Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Gargi College Delhi Recruitment 2024: विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, योग्यता, आयु, सिलेबस, चयन प्रक्रिया व आवेदन लिंक

Gargi College Delhi Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त गार्गी कॉलेज ने हाल ही में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, लेबोरेटरी असिस्टेंट (बॉटनी), लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिस्ट्री), जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट और लेबोरेटरी अटेंडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. आवेदन ऑनलाइन होंगे और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसलिए इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है.

Gargi College Delhi Recruitment

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस रिक्रूटमेंट से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

Gargi College Delhi Recruitment 2024 वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट
Senior Personal Assistant
1
[सामान्य (UR) – 1]
लेबोरेटरी असिस्टेंट (बॉटनी)
Laboratory Assistant (Botany)
1
[सामान्य (UR) – 1]
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिस्ट्री)
Laboratory Assistant (Chemistry)
1
[एससी (SC) – 1]
जूनियर असिस्टेंट
Junior Assistant
2
[एसटी (ST) – 1, ईडब्ल्यूएस (EWS) – 1]
लाइब्रेरी अटेंडेंट
Library Attendant
3
[सामान्य (UR) – 2, दिव्यांग (PwBD) – 1]
लेबोरेटरी अटेंडेंट
Laboratory Attendant
15
[सामान्य (UR) – 10, ओबीसी (OBC) – 2, ईडब्ल्यूएस (EWS) – 2, दिव्यांग (PwBD) – 1]
ग्रैंड टोटल23

योग्यता

पद का नामयोग्यता
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट
Senior Personal Assistant
(i) किसी भी विषय में डिग्री
(ii) डिक्टेशन – 10 मिनट में 100 w.p.m की स्पीड
(iii) ट्रांसक्रिप्शन – 40 मिनट (इंग्लिश) & 55 मिनट (हिंदी)
(iv) प्राइवेट सेक्रेटरी / पर्सनल असिस्टेंट / स्टेनोग्राफर / एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी का 3 वर्ष का अनुभव
लेबोरेटरी असिस्टेंट (बॉटनी)
Laboratory Assistant (Botany)
साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिस्ट्री)
Laboratory Assistant (Chemistry)
साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं
जूनियर असिस्टेंट
Junior Assistant
(i) 12वीं
(ii) इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 w.p.m / हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 w.p.m
लाइब्रेरी अटेंडेंट
Library Attendant
(i) 10वीं
(ii) लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस में सर्टिफिकेट
लेबोरेटरी अटेंडेंट
Laboratory Attendant
10वीं

आयु सीमा

पद का नामअधिकतम आयु
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट
Senior Personal Assistant
35 वर्ष
लेबोरेटरी असिस्टेंट (बॉटनी)
Laboratory Assistant (Botany)
30 वर्ष
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिस्ट्री)
Laboratory Assistant (Chemistry)
30 वर्ष
जूनियर असिस्टेंट
Junior Assistant
27 वर्ष
लाइब्रेरी अटेंडेंट
Library Attendant
30 वर्ष
लेबोरेटरी अटेंडेंट
Laboratory Attendant
30 वर्ष

*रिज़र्व केटेगरी को अधिकतम आयु में नियम अनुसार छूट दी जाएगी.

Gargi College Delhi Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

  • लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिए >> क्लिक करें

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित (GEN) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) ₹1000
ई.डब्ल्यू.एस (EWS)₹500
अनुसूचित जाति (SC)₹500
अनुसूचित जनजाति (ST)₹500
किसी भी केटेगरी की महिला / दिव्यांग 0

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

Gargi College Delhi Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू5 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि26 जनवरी 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले Gargi College Delhi Recruitment 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + गार्गी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी..
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment