Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

India Post Office Driver Recruitment 2024: योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी, चयन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म

India Post Office Driver Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट ऑफिस (India Post Office) ने हाल ही में उत्तर प्रदेश सर्किल (UP Circle) के लिए ड्राईवर (Driver) के रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार ड्राईवर के 78 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है. साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मौजूद है.

india post office driver recruitment

आवेदन करने से पहले India Post Office Driver Vacancy 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि, एप्लीकेशन फॉर्म किस पते पर भेजना है आदि पर एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, इंडिया पोस्ट ऑफिस में ड्राईवर कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

India Post Office Driver Recruitment 2024 वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
ड्राईवर (Driver)78

योग्यता (India Post Office Driver Eligibility)

  • आवेदक 10वीं पास होना चाहिए.
  • आवेदक के पास लाइट & हैवी मोटर व्हीकल (Light & Heavy Motor Vehicles) का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
  • लाइट & हैवी व्हीकल ड्राइविंग का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
  • ज़रुरत पड़ने पर गाड़ी में आई छोटी-मोटी खराबी को ठीक कर सके.

आयु सीमा (India Post Office Driver Age Limit)

  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष है.
    • ओबीसी कैंडिडेट को अधिकतम आयु में 3 वर्ष और एससी / एसटी कैंडिडेट को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • आयु की गणना 16 फरवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.

India Post Office Driver Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी को चयन लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा.
    • लिखित परीक्षा 80 नंबर की होगी और ड्राइविंग टेस्ट 20 नंबर का होगा.
    • लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
    • ड्राइविंग टेस्ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (India Post Office Driver Exam Pattern & Syllabus)

लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय (Objective Type) प्रकार की होगी. परीक्षा 80 अंको की होगी और परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा. 80 प्रश्न होंगे और और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. क्वेश्चन पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों में सेट किये जाएंगे. परीक्षा में General Knowledge, Simple Arithmetic, General Intelligence & Reasoning, Motor Mechanism & Traffic Rules, Signals & Regulation से सम्बंधित सवाल पूछें जाएंगे.

परीक्षा में पास होने के लिए एससी (SC), एसटी (ST) कैंडिडेट को 33%, ओबीसी (OBC), ईडब्ल्यूएस (EWS) कैंडिडेट को 37% और अन्य केटेगरी (Other Category) के कैंडिडेट को 40% अंक लाने होंगे.

सैलरी (India Post Office Driver Salary)

बेसिक पे₹19900
महंगाई भत्ता (46%)₹9154
हाउस रेंट अलाउंस (City Z)₹1800
यात्रा भत्ता₹900
अन्य भत्ता₹414
ग्रॉस सैलरी₹32168

*ग्रेड पे – 1900, पे बैंड – 5200-20200, बेसिक पे – 19900-63200

चयनित उम्मीदवार की ग्रॉस सैलरी की शुरुआत लगभग ₹32168 से होगी. समय के साथ सैलरी बढ़ते-बढ़ते 63,200+ प्रतिमाह हो जाएगी.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
सामान्य (GEN) ₹100
ओबीसी (OBC)₹100
एससी (SC) / एसटी (ST)0
महिला0

नोट:- ₹100 के Postal Order ‘Manager Mail Motor Service, Kanpur Payable at Kanpur HO’ के नाम जमा करने होंगे.

India Post Office Driver Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू6 जनवरी 2024
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि16 फरवरी 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी Self Attested होने चाहिए.

  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • ड्राइविंग एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • कलर पासपोर्ट साइज़ फोटो

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑफलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस सही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी जैसे परीक्षा तिथि, स्किल टेस्ट की तिथि आदि आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी या एड्रेस पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.

आवेदन फॉर्म (India Post Office Driver Recruitment 2024 Application Form)

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आवेदन फॉर्म को प्रिंट करें.
  • अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें.
  • अब आवेदन फॉर्म को सम्बंधित डॉक्यूमेंट (Self Attested) के साथ अटैच करें और एक लिफाफे में डाल दें और लिफाफे के ऊपर APPLICATION FOR DIRECT RECRUITMENT TO THE POST OF DRIVER IN UP CIRCLE लिखकर ₹100 रूपये के Indian Postal Order (जो Manager Mail Motor Service, Kanpur Payable at Kanpur HO के फेवर मे जमा होंगे) के साथ नीचे दिए गए पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट के माध्यम से 16 फरवरी 2024 तक या इससे पहले भेज दें.

पता:- MANAGER (GR.A), Mail Motor Service Kanpur, GPO Compound, Kanpur – 208001, Uttar Pradesh

ऑफिशियल नोटिफिकेशन (India Post Office Driver Recruitment 2024 Notification)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment