Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RPSC Rajasthan Archivist Recruitment 2024: पुरालेखपाल समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने हाल ही में पुरालेखपाल समेत शोध अधिकारी, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता और केमिस्ट के पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2024 से शुरू होगी. जो अभ्यर्थी पुरालेखपाल / शोध अधिकारी / सहायक पुरालेखपाल / शोध अध्येता / केमिस्ट के पदों पर नियुक्ति पाने चाहते है, वों 18 जानवरी 2024 से RPSC Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Archivist Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है. अभ्यर्थी का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा.

RPSC Rajasthan Archivist Recruitment

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस रिक्रूटमेंट से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, राजस्थान में पुरालेखपाल / शोध अधिकारी / सहायक पुरालेखपाल / शोध अध्येता / केमिस्ट कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

RPSC Rajasthan Archivist Recruitment 2024

(09 / परीक्षा / पुरालेखपाल / EP-I / 2023-24 or 09 / Exam / Archivist / EP-I / 2023-24 or 09/2023-24)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
पुरालेखपाल (Archivist)3
शोध अधिकारी (Research Officer)1
सहायक पुरालेखपाल (Assistant Archivist)2
शोध अध्येता (Research Scholar)1
रसायनज्ञ (Chemist)1
ग्रैंड टोटल8

योग्यता

पद का नामयोग्यता
पुरालेखपाल (Archivist)M.A. IInd Class in Medieval History / Modern History / Political Science, Knowledge of Persian / Rajasthani
या
M.A. (History) + Diploma in Archival Science
शोध अधिकारी (Research Officer)(i) M.A. History
(ii) Diploma in Archival Science
या
(i) M.A. IInd Class in History
(ii) 2 Year Experience in Achival / 2 Year Teaching Experience in History
सहायक पुरालेखपाल (Assistant Archivist)(i) M.A. History / B.A
(iI) Diplolma in Archival Science / 5 Year Experience in Archives Department
शोध अध्येता (Research Scholar)(i) M.A. History / B.A
(iI) Diploma in Archival Science / 5 Year Experience in Archives Department
रसायनज्ञ (Chemist)M.Sc. II Class in Chemistry

आयु सीमा

  • आवेदन हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

अधिकतम आयु में छूट

केटेगरीअधिकतम आयु में छूट
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी5 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थी5 वर्ष
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की महिला अभ्यर्थी10 वर्ष
विधवा और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थीअधिकतम आयु सीमा नहीं

*श्रेणी (Category) > सामान्य वर्ग (GEN), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS)

चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी को चयन केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा.

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

SubjectNo. of QuestionsTotal Marks
General Knowledge of Rajasthan4040
Concerned Subject (as prescribed in qualification for earch post)110110
Total150150
  • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार (Objective Type) की होगी.
  • परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान और क्वालिफिकेशन वाइज़ सम्बंधित विषयों से प्रश्न पूछें जाएंगे.
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिया जायेगा.

RPSC Rajasthan Archivist Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
सामान्य (GEN) 600 रूपये
ओबीसी (OBC) / एमबीसी (MBC)400 रूपये
एससी (SC) / एसटी (ST)400 रूपये
दिव्यांगजन400 रूपये

* आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

RPSC Rajasthan Archivist Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू18 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि17 फरवरी 2024
परीक्षा तिथि3 अगस्त 2024 व 4 अगस्त 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले RPSC Rajasthan Archivist Recruitment 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी जैसे परीक्षा तिथि, इंटरव्यू तिथि आदि आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

FAQ

इस भर्ती से सम्बंधित एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, आंसर की और रिजल्ट समेत सम्पूर्ण जानकारी कैसी मिलेगी?

इस भर्ती का Advertisement Number.: 09 / परीक्षा / पुरालेखपाल / EP-I / 2023-24 या 09 / Exam / Archivist / EP-I / 2023-24 या 09/2023-24 है. हमने उपरोक्त ऑफिशियल वेबसाइट के दो लिंक लिंक 1 और लिंक 2 मुहैया कराये है. आवेदन समाप्त होने के बाद आप लिंक 1 / लिंक 2 पर क्लिक करके इस Advertisement Number के माध्यम से इस भर्ती से सम्बंधित एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, आंसर की, रिजल्ट समेत सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है. इसलिए आप समय-समय पर हमारे द्वारा मुहैया कराये गए ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक 1 / लिंक 2 पर क्लिक करके इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी पर ज़रूर नज़र रखे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment