Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

AIIA Recruitment 2024: स्टाफ नर्स समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, योग्यता, आयु, चयन प्रक्रिया व आवेदन लिंक

AIIA Recruitment 2024: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदा (AIIA) ने हाल ही में स्टाफ नर्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है.

AIIA Recruitment

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें…

AIIA Recruitment 2024

(Advt. No. AIIA/Rectt/07/2023)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
स्टोर कीपर1
लोअर डिवीज़न क्लर्क1
जूनियर इंजिनियर (सिविल)1
लाइब्रेरियन1
फार्मासिस्ट12
लैब अटेंडेंट4
स्टाफ नर्स40
मेडिकल ऑफिसर4
ग्रैंड टोटल64

क्वालिफिकेशन

पद का नामयोग्यता
स्टोर कीपर(i) 12वीं पास
(ii) इंग्लिश टाइपिंग स्पीड – 30 w.p.m / हिंदी टाइपिंग स्पीड – 25 w.p.m
लोअर डिवीज़न क्लर्क(i) 12वीं पास
(ii) इंग्लिश टाइपिंग स्पीड – 30 w.p.m / हिंदी टाइपिंग स्पीड – 25 w.p.m
जूनियर इंजिनियर (सिविल)(i) सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री
(ii) 2 वर्ष का अनुभव
या
(i) सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
(ii) 5 वर्ष का अनुभव
लाइब्रेरियन(i) लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी इनफार्मेशन साइंस में डिग्री
(ii) Hindi to English Translation & Vice Versa में सर्टिफिकेट कोर्स या 2 वर्ष का अनुभव
फार्मासिस्टबी.फार्मा
या
डी.फार्मा + 2 वर्ष का अनुभव
लैब अटेंडेंटमेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में 2 वर्ष का डिप्लोमा
या
बायोलॉजी के साथ 12th पास
स्टाफ नर्स(i) बी.एस.सी नर्सिंग / बी.एस.सी नर्सिंग आयुर्वेदा / बी.एस.सी (ऑनर्स) नर्सिंग
(ii) स्टेट नर्सिंग काउंसिल में बतौर नर्स / मिडवाइफ रजिस्ट्रेशन
या
(i) जी.एन.एम
(ii) स्टेट नर्सिंग काउंसिल में बतौर नर्स / मिडवाइफ रजिस्ट्रेशन
(iii) 2 वर्ष का अनुभव
मेडिकल ऑफिसरएमबीबीएस डिग्री

आयु सीमा

पद का नामआवेदन करने की अधिकतम उम्र सीमा
स्टोर कीपर28 वर्ष
लोअर डिवीज़न क्लर्क28 वर्ष
जूनियर इंजिनियर (सिविल)35 वर्ष
लाइब्रेरियन35 वर्ष
फार्मासिस्ट27 वर्ष
लैब अटेंडेंट28 वर्ष
स्टाफ नर्स35 वर्ष
मेडिकल ऑफिसर35 वर्ष

* आयु की गणना 31 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में 3 वर्ष, एससी, एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा.

AIIA Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित (GEN) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) ₹500
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) ₹250

* आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

AIIA Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू1 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी बिहार सचिवालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Phone / Mobile Number और E-Mail ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Phone / Mobile Number या E-Mail पर भेजी जा सकती है + AIIA की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें >> लिंक 1 | लिंक 2
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment