Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

DSSSB Nursing Officer, Pharmacist & Other Vacancy 2024: योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

DSSSB Nursing Officer, Pharmacist & Other Vacancy 2024: डी.एस.एस.एस.बी. ने विभिन्न विभागों में रिक्त नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, कुक, आया, सेक्शन ऑफिसर और ट्रांसलेटर के 1800 से अधिक पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू होंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 13 फरवरी 2024 से 13 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

DSSSB Nursing Officer Pharmacist Vacancy

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले.

DSSSB Nursing Officer, Pharmacist & Other Vacancy 2024

(Advt. No. 04/2024)

वैकेंसी डिटेल

पोस्ट कोडपद का नामरिक्त पदों की संख्या
1/24फार्मासिस्ट318
2/24नर्सिंग ऑफिसर1507
3/24रिसोर्स सेण्टर कोऑर्डिनेटर12
4/24आया21
5/24कुक (पुरुष)18
6/24कुक (महिला)14
7/24ट्रांसलेटर (हिंदी)2
8/24सेक्शन ऑफिसर (एच.आर.)4
ग्रैंड टोटल1896

DSSSB Nursing Officer, Pharmacist & Other Vacancy 2024 योग्यता

पद का नामयोग्यता
फार्मासिस्टबी.फार्मा.
नर्सिंग ऑफिसर(i) बी.एस.सी. (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. (नर्सिंग)
(ii) नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड
या
(i) जी.एन.एम.
(ii) नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड
(iii) न्यूनतम 50 बेड वाले हॉस्पिटल में एक वर्ष का अनुभव
रिसोर्स सेण्टर कोऑर्डिनेटर(i) मास्टर डिग्री
(ii) बी.एड. (स्पेशल एजुकेशन)
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़े
आया(i) 10वीं पास
(ii) 6 महीने का अनुभव
कुक (पुरुष)(i) 10वीं पास
(ii) कैटरिंग में डिप्लोमा
कुक (महिला)(i) 10वीं पास
(ii) कैटरिंग में डिप्लोमा
ट्रांसलेटर (हिंदी)मास्टर डिग्री (इंग्लिश & हिंदी)
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़े
सेक्शन ऑफिसर (एच.आर.)(i) ग्रेजुएट
(ii) एच.आर.डी. / पर्सनल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल में स्पेशलाइजेशन के साथ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन बैचलर / पी.जी. (मास्टर) डिग्री

DSSSB Nursing Officer, Pharmacist & Other Vacancy 2024 आयु सीमा

पद का नामआयु सीमा
फार्मासिस्टआयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
नर्सिंग ऑफिसरआयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
रिसोर्स सेण्टर कोऑर्डिनेटरआयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
आया18 – 27 वर्ष
कुक (पुरुष)18 – 27 वर्ष
कुक (महिला)18 – 27 वर्ष
ट्रांसलेटर (हिंदी)आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
सेक्शन ऑफिसर (एच.आर.)आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आयु की गणना 13 मार्च 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट – आरक्षित श्रेणी को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
    • एस.सी. / एस.टी. को अधिकतम आयु में 5 वर्ष, ओ.बी.सी. को 3 वर्ष, दिव्यांग जनरल / ई.डब्ल्यू.एस. को 10 वर्ष, दिव्यांग एस.सी. / एस.टी. को 15 वर्ष और दिव्यांग ओ.बी.सी. को 13 वर्ष की छूट दी जाएगी.

DSSSB Nursing Officer, Pharmacist & Other Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

चयन हेतु अभ्यर्थी को निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  1. परीक्षा
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  3. मेडिकल

DSSSB Nursing Officer, Pharmacist & Other Vacancy 2024 एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

एग्जाम पैटर्न & सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें

DSSSB Nursing Officer, Pharmacist & Other Vacancy 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी.₹100
एस.सी. / एस.टी.0

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

DSSSB Nursing Officer, Pharmacist & Other Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू होने के तिथि13 फरवरी 2024
आवेदन समाप्त होने की तिथि13 मार्च 2024
एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथिएडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
DSSSB Assistant Teacher Vacancy 2024 Online Form
DSSSB SPA, PA & JJA Recruitment 2024 Online Form
DSSSB PGT Teacher Recruitment 2024 Online Form
NDA Pune Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • साथ ही आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + DSSSB की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

DSSSB Nursing Officer, Pharmacist & Other Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
DSSSB से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिएक्लिक करें
Delhi से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment