Delhi Home Guard Vacancy 2024 Online Form: योग्यता, आयु, सिलेबस व चयन प्रक्रिया

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने हाल ही में होम गार्ड (Home Guard) के 10,285 पदों पर भर्ती करने के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2024 है. हमने आपकी सुविधा के लिए इस आर्टिकल के अंत में आवेदन लिंक उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध कराये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके Home Guard Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते है.

Delhi Home Guard Vacancy

आवेदन करने से पहले दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, फिजिकल एलिजिबिलिटी, चयन प्रक्रिया, सैलरी, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क पर एक नज़र ज़रूर डाले. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, दिल्ली में होम गार्ड कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

Delhi Home Guard Vacancy 2024

(Advt. No. DIP / Shabdarth / Classified / 0308 / 23-24)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
दिल्ली होम गार्ड
Delhi Home Guard
10,285

योग्यता (Delhi Home Guard Eligibility)

  • आवेदन करने के लिए:-
    • उम्मीदवार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का निवासी होना चाहिए + 12वीं पास होना चाहिए. (एक्स-सर्विसमैन / एक्स-सीएपीएफ पर्सनल के लिए 10वीं पास)
    • पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम हाइट 165 से.मी. और महिला उम्मीदवार की न्यूनतम हाइट 152 से.मी. होनी चाहिए.

आयु सीमा (Delhi Home Guard Age Limit)

  • 20 – 45 वर्ष (उम्मीदवार की जन्म तिथि 2 जनवरी 1979 से पहले की ना हो और 1 जनवरी 2004 के बाद की ना हो)
  • अगर उम्मीदवार एक्स-सर्विसमैन / एक्स-सीएपीएफ पर्सनल है तो, 54 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते है.

Delhi Home Guard Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में पूरी की जाएगी.

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST / PET)
  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)

फिजिकल टेस्ट (PST / PET)

दौड़हाइट
पुरुष1600 मीटर 6 मिनट में 165 से.मी.
महिला1600 मीटर 8 मिनट में 152 से.मी.

लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (Delhi Home Guard Exam Pattern & Syllabus)

  • लिखित परीक्षा में 80 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • कुल मिलाकर परीक्षा 80 अंको की होगी.
  • परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी.
  • प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में होंगे
  • परीक्षा का स्तर मेट्रिक / 10वीं लेवल का होगा और निम्न विषयों से प्रश्न पूछें जाएंगे.
    1. अंकगणित (Mathematics)
    2. सामान्य ज्ञान (General Science)
    3. सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning)
    4. दिल्ली का इतिहास, संस्कृति और स्थलाकृति (History, Culture & Topography of Delhi)
    5. भारत का संविधान (Constitution of India)
    6. प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति (Ancient Indian History and Culture)
    7. भूगोल एवं सामान्य ज्ञान (Geography and General Knowledge)
    8. सामयिकी (Current Affairs)

आवेदन शुल्क

  • सभी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – ₹100 निर्धारित किया गया है.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Cards (RuPay / Visa / Master Card / Maestro), Credit Card / Net Banking / UPI / C.S.C Center के माध्यम से कर सकते हैं.

Delhi Home Guard Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू24 जनवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथी13 फरवरी 2024 (11:59 PM तक)
परीक्षा की तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 Online Form
Chandigarh Police Constable Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • सिग्नेचर
  • लेफ्ट थंब इम्प्रैशन
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ जैसे पासपोर्ट / पहचान पत्र / राशन कार्ड / वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस / बैंक पास बुक / राजस्व विभाग, जी.एन.सी.टी. दिल्ली द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • एनसीसी सर्टिफिकेट (यदि मौजूद हो)
  • होम गार्ड एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि मौजूद हो)
  • नागरिक सुरक्षा एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि मौजूद हो)

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले Delhi Home Guard Bharti 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • आवेदन करने से पहले अपने फोटो, हस्ताक्षर और लेफ्ट थंब इम्प्रैशन की स्कैन कॉपी भी अपने पास रखें.
  • सभी प्रमाण पत्र को ध्यानपूर्वक देख लें कि इन सभी में आपका का नाम, पिता का नाम और अन्य विवरण सही हो.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन फॉर्पूमर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर ही भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक (Delhi Home Guard Vacancy 2024 Apply Link)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Delhi Home Guard Vacancy 2024 Notification)

Leave a Comment