Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ISRO Technician B Recruitment 2023: इसरो में ITI पास के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका

ISRO Technician B Recruitment 2023: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, इसरो ने टेक्नीशियन बी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. इच्छुक उम्मीदवार इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने से पहले इस रिक्रूटमेंट से संबंधित सभी जानकारियों पर एक नजर ज़रूर डाले. जैसे वैकेंसी डिटेल, आवेदन तिथि, क्वालिफिकेशन, आयु , आवेदन शुल्क आदि.

ISRO Technician B Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्तियां
टेक्नीशियन-बी (इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक)
Technician-B (Electronic Mechanic)
33
टेक्नीशियन-बी (इलेक्ट्रिकल)
Technician-B (Electrical)
8
टेक्नीशियन-बी (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक)
Technician-B (Instrument Mechanic)
9
टेक्नीशियन-बी (फोटोग्राफी)
Technician-B (Photography)
2
टेक्नीशियन-बी (डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर)
Technician-B (Desktop Publishing Operator)
2
ग्रैंड टोटल54

क्वालीफिकेशन (ISRO Technician B Eligibility)

  • 10वीं पास + सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI)

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 के आधार पर की जाएगी.

नोट: अधिकतम आयु सीमा में एससी / एसटी अभ्यर्थियों को 5 वर्ष और ओबीसी अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

ISRO Technician B Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा {(Computer Based Test (CBT)} और कौशल परीक्षा (Skill Test) के माध्यम से होगा.

सिलेबस (ISRO Technician B Syllabus)

लिखित परीक्षा (Written Test)कौशल परीक्षा (Skill Test)
1.5 घंटे में 80 बहुविकल्पिक प्रश्नकौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी केवल क्वालीफाइंग नेचर की

उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 80 में से 32 अंक लाने होंगे और कौशल परीक्षा में 100 में से 50 अंक लाने होंगे. कौशल परीक्षा पूरी तरह गो-नो-गो (go-no-go) के आधार पर होगी और क्वालीफाइंग नेचर (Qualifying Nature) की होगी. .

ISRO Technician B के Previous Question Paper की PDF डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

पोस्टिंग स्थान

चयनित उम्मीदवार को एनआरएससी-भू-केंद्र, शादनगर परिसर, रंगारेड्डी जिला, तेलंगाना राज्य या एनआरएससी, बालानगर, हैदराबाद या क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (नागपुर), क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र उत्तर (नई दिल्ली), क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र उत्तर (कोलकाता), क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र उत्तर (जोधपुर), क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र उत्तर (बेंगलुरु) में तैनात किया जा सकता है. हालांकि, कर्मचारियों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के किसी भी केंद्र / इकाई में तैनात किया जा सकता है.

सैलरी (ISRO Technician B Salary)
  • प्रारंभिक वेतन: 31,682 रुपए प्रतिमाह (मूल वेतन + महंगाई भत्ता) + मकान किराया भत्ता + परिवहन भत्ता

आवेदन शुल्क

  • प्रत्येक आवेदन के लिए आवेदन शुल्क ₹100 होगा.
  • महिला, एससी / एसटी, दिव्यांगजन और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान UPI / Net Banking / Master Card / Visa Card / Rupay Card के माध्यम से कर सकते है.

महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू9 दिसम्बर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथी31 दिसम्बर 2023 (शाम 5:00 बजे तक)

ज़रूरी दस्तावेज़

  • ई-मेल आई.डी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस
  • 10वीं की मार्कशीट
  • आईटीआई सर्टिफिकेट
  • स्कैन फोटोग्राफ (Size: 50 kb – 100 kb, jpg format)
  • स्कैन सिग्नेचर (Size: 50 kb – 100 kb, jpg format)
  • जाति प्रमाण पत्र

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि विज्ञापन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • अपलोड किया गया फोटो पूरी तरह से स्पष्ट होना चाहिए ताकि अभ्यर्थी पहचान में आ सके साथ ही अपलोड किया गया हस्ताक्षर स्पष्ट और पढ़ने योग्य होना चाहिए.
  • आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड किए बिना प्रस्तुत किए गए आवेदन अमान्य होंगे.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ही भेजी जाएगी.
  • भविष्य के संदर्भ हेतु ऑनलाइन आवेदन के पश्चात अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
हेल्पलाइन

इस भर्ती से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment