Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

SSC GD Constable Recruitment 2023: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली 26,000 से अधिक पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल

SSC (Staff Selection Commission) ने हाल ही में बीएसएफ (BSF), सीआईएसएफ (CISF), सीआरपीएफ (CRPF), आइटीबीपी (ITBP), एसएसबी (SSB), एसएसएफ (SSF), असम राइफल्स (Assam Rifles) में Constable GD के 26000 से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर बेस एग्जामिनेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. जो उम्मीदवार SSC GD Constable Recruitment 2023 के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक है वो SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकरऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

SSC GD Constable Recruitment

आवेदन करने से पहले इस रिक्रूटमेंट से जुड़ी सभी जानकारियों पर एक नज़र ज़रूर डाले…

SSC GD Constable Recruitment 2023 पदों का विवरण

फाॅर्स का नामपुरुषमहिलाग्रैंड टोटल
बीएसएफ (BSF)52119636174
सीआईएसएफ (CISF)9913111211025
सीआरपीएफ (CRPF)3266713337
एसएसबी (SSB)59342635
आइटीबीपी (ITBP)26944953189
असम राइफल्स (Assam Rifles)1448421490
एसएसएफ (SSF)22274296
टोटल23347279926146

एजुकेशन क्वालीफिकेशन

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं या मैट्रिक पास होना चाहिए.

आयु सीमा (SSC GD Constable Age Limit)

SSC GD Constable Notification 2023 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2001 से पहले ना हुआ हो और 1 जनवरी 2006 के बाद ना हुआ हो. आयु के गाना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.

अधिकतम आयु में छूट

कैटिगरीअधिकतम आयु में छूट
एस.सी / एस.टी 5 वर्ष
ओ.बी.सी3 वर्ष
एक्स सर्विसमैन3 वर्ष
1984 और 2002 दंगो से पीड़ित (सामान्य / ई.डब्ल्यू.एस)5 वर्ष
1984 और 2002 दंगो से पीड़ित (ओ.बी.सी)8 वर्ष
1984 और 2002 दंगो से पीड़ित (एस.सी / एस.टी )10 वर्ष

SSC GD Constable Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE)
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
  • फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET)
  • मेडिकल एग्जामिनेशन
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सिलेबस (SSC GD Constable Exam Syllabus)

सब्जेक्टप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2040
जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस204060 मिनट
एलिमेंट्री मैथमेटिक्स2040
इंग्लिश / हिंदी2040

एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा और ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा. प्रश्नों की कुल संख्या 80 होगी और प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होगा. एग्जाम की समय अवधि केवल 60 मिनट की होगी. एग्जाम इंग्लिश, हिंदी के अलावा 13 रीजनल लैंग्वेज असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में कंडक्ट किया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिया जायेगा. एग्जाम की तारीख एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में जारी की जाएगी.

SSC GD Constable का Exam Syllabus डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

फिजिकल टेस्ट (PST / PET)

दौड़ :-

पुरुष पुरुषमहिला
5 किलोमीटर दौड़ 24 मिनट में1.6 किलोमीटर दौड़ 8 मिनट 30 सेकंड

हाइट (SSC GD Constable Height) :-

  • पुरुष : 170 cms
  • महिला : 157 cms

सीना (केवल पुरुषो के लिए) –

  • 80 – 85 cm

आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है.
  • लेकिन किसी भी कैटिगरी की महिला उम्मीदवार, एस.सी, एस.टी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क शून्य है.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card के माध्यम से किया जा सकता है.
  • फीस केवल ऑनलाइन ही जमा की जाएगी और फीस रिफंडेबल नहीं होगी.
  • फीस जमा करने के अंतिम तिथि 01-01-2024 है.
  • जिन उम्मीदवारों पर आवेदन फीस लागू है अगर ऐसे उम्मीदवार बिना फीस के आवेदन फार्म जमा करते हैं तो उनका आवेदन निरस्त माना जाएगा.

SSC GD Constable Vacancy 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू24 नवम्बर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथी31 दिसम्बर 2023
फिर जमा करने की अंतिम तिथि1 जनवरी 2024
आवेदन फार्म में करेक्शन / मोडिफाइ करने की तिथि4 जनवरी 2024 – 6 जनवरी 2024
एग्जाम डेटफरवरी – मार्च, 2024

करेक्शन शुल्क

अंतिम तिथि के बाद कमीशन आवेदन फॉर्म में करेक्शन या आवेदन फॉर्म को मॉडिफाई करने के लिए 4 जनवरी से 6 जनवरी तक का वक्त देगा. उम्मीदवार इन तिथियों में एप्लीकेशन फॉर्म में की गई गलती को ठीक करके फॉर्म को री-सबमिट कर सकेंगे. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार को आवेदन फार्म में करेक्शन करने के केवल दो मौके ही मिलेंगे वों भी चार्जेज (Charges) के साथ.

जी हां, अगर उम्मीदवार आवेदन फार्म में पहली बार करेक्शन करते हैं तो उन्हें ₹200 का भुगतान करना होगा और दूसरी बार आवेदन फार्म में करेक्शन के लिए ₹500 का भुगतान करना होगा. करेक्शन चार्जेज BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card के माध्यम से जमा किया जा सकता है. करेक्शन चार्जेज रिफंडेबल नहीं होंगे.

ज़रूरी दस्तावेज़

  • ई-मेल आई.डी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / स्कूल या कॉलेज आईडी / एंपलॉयर आईडी
  • 10वीं की मार्कशीट
  • विकलांग सर्टिफिकेट (यदि आवेदक विकलांग है)
  • जाति प्रमाण पत्र आदि.
  • स्कैन कलर पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (Size: 20 kb – 50 kb JPEG format) (Image Dimension: 3.5 cm width x 4.5 cm height)
  • स्कैन सिग्नेचर (Size: 10 kb – 20 kb JPEG format) (Image Dimension: 4 cm width x 2 cm height)
आवेदन लिंक (SSC GD Constable Apply Online 2023)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन (SSC GD Constable Recruitment 2023 Notification PDF)
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
हेल्पलाइन नंबर

उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल के आवेदन और एग्जाम से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Help Desk (SSC-HQ)1800 309 3063
SSC (CR), Allahabad0532 2460511, 0532 6541021
SSC (ER), Kolkata09477461228, 033 22902230
SSC (KKR), Bengaluru080 25502520, 09483862020
SSC (MPR), Raipur0771 2282507, 0771 2282678
SSC (NER), Guwahati09085073593, 09085015252
SSC (NR), New Delhi011 24363343
SSC (NWR), Chandigarh0172 2749378, 0172 2744366
SSC (SR), Chennai09445195946, 044 28251139
SSC (WR), Mumbai09869730700, 07738422705
CRPF helpline Number011 26160255
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment