Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RFCL ITI Vacancy 2024: वैकेंसी डिटेल, सिलेबस, सैलरी, योग्यता, आयु व चयन प्रक्रिया

आर.एफ.सी.एल. (RFCL) ने हाल ही में आईटीआई पास युवाओ के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर पद की बात करें तो अटेंडेंट मैकेनिकल, अटेंडेंट इलेक्ट्रिकल और अटेंडेंट इंस्ट्रूमेंटेशन के पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और आवेदन शुरू हो चुके है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. भारत का कोई भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITI Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

RFCL ITI Vacancy

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

RFCL ITI Vacancy 2024

Recruitment Of Non-Executives (ITI Holders) In RFCL

(Advt. No. Rectt / 01 / 2024 Date: 24 / 01 / 2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
अटेंडेंट ग्रेड-I (मैकेनिकल)
Attendant Gr. I (Mechanical)
15
अटेंडेंट ग्रेड-I (इलेक्ट्रिकल)
Attendant Gr. I (Electrical)
15
अटेंडेंट ग्रेड-I (इंस्ट्रूमेंटेशन)
Attendant Gr. I (Instrumentation)
9
ग्रैंड टोटल39

RFCL ITI Vacancy 2024 योग्यता

पद का नामयोग्यता
अटेंडेंट ग्रेड-I (मैकेनिकल)
Attendant Gr. I (Mechanical)
(i) 10वीं पास
(ii) फिटर / डीजल मैकेनिक / मैकेनिक रिपेयर & मेंटेनेंस हैवी व्हीकल में आई.टी.आई. 60% अंको के साथ (55% एस.सी. / एस.टी. के लिए)
अटेंडेंट ग्रेड-I (इलेक्ट्रिकल)
Attendant Gr. I (Electrical)
(i) 10वीं पास
(ii) इलेक्ट्रीशियन में आई.टी.आई. 60% अंको के साथ (55% एस.सी. / एस.टी. के लिए)
अटेंडेंट ग्रेड-I (इंस्ट्रूमेंटेशन)
Attendant Gr. I (Instrumentation)
(i) 10वीं पास
(ii) इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / इंस्ट्रूमेंटेशन मैकेनिक में आई.टी.आई. 60% अंको के साथ (55% एस.सी. / एस.टी. के लिए)

RFCL ITI Vacancy 2024 आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 30 वर्ष
  • आयु की गणना 31 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट:-
केटेगरीअधिकतम आयु में छूट
एस.सी. / एस.टी. 5 वर्ष
ओ.बी.सी.3 वर्ष
दिव्यांग (जनरल)10 वर्ष
दिव्यांग (ओ.बी.सी.)13 वर्ष
दिव्यांग एस.सी. / एस.टी. 15 वर्ष

RFCL ITI Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा:-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • स्किल ट्रेड टेस्ट (स्किल ट्रेड टेस्ट लिया भी जा सकता है और नहीं भी ये आर.एफ.सी.एल. पर निर्भर है)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

RFCL ITI Vacancy 2024 परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

  • परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड और ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी.
  • परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों में कंडक्ट की जाएगी.
  • परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा.
  • परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे:-
    • सम्बंधित आईटीआई ट्रेड -100 प्रश्न
    • जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग & जनरल नॉलेज / अवेयरनेस – 50 प्रश्न

परीक्षा केंद्र

  • अहमदाबाद
  • बेंगलुरु
  • भोपाल
  • भुवनेश्वर
  • चंडीगढ़
  • दिल्ली & एन.सी.आर.
  • गुवाहाटी
  • हैदराबाद
  • इंदौर
  • जबलपुर
  • जयपुर
  • जम्मू
  • करीमनगर
  • कोलकाता
  • कुरनूल
  • लखनऊ
  • नागपुर
  • मंगलौर
  • मुंबई
  • पटना
  • पुणे
  • रायपुर
  • रांची
  • विजयवाड़ा
  • विशाखापत्तनम
  • वारंगल

RFCL ITI Vacancy 2024 सैलरी और सुविधा

प्रारंभिक बेसिक-पे ₹21,500 प्रतिमाह होगा. बेसिक-पे के अलावा हर माह विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जसे महंगाई भत्ता, कंपनी एकोमोडेशन / हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि. सैलरी के अलावा विभिन्न प्रकार की सुविधा भी मिलेगी जैसे मेडिकल फैसिलिटी, प्रोविडेंट फण्ड, वेलफेयर स्कीम आदि.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस.₹200
एस.सी. / एस.टी. / दिव्यांग0

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

RFCL ITI Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू24 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि22 फरवरी 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

NDA Pune Recruitment 2024 Online Form
Chandigarh Police Constable Recruitment 2024 Online Form
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail Id ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Id या Mobile Number पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

RFCL ITI Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment