Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Chandigarh Police Constable Syllabus 2024: चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

Chandigarh Police Constable Syllabus 2024: चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुज़रना होता है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है. इसके बाद लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होता है. फिजिकल टेस्ट में पास होने पर, लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. अंत में मेरिट लिस्ट में सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सफल होने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता है.

Chandigarh Police Constable Syllabus

हमने आपकी सुविधा के लिए लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस इस आर्टिकल में उपलब्ध करा दिया है. साथ ही आपको इस आर्टिकल में फिजिकल टेस्ट का पैटर्न भी मिल जायेगा. ताकि आप अभी से परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें.

लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (Chandigarh Police Constable Exam Pattern & Syllabus)

  • चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार (Objective Type) की होगी और OMR Sheet पर ली जाएगी.
  • लिखित परीक्षा दो भागो में होगी टियर-I और टियर-II
  • टियर -I और टियर-II दोनों परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी.
  • टियर-I परीक्षा 2 घंटे और टियर-II परीक्षा 1 घंटे की होगी.
  • टियर-I और टियर -II परीक्षा हिंदी, इंग्लिश और पंजाबी में कंडक्ट की जाएगी. लैंग्वेज पेपर को छोड़कर.

टियर-I परीक्षा कुल 100 अंको की होगी. इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी. टियर-I परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछें जाएंगे.

  • जनरल नॉलेज / करंट अफेयर्स (General Knowledge / Current Affairs)
  • रीजनिंग (Reasoning)
  • नुमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability)

टियर-I परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए जनरल कैंडिडेट को न्यूनतम 40%, एससी कैंडिडेट को न्यूनतम 35%, ओबीसी कैंडिडेट को न्यूनतम 35% उर एक्स-सर्विसमैन को न्यूनतम 30% अंक लेंगे होंगे.

टियर-II परीक्षा कुल 50 अंको की होगी. इस परीक्षा में 50 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जायेगा. इस परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी.

  • टियर-II परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिए >> क्लिक करें

फिजिकल टेस्ट (PST / PET) (Chandigarh Police Constable Physical Eligibility)

दौड़लॉन्ग जम्प (3 मौके)हाई जम्प (3 मौके)हाइटसीना
पुरुष1600 मीटर 61/4 मिनट (375 सेकंड) में 3.95 मीटर1.14 मीटर170 से.मी.84-88 से.मी.
महिला800 मीटर 41/4 मिनट (255 सेकंड) में 2.74 मीटर0.90 मीटर157.5 से.मी.
  • चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया इस प्रकार होगी :-
    • हाइट – पुरुष उम्मीदवार की हाइट 170 से.मी. और महिला उम्मीदवार की हाइट 157.5 से.मी. होनी चाहिए.
    • सीना – पुरुष उम्मीदवार का सीना 84 – 88 से.मी. होना चाहिए. महिला उम्मीदवारों के सीने की माप नहीं ली जाएगी.
    • दौड़ – पुरुष उम्मीदवार को 1600 मीटर की दौड़ 61/4 मिनट (375 सेकंड) में पूरी करनी होगी और महिला उम्मीदवार को 800 मीटर की दौड़ 41/4 मिनट (255 सेकंड) में पूरी करनी होगी.
    • लॉन्ग जंप (3 मौके) – पुरुष उम्मीदवार के लिए लॉन्ग जंप सीमा 3.95 मीटर और महिला उम्मीदवार के लिए लॉन्ग जंप सीमा 2.74 मीटर निर्धारित की गई है. पुरुष और महिला दोनों को लॉन्ग जंप का टेस्ट पास करने के लिए 3-3 मौके मिलेंगे.
    • हाइ जंप (3 मौके) – पुरुष उम्मीदवार के लिए हाइ जंप सीमा 1.14 मीटर और महिला उम्मीदवार के लिए हाइ जंप सीमा 0.90 मीटर निर्धारित की गई है. हाइ जंप का टेस्ट पास करने के लिए भी पुरुष और महिला दोनों को 3-3 मौके मिलेंगे.
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment