DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली सरकार के टेक्निकल विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल

dsssb recruitment 2023 syllabus, dsssb recruitment 2023 notification pdf, delhi.gov.in vacancy, delhi govt job portal, govt jobs in delhi, delhi govt jobs 2023, dsssb vacancy 2023, dsssb eligibility, dsssb salary

DSSSB Recruitment

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए दिल्ली सरकार सुनहरा अवसर लेकर आई है. जी हां, DSSSB ने हाल ही में टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, बोर्ड ने क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू हो चुकी है. इस भर्ती अभियान का मकसद ट्रेनिंग और टेक्निकल एजुकेशन (DTTE) विभाग, दिल्ली के एनसीटी में कुल 258 खाली पदों को भरना है. दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. उम्मीदवार आगे आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि की शर्तें पढ़ सकते हैं.

अगर आप DSSSB Recruitment 2023 से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस लेख में इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराई है.

DSSSB Recruitment 2023 पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
इंस्ट्रक्टर मिलराइट (Instructor Millwright) – मैकेनिकल7
टेक्निकल असिस्टेंट जूनियर – मैकेनिकल2
मेंटेनेंस मैकेनिक – मैकेनिकल1
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – बेसिक कॉस्मेटोलॉजी (आईटीआई)4
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – बेसिक कॉस्मेटोलॉजी (डिप्लोमा / डिग्री होल्डर)5
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – मैकेनिक मोटर व्हीकल11
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – ड्राफ्ट्समैन सिविल (आईटीआई)19
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – ड्राफ्ट्समैन सिविल (डिप्लोमा / डिग्री होल्डर)5
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – फिटर13
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – इलेक्ट्रीशियन (आईटीआई)11
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – इलेक्ट्रीशियन (डिप्लोमा / डिग्री होल्डर)7
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन (आईटीआई)9
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन (डिप्लोमा / डिग्री होल्डर)7
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – फैशन डिजाईन एंड टेक्नोलॉजी (आईटीआई)9
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – फैशन डिजाईन एंड टेक्नोलॉजी (डिप्लोमा / डिग्री होल्डर)5
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – टर्नर4
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (आईटीआई)8
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (डिग्री / डिप्लोमा)3
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – Sewing
Technology (आईटीआई)
1
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – Sewing
Technology (डिग्री / डिप्लोमा)
7
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – वेल्डर8
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – फ़ूड प्रोडक्शन जनरल (आईटीआई)3
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – फ़ूड प्रोडक्शन जनरल (डिप्लोमा / डिग्री)1
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (आईटीआई)6
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (डिप्लोमा / डिग्री)2
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – मशीनिस्ट5
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल (आईटीआई)5
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल (डिग्री / डिप्लोमा)1
एंप्लॉय-एबिलिटी स्किल्स इंस्ट्रक्टर (Employability Skills
Instructor)
18
वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस इंस्ट्रक्टर (मैकेनिकल)26
वर्कशॉप अटेंडेंट (किसी भी ट्रेड में आईटीआई)45
ग्रैंड टोटल258

DSSSB Recruitment 2023 केटेगरी-वाइज़ पदों का विवरण

योग्यता

  • आई.टी.आई वाले पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित फील्ड में आईटीआई + 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
  • डिप्लोमा / डिग्री वाले पदों के लिए संबंधित फील्ड में डिप्लोमा + 2 साल का अनुभव होना चाहिए या संबंधित फील्ड में डिग्री + 1 साल का अनुभव होना चाहिए.
  • इसके अलावा एंप्लॉय-एबिलिटी स्किल्स इंस्ट्रक्टर (Employability Skills Instructor) के पद हेतु बीबीए की डिग्री + 2 साल का अनुभव या सोशियोलॉजी / सोशल वेलफेयर / इकोनॉमिक्स में स्नातक + टीचिंग के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव.
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन केवल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

एग्जाम पैटर्न एंड सिलेबस

  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (0.25 मार्क्स प्रति गलत उत्तर) होगी.
  • जनरल / ई.डब्ल्यू.एस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 40% निर्धारित किए गए हैं.
  • इसके अलावा ओ.बी.सी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 35% निर्धारित किए गए हैं.
  • वही एस.सी / एस.टी / पी.डब्ल्यू.डी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 30% निर्धारित किए गए हैं.

पोस्टिंग

उम्मीदवार की पोस्टिंग केवल राजधानी क्षेत्र दिल्ली में की जाएगी.

सैलरी

चयनित उम्मीदवार के मूल वेतन की शुरुआत 35,400 रूपये प्रति माह से होगी.

मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.

DSSSB Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है लेकिन किसी भी कैटेगरी की महिला / एस.सी / एस.टी / पी.डब्ल्यू.डी / एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है. 

DSSB Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू9 मार्च 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि7 अप्रैल 2023

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
  • आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

DSSSB Recruitment 2023 आवेदन लिंक

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment