Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

JPSC CDPO Vacancy 2024: वैकेंसी डिटेल, सिलेबस, सैलरी, योग्यता, आयु व चयन प्रक्रिया

झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2023 में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन फॉर्म जारी किये थे लेकिन किसी कारणवश आवेदन फॉर्म भरने के प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. इस भर्ती को दोबारा से शुरू करते हुए JPSC ने आवेदन फॉर्म जारी कर दिए है. आवेदन 27 जनवरी 2024 से शुरू होकर 27 फरवरी 2024 को समाप्त हो जाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि तक या पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. JPSC CDPO Vacancy 2024 के अंतर्गत आधे पद महिलाओ के लिए रिज़र्व किये गए है.

JPSC CDPO Vacancy

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

JPSC CDPO Vacancy 2024

(Advt. No. 21/2023)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सी.डी.पी.ओ.)
Child Development Project Officer (CDPO)
64

योग्यता (JPSC CDPO Eligibility)

  • किसी भी विषय / संकाय में डिग्री

आयु सीमा (JPSC CDPO Age Limit)

  • न्यूनतम उम्र – 22 वर्ष
  • अधिकतम उम्र इस प्रकार है:-
    • जनरल – 35 वर्ष
    • ई.बी.सी. / बी.सी. – 37 वर्ष
    • महिला (जनरल / ई.बी.सी. / बी.सी.) – 38 वर्ष
    • एस.सी. / एस.टी. (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष
    • ई.डब्ल्यू.एस. – 35 वर्ष

JPSC CDPO Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस (JPSC CDPO Syllabus)

प्रारंभिक परीक्षा:-

  • प्रारंभिक परीक्षा में के दो पेपर होंगे जो वस्तुनिष्ठ होंगे एवं प्रत्येक पेपर 100-100 अंक के होंगे.
  • प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी.
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में कंडक्ट की जाएगी.
  • सिलेबस-पेपर-1. सामान्य अध्ययन – 100 अंक – 2 घंटे
    • भारतीय इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
    • भारत एवं विश्व का भूगोल
    • भारतीय राजव्यवस्था एवं अर्थ व्यवस्था
    • झारखण्ड का इतिहास, भूगोल, अर्थ व्यवस्था एवं संस्कृति
  • सिलेबस-पेपर-2. सामान्य अध्ययन – 100 अंक – 2 घंटे
    • राज्य, देश एवं विश्व की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ
    • सामान्य विज्ञान
    • सामान्य मानसिक क्षमता-तर्क एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

लिखित मुख्य परीक्षा:-

  • लिखित मुख्य परीक्षा में निम्न विषय होंगे.
    • हिंदी – 100 अंक. हिंदी के अंक क्वालीफाइंग होंगे. क्वालीफाइंग अंक 30 होगा.
    • सामान्य अध्ययन – दो पेपर (प्रत्येक 100 अंक) के होंगे.
    • वैकल्पिक विषय – (i) गृह विज्ञान (ii) मनोविज्ञान (iii) समाजशास्त्र (iv) श्रम एवं समाज कल्याण. इनमे से किसी एक विषय का चयन अभ्यर्थी अपनी इच्छा से कर कर सकेंगे. वैकल्पिक विषय के 2 पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर 200 अंक का होगा.
मुख्य परीक्षा सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
मुख्य परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें

इंटरव्यू:- मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू 50 अंको का होगा. इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

वेतन

  • PB-II, 9300-34800 ग्रेड वेतन रूपये – 5400

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ई.बी.सी. / बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस.₹600
एस.सी. / एस.टी. ₹150

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

JPSC CDPO Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू27 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि27 फरवरी 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

DSSSB Various Post Vacancy 2024 Online Form
Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 Online Form
RFCL ITI Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail Id ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Id या Mobile Number पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

JPSC CDPO Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
Jharkhand से जुड़ी अन्य वैकेंसी देखने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment