Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Haryana Judicial Services Online Form 2024: सिविल जज के पद पर निकली भर्ती, योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस, चयन प्रक्रिया व आवेदन लिंक

Haryana Judicial Services Online Form 2024: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने हाल ही में हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) – जुडिशियल ब्रांच के अंतर्गत सिविल जज (Civil Judge) के 174 रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसलिए इच्छुक उम्मीदवार HPSC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है.

Haryana Judicial Services Recruitment

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस Haryana Judicial Services Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, हरियाणा में सिविल जज कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

Haryana Judicial Services Online Form 2024 वैकेंसी डिटेल

  • पद का नाम – सिविल जज (Civil Judge)
केटेगरीरिक्त पदों की संख्या
सामान्य (GEN)101
एससी (SC)39
बीसी-ए (BC-A)17
बीसी-बी (BC-B)3
ईडब्ल्यूएस (EWS)14
ग्रैंड टोटल174

योग्यता (Haryana Judicial Services Eligibility)

  • लॉ की डिग्री / एल.एल.बी

आयु सीमा (Haryana Judicial Services Age Limit)

  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • आयु की गणना 31 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • एससी (SC) / बीसी (BC) केटेगरी के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु में नियम अनुसार 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया (Haryana Judicial Services Selection Process)

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • प्रीलिम एग्जाम
  • मैन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (Haryana Judicial Services Exam Pattern & Syllabus)

कैंडिडेट को चयन के लिए तीन स्टेज से गुज़रना होगा. (i) प्रीलिम एग्जाम, (ii) मैन्स एग्जाम और (iii) इंटरव्यू.

(I) प्रीलिम एग्जाम का पैटर्न :-

प्रीलिम एग्जाम बहुविकल्पीय (Objective Type) होगा. कुल 125 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 4 नंबर का होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी यानी एक गलत उत्तर देने पर 0.8 अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा के लिए केवल 2 घंटे का समय दिया जायेगा.

प्रीलिम एग्जाम में प्रश्न मैन्स एग्जाम के सिलेबस से पूछें जाएंगे. जैसे National & International Current Event, Indian legal & Constitutional History, Governance, Analytical Skills, Reasoning & Aptitude, Law Graduate Level Question आदि.

मैन्स एग्जाम में बैठने के लिए अभ्यर्थी को प्रीलिम एग्जाम में न्यूनतम 150 अंक लाने होंगे (Reserved Category के लिए 100 अंक निर्धारित किये गए है). प्रीलिम एग्जाम में मिले नंबर फाइनल रिजल्ट में काउंट नहीं किये जाएंगे. फाइनल रिजल्ट मैन्स एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर तैयार किया जायेगा.

(II) मैन्स एग्जाम का पैटर्न :-

मैन्स एग्जाम सब्जेक्टिव टाइप का होगा. मैन्स एग्जाम में 5 लिखित पेपर होंगे. जिनका सिलेबस इस प्रकार है. पेपर-1, पेपर-2, पेपर -3 और पेपर-4 200-200 अंको के होंगे और पेपर-5 100 अंको का होगा. कुल मिलाकर मैन्स एग्जाम 900 अंको का होगा. प्रत्येक पेपर के लिए 3 का घंटे का समय दिया जायेगा. बता दें कि लैंग्वेज पेपर को छोड़कर सभी पेपर इंग्लिश में कंडक्ट किये जाएंगे.

(III) इंटरव्यू :-

मैन्स एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू 200 अंको का होगा. इंटरव्यू इंग्लिश में होगा. इंटरव्यू होने के बाद मैन्स एग्जाम और इंटरव्यू में मिले अंको के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार की जाएगी.

  • Haryana Judicial Services का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की PDF डाउनलोड करने के लिए >> क्लिक करें

प्रीवियस ईयर पेपर (Haryana Judicial Services Previous Year Papers)

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
सामान्य (GEN) केटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी के लिए1000 रूपये
सामान्य (GEN) केटेगरी की महिला अभ्यर्थी के लिए250 रूपये
एससी (SC) / बीसी (BC) / ईडब्ल्यूएस (EWS) केटेगरी के पुरुष और महिला अभ्यर्थी के लिए 250 रूपये
दिव्यांग0

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / VISA Card / Rupay Card / Master Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

Haryana Judicial Services Online Form 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू5 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख31 जनवरी 2024
प्रीलिम एग्जाम एडमिट जारी होने के तिथि16 फरवरी 2024
प्रीलिम एग्जाम डेट3 मार्च 2024
मैन्स एग्जाम डेटजून / जुलाई, 2024
इंटरव्यू डेटबाद में जारी की जाएगी

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ आदि.

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले Haryana Judicial Services Recruitment 2024 केऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

महत्वपूर्ण लिंक

एग्जाम डेट नोटिस डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
आवेदन करने के लिए 👉क्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए 👉क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिए 👉क्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment