Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Uttarakhand Constable Bharti 2023: 12वीं पास के लिए मौका, कांस्टेबल समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

UKSSSC News 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने हाल ही में परिवहन आरक्षी (Transport Constable), आबकारी सिपाही (Excise Constable), उप आबकारी निरीक्षक (Deputy Excise Inspector), हॉस्टल मैनेजर (Hostel Manager) और हाउस कीपर (House Keeper) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि तक या उससे पहले Uttarakhand Constable Bharti 2023 के तहत विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

आवेदन करने से पहले इस रिक्रूटमेंट (UKSSSC Recruitment 2023) से जुड़ी सभी जानकारियों पर एक नज़र…

Uttarakhand Constable Bharti 2023 वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्तियां
परिवहन आरक्षी (Transport Constable)118
आबकारी सिपाही (Excise Constable)100
उप आबकारी निरीक्षक (Deputy Excise Inspector)14
हॉस्टल मैनेजर (Hostel Manager)2
हाउस कीपर (House Keeper)2
ग्रैंड टोटल236

क्वालिफिकेशन (Qualification)

परिवहन आरक्षी (Transport Constable), आबकारी सिपाही (Excise Constable), उप आबकारी निरीक्षक (Deputy Excise Inspector) के पद हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार केवल 12 पास होना चाहिए.

हॉस्टल मैनेजर (Hostel Manager) के पद हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए + 1 वर्ष का छात्रावास रख रखा हुआ कार्य अनुभव या मैस के लेखा के रखरखाव का अनुभव हो + कैटरिंग का डिप्लोमा या प्रमाण पत्र.

हाउस कीपर (House Keeper) के पद हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए + नर्सिंग होम में हाउस कीपर के रूप में 2 वर्ष का कार्य अनुभव हो.

आयु सीमा (Uttarakhand Constable Age Limit)

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
परिवहन आरक्षी (Transport Constable)18 वर्ष30 वर्ष
आबकारी सिपाही (Excise Constable)18 वर्ष35 वर्ष
उप आबकारी निरीक्षक (Deputy Excise Inspector)21 वर्ष42 वर्ष
हॉस्टल मैनेजर (Hostel Manager) 18 वर्ष42 वर्ष
हाउस कीपर (House Keeper)21 वर्ष42 वर्ष

आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी. परिवहन आरक्षी के पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष, आबकारी सिपाही के पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष, हॉस्टल मैनेजर के पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तथा उप आबकारी निरीक्षक और हाउस कीपर के पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी. इसके अलावा उत्तराखंड के दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.

Uttarakhand Constable Bharti 2023 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.

  • वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सिलेबस (Uttarakhand Constable Syllabus in Hindi)

वस्तुनिष्ठ परीक्षा 100 अंको की होगी और ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Type) की होगी. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. इस परीक्षा में पद की शैक्षणिक अर्हता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य (Gen.) व ओबीसी (OBC) केटेगरी के अभ्यर्थियों को 45% तथा अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) केटेगरी के अभ्यर्थियों को 35% न्यूनतम अंक लाने होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का पेपर प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिया जाएगा.

परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

फिजिकल टेस्ट (Uttarakhand Constable Physical Test)

परिवहन आरक्षी (Transport Constable) :-

(a) हाइट

  • सामान्य / अनुसूचित जाति / पिछड़ी जाति के अभ्यार्थियों के लिए – 165 cm
  • अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए – 160 cm
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए – 155 cm

(b) पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सिने की माप: 78 – 83 cm

(c) दौड़

  • पुरुष को 1500 मीटर दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी.
  • महिलाओं को 400 मीटर दौड़ 1 मिनट 35 सेकंड में पूरी करनी होगी.

(d) चिनअप (केवल पुरुषों के लिए) और रस्सी कूद (महिलाओं के लिए)

  • पुरुषों के लिए 6 बार चिनअप
  • महिला के लिए 1 मिनट में 55 बार रस्सी कूद

आबकारी सिपाही (Excise Constable):-

(a) हाइट

  • सामान्य / अनुसूचित जाति / पिछड़ी जाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – 167.6 cm
  • अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – 160 cm
  • पर्वतीय क्षेत्र के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – 162.6 cm
  • सामान्य / अनुसूचित जाति / पिछड़ी जाति की महिला अभ्यर्थियों के लिए – 152 cm
  • अनुसूचित जनजाति की महिला अभ्यर्थियों के लिए – 147 cm
  • पर्वतीय क्षेत्र की महिला अभ्यर्थियों के लिए – 147 cm

(b) सीने की माप (पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)

  • सामान्य / अनुसूचित जाति / पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए – 78.8 – 83.8 cm
  • पर्वतीय क्षेत्र / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए – 76.3 – 81.3 cm

वजन – महिला अभ्यर्थी का वजन न्यूनतम 45 किलोग्राम होना चाहिए.

(c) दौड़

  • पुरुष को 4.8 कि0मी0 दौड़ 21 मिनट या 24 मिनट या 27 मिनट या 30 मिनट में पूरी करनी होगी.
  • महिलाओं को 200 मीटर दौड़ 40 सेकंड या 48 सेकंड या 50 सेकंड या 52 सेकंड में पूरी करनी होगी.

(d) लंबी कूद

  • पुरुषों के लिए – 18 फीट या 17 फीट या 15 फीट
  • महिला के लिए – 10 फीट या 9.5 फीट या 8 फीट

(e) क्रिकेट बॉल थ्रो

  • पुरुषों के लिए – 65 मीटर या 63 मीटर या 61 मीटर
  • महिला के लिए – 14 मीटर या 13 मीटर या 12 मीटर

उप आबकारी निरीक्षक (Deputy Excise Inspector):-

(a) हाइट

  • सामान्य / अनुसूचित जाति / पिछड़ी जाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – 167.6 cm
  • अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – 160 cm
  • पर्वतीय क्षेत्र के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – 162.6 cm
  • सामान्य / अनुसूचित जाति / पिछड़ी जाति की महिला अभ्यर्थियों के लिए – 152 cm
  • अनुसूचित जनजाति की महिला अभ्यर्थियों के लिए – 147 cm
  • पर्वतीय क्षेत्र की महिला अभ्यर्थियों के लिए – 147 cm

(b) सीने की माप (पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)

  • सामान्य / अनुसूचित जाति / पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए – 78.8 – 83.8 cm
  • पर्वतीय क्षेत्र / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए – 76.3 – 81.3 cm

वजन – महिला अभ्यर्थी का वजन न्यूनतम 45 किलोग्राम होना चाहिए.

सैलरी (Uttarakhand Constable Salary)

पद का नामप्रारंभिक मूल वेतन (लेवल – 3)अधिकतम मूल वेतन (लेवल – 3)
परिवहन आरक्षी (Transport Constable)₹21,700 प्रतिमाह₹69,100 प्रतिमाह
आबकारी सिपाही (Excise Constable)₹21,700 प्रतिमाह₹69,100 प्रतिमाह
उप आबकारी निरीक्षक (Deputy Excise Inspector)₹29,200 प्रतिमाह₹92,300 प्रतिमाह
हॉस्टल मैनेजर (Hostel Manager) ₹21,700 प्रतिमाह₹69,100 प्रतिमाह
हाउस कीपर (House Keeper)₹21,700 प्रतिमाह₹69,100 प्रतिमाह

नोट – चयनित उम्मीदवार को मूल वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे. जैसे महंगाई भत्ता, मेडिकल अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि.

Uttarakhand Constable Bharti 2023 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित / ओ.बी.सी300 रूपये
एस.सी. / एस.टी / ई.डब्ल्यू.एस / दिव्यांग150 रूपये

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

Uttarakhand Constable Bharti 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू11 दिसंबर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथी31 दिसम्बर 2023
आवेदन में संशोधन किरने की तिथि / अवधि4 जनवरी से 8 जनवरी, 2024
परीक्षा की तिथि31 जनवरी 2024 (संभावित)

Uttarakhand Constable Exam Date 2023

आयोग द्वारा परीक्षा ऑफलाइन है या ऑनलाइन मोड मे कंडक्ट की जा सकती है. परीक्षा 31 जनवरी 2024 को होने की संभावना है. परीक्षा की तिथि की सूचना और समय अलग से UKSSSC की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज किए गए मोबाइल फोन नंबर (Mobile No.) पर एसएमएस (SMS) तथा ईमेल (E-Mail) द्वारा भी उपलब्ध कराई जाएगी. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड UKSSSC की वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं. UKSSSC द्वारा डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे.

अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण सूचनाओं भी UKSSSC की वेबसाइट, SMS या E-Mail से ही मिलेगी. इसलिए अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म में स्वयं का Mobile No. व E-Mail आईडी ही भरे. UKSSSC द्वारा सभी सूचनाओं आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. इसलिए अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी, परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र जारी करना आदि के लिए UKSSSC की वेबसाइट को समय-समय पर देखते रहे. UKSSSC की वेबसाइट का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है.

ज़रूरी दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (2 माह से ज्यादा पुराना ना हो)
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • सिग्नेचर इमेज
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र आदि.

महत्वपूर्ण लिंक

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment