमा करा सकते है.

UKMSSB Nursing Vacancy 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरूअग्रिम आदेश तक रोक
आवेदन करने की अंतिम तिथीबाद में अपडेट किया जायेगा

ज़रूरी दस्तावेज़

  • ई-मेल आई.डी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस
  • स्कैन फोटोग्राफ और सिग्नेचर (50 KB से अधिक न हो और JPG फॉर्मेट में हो)
  • एक संयुक्त पीडीएफ फाइल (A Combined Single PDF File), जिसका साइज 200 के0बी0 से 2 एम0बी0 तक होगा. संयुक्त पीडीएफ फाइल में निम्न महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल करने अनिवार्य है.
    • हाई स्कूल सर्टिफिकेट (High School Certificate)
    • इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट (Intermediate Certificate)
    • डिग्री / डिप्लोमा ऑल ईयर मार्कशीट (Degree/Diploma All year Mark sheet)
    • डिग्री / डिप्लोमा पासिंग सर्टिफिकेट (Degree/Diploma Passing Certificate)
    • उत्तराखंड / भारतीय नर्सिंग परिषद में पंजीकरण का प्रमाण पत्र

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि विज्ञापन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • ऑफलाइन / हार्ड कॉपी के माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • अधूरे / अपूर्ण ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ही भेजी जाएगी.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसकी एक फोटो कॉपी अपने पास सुरक्षित रख ले. ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.
आवेदन लिंक (UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2023 Apply Online)
  • आवेदन करने के लिए क्लिक करें (अग्रिम आदेश तक रोक)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment