Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Indian Navy Civilian Recruitment 2023 Apply Online: ट्रेडमैन समेत विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जाने योग्यता व अन्य डिटेल

इंडियन नेवी ने हाल ही में Chargeman (Ammunition Workshop), Chargeman (Factory), Senior Draughtsman (Electrical / Mechanical / Construction / Cartographic / Armament), (erstwhile Draughtsman Grade II) और Tradesman Mate के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी सिविलयन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Indian Navy Civilian Recruitment 2023 के अंतर्गत उक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है.

Indian Navy Civilian Recruitment

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें…

Indian Navy Civilian Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल

Indian Navy Chargeman & Senior Draughtsman Recruitment (Group – B):-

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
Chargeman (Ammunition Workshop)22 (UR – 12, SC – 3, ST – 2, OBC – 4, EWS – 1)
Chargeman (Factory)20 (UR – 9, SC – 3, ST – 1, OBC – 5, EWS – 2)
Senior Draughtsman (Electrical)142 (UR – 58, SC – 21, ST – 11, OBC – 38, EWS – 14)
Senior Draughtsman (Mechanical)26 (UR – 13, SC – 4, ST – 1, OBC – 6, EWS – 2)
Senior Draughtsman (Construction)29 (UR – 14, SC – 4, ST – 2, OBC – 7, EWS – 2)
Senior Draughtsman (Cartographic)11 (UR – 7, SC – 1, ST – 0, OBC – 2, EWS – 1)
Senior Draughtsman (Armament)50 (UR – 18, SC – 8, ST – 4, OBC – 13, EWS – 7)
टोटल300

Indian Navy Tradesman Recruitment (Group – C):-

कमांड का नामरिक्त पदों की संख्या
Eastern Naval Command9 (UR – 5, SC – 0, ST – 3, OBC – 0, EWS – 1)
Western Naval Command565 (UR – 235, SC – 96, ST – 60, OBC – 117, EWS – 57)
Southern Naval Command36 (UR – 14, SC – 5, ST – 3, OBC – 10, EWS – 4)
टोटल610

योग्यता

Chargeman (Ammunition Workshop) के पद पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार के पास फिजिक्स / केमिस्ट्री / मैथमेटिक्स में बीएससी (B.Sc) की डिग्री होनी चाहिए या केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

Chargeman (Factory) के पद पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार के पास फिजिक्स / केमिस्ट्री / मैथमेटिक्स में बीएससी (B.Sc) की डिग्री होनी चाहिए या इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल / कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

Senior Draughtsman (Electrical) के पद पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए + ड्राफ्ट्समैनशिप में 2 वर्ष का डिप्लोमा या आई.टी.आई + इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल की फील्ड में डिजाइन ऑफिस या ड्राइंग का 3 वर्ष का अनुभव

Senior Draughtsman (Mechanical) के पद पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए + ड्राफ्ट्समैनशिप में 2 वर्ष का डिप्लोमा या आई.टी.आई + मैकेनिकल इंजीनियरिंग की फील्ड में डिजाइन ऑफिस या ड्राइंग का 3 वर्ष का अनुभव

Senior Draughtsman (Construction) के पद पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए + ड्राफ्ट्समैनशिप में 2 वर्ष का डिप्लोमा या आई.टी.आई + मैकेनिकल / नवल आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग की फील्ड में डिजाइन ऑफिस या ड्राइंग का 3 वर्ष का अनुभव

Senior Draughtsman (Armament) के पद पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए + ड्राफ्ट्समैनशिप में 2 वर्ष का डिप्लोमा या आई.टी.आई + मैकेनिकल इंजीनियरिंग की फील्ड में डिजाइन ऑफिस या ड्राइंग का 3 वर्ष का अनुभव

Senior Draughtsman (Cartographic) के पद पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए + ड्राफ्ट्समैनशिप में 2 वर्ष का डिप्लोमा या आई.टी.आई + कार्टोग्राफी के फील्ड में डिजाइन ऑफिस या ड्राइंग का 3 वर्ष का अनुभव

Tradesman Mate के पद पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए + सम्बंधित ट्रेड में आई.टी.आई का सर्टिफिकेट

आयु सीमा

पद का नामन्यूनतम उम्रअधिकतम उम्र
Chargeman (Ammunition Workshop), Chargeman (Factory)18 वर्ष25 वर्ष
Senior Draughtsman (Electrical / Mechanical / Construction / Cartographic / Armament)18 वर्ष27 वर्ष
Tradesman Mate18 वर्ष25 वर्ष

Chargeman (Ammunition Workshop), Chargeman (Factory) और Tradesman Mate के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा Senior Draughtsman (Electrical / Mechanical / Construction / Cartographic / Armament) हेतु न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष तय की गई है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.

Indian Navy Civilian Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • ऑनलाइन टेस्ट (Computer Based Examination)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

सिलेबस (Indian Navy Civilian Exam Syllabus)

विषयप्रश्नों की संख्या / अधिकतम अंकड्यूरेशन
जनरल इंटेलिजेंस (General Intelligence)25
जनरल अवेयरनेस (General Awareness)25
क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (Quantitative Aptitude)2590 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज (English Language)25
टोटल100

परीक्षा में प्रत्येक विषय (जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज) से 25 – 25 सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक सवाल 1 नंबर का होगा. परीक्षा 100 अंकों की होगी और परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.

संपूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

सैलरी (Indian Navy Civilian Salary)

सातवें वेतन आयोग के अनुसार, ग्रुप-बी (Group-B) के पदों पर नियुक्त उम्मीदवार की शुरूआती सैलरी लगभग 58,000 रु0 प्रतिमाह होगी. इसके अलावा ग्रुप-सी (Group-C) के पदों पर नियुक्त उम्मदीवार की सैलरी की शुरुआत लगभग 30,000 रु0 प्रतिमाह से होगी.

आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित / सामान्य (Gen.)₹295
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)₹295
अनुसूचित जाति (SC)0
अनुसूचित जनजाति (ST)0
दिव्यांग (PwBDs) 0
महिला0
एक्स सर्विसमैन0

इंडियन नेवी ने सामान्य या ओबीसी जाति के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 295 रुपए निर्धारित किया है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है आवेदन शुल्क का भुगतान Internet Banking / UPI / Visa / Master / RuPay Credit Card / Debit Card के माध्यम से कर सकते हैं.

Indian Navy Civilian Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू18 दिसम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा / आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि31 दिसम्बर 2023
परीक्षा तिथिपरीक्षा की तिथि कैंडिडेट द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दर्ज किए गए मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी और इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर टाइम तो टाइम जारी की जाएगी.

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड / बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो
  • सिग्नेचर
  • अन्य डॉक्यूमेंट (अगर लागू हो)

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + आयोग की वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी..
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट (Indian Navy Civilian Website)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment