Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

CSIR Recruitment 2023: 400 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, 1.50 लाख होगी सैलरी

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद {Council of Scientific & Industrial Research (CSIR)} ने हाल ही में CSIR Recruitment 2023 के तहत Section Officer (General), Section Officer (Finance & Accounts), Section Officer (Store & Purchase), Assistant Section Officer (General), Assistant Section Officer (Finance & Accounts) और Section Officer (Store & Purchase) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भारत के उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार CSIR की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है.

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि इस CSIR Section Officer (SO) & Assistant Section Officer (ASO) Vacancy 2023 से संबंधित सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. जैसे वैकेंसी डिटेल, आवेदन तिथि, क्वालिफिकेशन, आयु , आवेदन शुल्क आदि. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से CSIR Recruitment Process के बारे में भी संपूर्ण जानकारी हासिल हो जाएगी.

CSIR Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्तियां
SO (Gen)28 {एससी – 4, एसटी – 2, ओबीसी – 7, ईडब्ल्यूएस – 2, जनरल – 13}
SO (F&A)26 {एससी – 3, एसटी – 1, ओबीसी – 7, ईडब्ल्यूएस – 2, जनरल – 13}
SO (S&P)26 {एससी – 3, एसटी – 1, ओबीसी – 5, ईडब्ल्यूएस – 2, जनरल – 11}
ASO (Gen)237 {एससी – 35, एसटी – 17, ओबीसी – 66, ईडब्ल्यूएस – 23, जनरल – 96}
ASO (F&A)83 {एससी – 12, एसटी – 6, ओबीसी – 22, ईडब्ल्यूएस – 8, जनरल – 35}
ASO (S&P)48 {एससी – 7, एसटी – 3, ओबीसी – 14, ईडब्ल्यूएस – 4, जनरल – 20}
ग्रैंड टोटल444

Section Officer (SO), Assistant Section Officer (ASO), Finance & Accounts (F&A), Stores & Purchase (S&P)

क्वालीफिकेशन (CSIR Recruitment 2023 Qualification)

  • डिग्री

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

अधिकतम आयु में छूट

केटेगरीअधिकतम आयु में छूट
एससी / एसटी5 वर्ष
ओबीसी3 वर्ष
दिव्यांग (जनरल)10 वर्ष
दिव्यांग (एससी / एसटी)15 वर्ष
दिव्यांग (ओबीसी)13 वर्ष

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • Stage 1 (Paper I & Paper II) & Stage 2 (Paper III) {Both For Section Officer & Assistant Section Officer}
  • Interview {Only for Section Officer}
  • Computer Proficiency Test {Only for Assistant Section Officer}
  • Document Verification {Both For Section Officer & Assistant Section Officer}

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Paper I, Paper II और Paper III सभी आवेदकों के लिए कंपलसरी होगा. इसके अलावा Interview केवल Section Officer के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का लिया जाएगा और Computer Proficiency Test (CPT) केवल Assistant Section Officer के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का लिया जाएगा.

सिलेबस (CSIR Recruitment Syllabus)

Paper I (Objective Type) में General Awareness and English Language and Comprehension से 100 सवाल पूछें जाएंगे + Paper II (Objective Type) में General Intelligence, Reasoning and Mental Ability से 200 सवाल पूछें जाएंगे + Paper III Descriptive टाइप का होगा. जिसमे आपको Essay, Precis and Letter/Application Writing आदि लिखने होंगे.

पेपर में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काट लिए जाएंगे. उम्मीदवार तीनों पेपर हिंदी या इंग्लिश में दे सकते हैं केवल इंग्लिश लैंग्वेज वाले पार्ट को छोड़कर.

सम्पूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

एग्जाम सिटी
  • अहमदाबाद
  • बेंगलुरु
  • भोपाल
  • भुवनेश्वर
  • चंडीगढ़
  • चेन्नई
  • धनबाद
  • देहरादून
  • दिल्ली एनसीआर
  • गुवाहाटी
  • हैदराबाद
  • जयपुर
  • जम्मू
  • जमशेदपुर
  • कोलकाता
  • लखनऊ
  • नागपुर
  • पुणे
  • तिरुवनंतपुरम
सैलरी (CSIR Recruitment Salary)

Section Officer:-

चयनित उम्मीदवार का प्रारंभिक मूल वेतन ₹47,600 प्रति माह होगा. मूल वेतन बढ़ते-बढ़ते अंत में ₹1,51,100 प्रति माह हो जाएगा. मूल वेतन के अलावा उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार भत्ते भी मिलेगे जैसे महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, मेडिकल सुविधा आदि.

Assistant Section Officer:-

चयनित उम्मीदवार का प्रारंभिक मूल वेतन ₹44,900 प्रति माह होगा. मूल वेतन बढ़ते-बढ़ते अंत में ₹1,42,400 प्रति माह हो जाएगा. मूल वेतन के अलावा उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार भत्ते भी मिलेगे जैसे महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, मेडिकल सुविधा आदि.

आवेदन शुल्क

कैटिगरीशुल्क
अनारक्षित (GEN) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)₹500
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / दिव्यांगजन (PwBD) / एक्स सर्विसमैन0

आवेदन शुल्क शुल्क UPI / Net Banking / Master Card / Visa Card / Rupay Card द्वारा ही जमा करा सकते है.

महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू8 दिसम्बर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथी13 जनवरी 2024 (शाम 5:00 बजे तक)
फीस जमा करने की अंतिम तिथि14 जनवरी 2024
एग्जाम डेटफरवरी 2024 (संभावित)

ज़रूरी दस्तावेज़

  • ई-मेल आई.डी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  • स्कैन फोटोग्राफ (Size: 50 KB से कम और JPG फॉर्मेट में हो)
  • स्कैन सिग्नेचर (वाइट पेपर पर ब्लैक पैन से होने चाहिए) (Size: 50 KB से कम और JPG फॉर्मेट में हो)

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि विज्ञापन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • ऑफलाइन / हार्ड कॉपी के माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • अधूरे / अपूर्ण ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ही भेजी जाएगी. जैसे एडमिट कार्ड आदि.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसकी एक फोटो कॉपी अपने पास सुरक्षित रख ले.
आवेदन लिंक (CSIR Recruitment 2023 Apply Online)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन (CSIR Recruitment 2023 Notification PDF)
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
हेल्पलाइन नंबर

आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 07969049955 (09:00 AM – 06:00 PM) पर संपर्क करें.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment