Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Railway RRC NWR Apprentice Recruitment 2024: योग्यता, आयु, चयन प्रक्रिया व आवेदन लिंक

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर, राजस्थान [Railway Recruitment Cell, North Western Railway (RRC NWR), Jaipur, Rajasthan] ने हाल ही में विभिन्न डिविजन, यूनिट और वर्कशॉप के लिए अपरेंटिस के 1646 पदों पर आईटीआई पास युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRC NWR, Jaipur की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Railway RRC NWR Apprentice Recruitment 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

Railway RRC NWR Apprentice Recruitment

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि इस रिक्रूटमेंट (Railway Apprentice Vacancy 2023) से संबंधित सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. जैसे आवेदन तिथि, ट्रेड की डिटेल, क्वालिफिकेशन, आयु , आवेदन शुल्क आदि.

Engagement of Apprentices Notice No. 01/2024 (NWR/AA)

Railway RRC NWR Apprentice Recruitment 2024 वैकेंसी डिटेल

ट्रेड का नामरिक्तियां
इलेक्ट्रिकल (कोचिंग), इलेक्ट्रिकल (पावर), इलेक्ट्रिकल (टीआरडी), कारपेंटर (इंजिनियर), पेंटर (इंजिनियर), मेसन (इंजिनियर), पाइप फिटर (इंजिनियर), फिटर (सी&डब्ल्यू), कारपेंटर (मैकेनिक), डीजल मैकेनिक, फिटर (मैकेनिकल), पावर इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन (कोचिंग), इलेक्ट्रीशियन (टीआरडी), वेल्डर (गैस & इलेक्ट्रिक), मैकेनिकल (फिटर), एस & टी (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक), इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिकल, सी&डब्ल्यू, इलेक्ट्रिकल (ए.सी), इलेक्ट्रिकल (टीएल), पेंटर, फिटर, वेल्डर, मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस, मशीनिस्ट1646

क्वालीफिकेशन (Railway RRC NWR Apprenticeship Eligibility)

उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं या मैट्रिक या SSC पास होना चाहिए + उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा (Railway RRC NWR Apprentice Age Limit)

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • आयु की गणना 10 फरवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
    • अधिकतम आयु सीमा में एससी / एसटी उम्मदीवार को 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवार को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • विकलांग उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • अधिकतम आयु सीमा का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के वक्त जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के लिए कोई भी परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा केवल 10वीं और आईटीआई के अंको के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा.

ट्रेनिंग स्थान

  • अजमेर
  • बीकानेर
  • जयपुर
  • जोधपुर

आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है.
  • एससी / एसटी / विकलांग / महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card के माध्यम से किया जा सकता है.

Railway RRC NWR Apprentice Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू10 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथी10 फरवरी 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

  • ई-मेल आई.डी
  • मोबाइल नंबर
  • 12 डिजिट आधार कार्ड नंबर / 28 डिजिट आधार एनरोलमेंट आईडी
  • 10वीं की मार्कशीट
  • आईटीआई सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांग सर्टिफिकेट (यदि आवेदक विकलांग है)
  • स्कैन फोटोग्राफ, सिग्नेचर, थंब इम्प्रैशन

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले Railway RRC NWR Apprentice 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक (Railway RRC NWR Apprentice Online Form 2024)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए >> क्लिक करे
आवेदन रिजेक्ट होने के कारण
  1. इनकंपलीट एप्लीकेशन
  2. फोटो, सिग्नेचर और लेफ्ट हैंड थंब इंप्रेशन के बिना एप्लीकेशन सबमिट करना
  3. अगर फोटो चश्मा या कैप या विग वाला अपलोड करा हो
  4. बिना फीस के आवेदन सबमिट करना (जिन उम्मीदवारों पर फीस लागू है)
  5. बिना दस्तावेजों का आवेदन
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment