Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ICSSR Recruitment 2024: विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व ऑनलाइन आवेदन

भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) ने लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk), रिसर्च असिस्टेंट (Research Assistant) और असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) Assistant Director (Research) के पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार ICSSR की वेबसाइट पर जाकर ICSSR Recruitment 2024 के अंतर्गत लोअर डिवीजन क्लर्क / रिसर्च असिस्टेंट / असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) के पद पर नौकरी हेतु आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी, 2024 से शुरू होगी. उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षणों और लिखित परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

icssr recruitment

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस रिक्रूटमेंट से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, आईसीएसएसआर में लोअर डिवीजन क्लर्क, रिसर्च असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

ICSSR Recruitment 2024 वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
लोअर डिवीजन क्लर्क
Lower Division Clerk
13
[सामान्य – 7, एससी – 2, एसटी – 1, ईडब्ल्यूएस – 1, ओबीसी – 2]
रिसर्च असिस्टेंट
Research Assistant
14
[सामान्य – 8, एससी – 1, एसटी – 1, ईडब्ल्यूएस – 1, ओबीसी – 3]
असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च)
Assistant Director (Research)
8
[सामान्य – 5, एससी – 1, एसटी – 0, ईडब्ल्यूएस – 0, ओबीसी – 2]
ग्रैंड टोटल55

*श्रेणी (Category) > सामान्य (GEN), एससी (SC), एसटी (ST), ईडब्ल्यूएस (EWS), ओबीसी (OBC)

योग्यता (ICSSR Various Post Recruitment Eligibility)

पद का नामयोग्यता
लोअर डिवीजन क्लर्क
Lower Division Clerk
(a) 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
(b) टाइपिंग स्पीड 30 w.p.m
रिसर्च असिस्टेंट
Research Assistant
50% अंको के साथ सोशल साइंस में एम.ए
असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च)
Assistant Director (Research)
(a) सेकंड डिवीज़न के साथ सोशल साइंस में मास्टर की डिग्री
(b) सोशल साइंस में टीचिंग, रिसर्च का 3 वर्ष का अनुभव
ग्रैंड टोटल55

आयु सीमा (ICSSR Various Post Recruitment Age Limit)

पद का नामन्यूनतम उम्रअधिकतम उम्र
लोअर डिवीजन क्लर्क / रिसर्च असिस्टेंट 18 वर्ष28 वर्ष
असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च)40 वर्ष
  • लोअर डिवीजन क्लर्क / रिसर्च असिस्टेंट की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • इसके अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • एससी / एसटी / ओबीसी केटेगरी के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु में नियम अनुसार छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया (ICSSR Recruitment Process)

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

* एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिए नीचे दिया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

सैलरी

  • लोअर डिवीज़न क्लर्क
बेसिक पे19900 रुo
महंगाई भत्ता (46%)9154 रुo
होम रेंट अलाउंस (City X 27%)5400 रुo
यात्रा भत्ता 1350 रुo
अन्य भत्ता (DA on TA)621 रुo
ग्रोस सैलरी36425 रुo

  • रिसर्च असिस्टेंट
बेसिक पे35400 रुo
महंगाई भत्ता (46%)16284 रुo
होम रेंट अलाउंस (City X 27%)9558 रुo
यात्रा भत्ता 3600 रुo
अन्य भत्ता (DA on TA)1626 रुo
ग्रोस सैलरी66498 रुo

  • असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च)
बेसिक पे56100 रुo
महंगाई भत्ता (46%)25806 रुo
होम रेंट अलाउंस (City X 27%)15147 रुo
यात्रा भत्ता 7200 रुo
अन्य भत्ता (DA on TA)3312 रुo
ग्रोस सैलरी107565 रुo

नोट > होम रेंट अलाउंस भी City X, Y, Z के अनुसार अलग-अलग यानी 27%, 18%, 9% होता है. यात्रा भत्ता भी City X, Y, Z के अनुसार अलग-अलग मिलता है. उपरोक्त प्रारंभिक सैलरी का स्ट्रक्चर केवल City X को ध्यान में रखकर और विभिन्न न्यूज़ वेबसाइट से जानकारी इकठ्ठा करके बनाया गया है.

इन हैण्ड सैलरी (In Hand Salary) > ग्रोस सैलरी में से पी.एफ और अन्य टैक्स कटने के बाद जो सैलरी बचती है है उसे इन हैण्ड सैलरी या नेट सैलरी कहते है.

आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित (GEN) / ई.डब्ल्यू.एस (EWS) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)लोअर डिवीजन क्लर्क – 500 रूपये
रिसर्च असिस्टेंट – 800 रूपये
असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) – 1000 रूपये
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / महिला0
दिव्यांग0

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

ICSSR Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू4 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि5 फरवरी 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक (ICSSR Recruitment Apply Online)

  • आवेदन करने के लिए >> क्लिक करे (लोअर डिवीज़न क्लर्क)
  • आवेदन करने के लिए >> क्लिक करे (रिसर्च असिस्टेंट)
  • आवेदन करने के लिए >> क्लिक करे (असिस्टेंट डायरेक्टर रिसर्च)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन (ICSSR Recruitment 2024 Notification)

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए >> क्लिक करें (लोअर डिवीज़न क्लर्क)
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए >> क्लिक करें (रिसर्च असिस्टेंट)
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए >> क्लिक करें (असिस्टेंट डायरेक्टर रिसर्च)
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment