Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RPSC Assistant Professor Vacancy 2024 Online Form: योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी व चयन प्रक्रिया

राजस्थान में हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी, इंग्लिश, पोलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, सामान्य संस्कृत, साहित्य, व्याकरण, धर्मशास्त्र, ज्योतिष गणित, यजुर्वेद, ज्योतिष फलित, ऋग्वेद, सामान्य दर्शन, भाषा विज्ञान, योग विज्ञान) के पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि तक या उससे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Assistant Professor Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है.

RPSC Assistant Professor Vacancy

आवेदन करने से पहले RPSC Assistant Professor Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयुसीमा, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नज़र ज़रूर डाले, साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

Rajasthan RPSC Assistant Professor Vacancy 2024

(Advt. No. 10 / Exam / Assistant Professor / Sanskrit Education / EP-I / 2023-24)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी)37
असिस्टेंट प्रोफेसर (इंग्लिश)27
असिस्टेंट प्रोफेसर (पोलिटिकल साइंस)5
असिस्टेंट प्रोफेसर (हिस्ट्री)3
असिस्टेंट प्रोफेसर (सामान्य संस्कृत)38
असिस्टेंट प्रोफेसर (साहित्य)41
असिस्टेंट प्रोफेसर (व्याकरण)36
असिस्टेंट प्रोफेसर (धर्मशास्त्र)3
असिस्टेंट प्रोफेसर (ज्योतिष गणित)2
असिस्टेंट प्रोफेसर (यजुर्वेद)2
असिस्टेंट प्रोफेसर (ज्योतिष फलित)1
असिस्टेंट प्रोफेसर (ऋग्वेद)1
असिस्टेंट प्रोफेसर (सामान्य दर्शन)1
असिस्टेंट प्रोफेसर (भाषा विज्ञान)2
असिस्टेंट प्रोफेसर (योग विज्ञान)1
ग्रैंड टोटल200

योग्यता (RPSC Assistant Professor Eligibility)

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) / असिस्टेंट प्रोफेसर (इंग्लिश) / असिस्टेंट प्रोफेसर (पोलिटिकल साइंस) / असिस्टेंट प्रोफेसर (हिस्ट्री) (i) 55% अंको के साथ सम्बंधित विषय में मास्टर की डिग्री
(ii) NET / SLET / SET / Ph.D
असिस्टेंट प्रोफेसर (सामान्य संस्कृत) / असिस्टेंट प्रोफेसर (साहित्य) / असिस्टेंट प्रोफेसर (व्याकरण) / असिस्टेंट प्रोफेसर (धर्मशास्त्र) / असिस्टेंट प्रोफेसर (ज्योतिष गणित) / असिस्टेंट प्रोफेसर (यजुर्वेद) / असिस्टेंट प्रोफेसर (ज्योतिष फलित) / असिस्टेंट प्रोफेसर (ऋग्वेद) / असिस्टेंट प्रोफेसर (सामान्य दर्शन) / असिस्टेंट प्रोफेसर (भाषा विज्ञान) / असिस्टेंट प्रोफेसर (योग विज्ञान)(i) 55% अंको के साथ आचार्य की डिग्री
(ii) NET / SLET / SET / Ph.D

आयु सीमा (RPSC Assistant Professor Age Limit)

  • आवेदन करने करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम उम्र में छूट:- रिज़र्व केटेगरी को अधिकतम उम्र में नियमानुसार क छूट दी जाएगी.
    • सामान्य वर्ग की महिला को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • राजस्थान राज्य के एससी, एसटी, बीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस केटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • एससी, एसटी, बीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस केटेगरी के महिला अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
    • विधवा एवं तलालशुदा महिला के लिए अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है

चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा.

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (RPSC Assistant Professor Exam Pattern & Syllabus in Hindi PDF)

PaperSubjectsMarksTime
ISubject Concerned with the post753 Hour
IISubject Concerned with the post753 Hour
IIIGeneral Studies of Rajasthan503 Hour
Total Marks200
  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की होगी.
  • परीक्षा में कुल 3 पेपर होंगे. Paper Ist और IInd 75-75 अंक के होंगे और Paper IIIrd 50 अंक का होगा.
  • परीक्षा का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जल्द अपलोड किया जायेगा.
  • परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू 24 अंको का होगा.
  • इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा.

सैलरी (RPSC Assistant Professor Salary)

ग्रेड पे₹6000
पे स्केल₹15,600 – ₹39,100
एकेडमिक लेवल10
एंट्री पे₹57,700
डीए42%
एचआरएY केटेगरी के लिए 18% & Z केटेगरी के लिए 9%

चयनित उम्मीदवार की शुरूआती सैलरी ₹57,700 + भत्ते प्रतिमाह से होगी. बेसिक सैलरी के अलावा चयनित अभ्यर्थी को विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सीय सुविधा, होम रेंट अलाउंस आदि.

RPSC Assistant Professor Vacancy 2024 आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / बी.सी (क्रीमीलेयर) / एम.बी.सी (क्रीमीलेयर)₹600
बी.सी (नॉन क्रीमीलेयर) / एम.बी.सी (नॉन क्रीमीलेयर) / ई.डब्ल्यू.एस / सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थी₹400
एस.सी / एस.टी₹400
दिव्यांग₹400

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.

RPSC Assistant Professor Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

रजिस्ट्रेशन शुरू22 जनवरी 2024
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि21 फरवरी 2024
परीक्षा तिथि8 सितम्बर 2024 से 12 सितम्बर 2024 तक एवं 14 सितम्बर 2024 व 15 सितम्बर 2024

ये भी पढ़े 👇

DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2024 Online Form
DSSSB PGT Teacher Recruitment 2024 Online Form
RPSC Rajasthan Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 Online Form
RPSC Rajasthan Archivist Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन फॉर्म में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी + हमारी वेबसाइट (VacancySarkari.com) पर भी अपलोड की जाएगी. इसलिए आप हमारा Whatsapp Group या Telegram Group ज़रूर जॉइन करें.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक (RPSC Assistant Professor Vacancy 2024 Apply Online)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन (RPSC Assistant Professor Notification 2024)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment