Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UKSSSC Recruitment 2024: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, योग्यता, आयु, सिलेबस, सैलरी, चयन प्रक्रिया व आवेदन लिंक

UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने हाल ही में पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी (Livestock Extension Officer) के 120 पदों, उद्यान एवं खाद्य विभाग में सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (Assistant Training Officer) के 3 पदों, रेशम विकास विभाग में अधिदर्शक (Supervisor) के 10 पदों, निरीक्षक (Inspector) के 3 पदों पर भर्ती करने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किये है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने का लिंक इस लेख के अंत में भी दिया गया है.

UKSSSC Recruitment

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें…

UKSSSC Recruitment 2024

(Advt. No. 51/UKSSSC/2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
पशुधन प्रसार अधिकारी
Livestock Extension Officer
120
[एससी (SC) – 24, एसटी (ST) – 4, ओबीसी (OBC) – 16, ईडब्ल्यूएस (EWS) – 10, सामान्य (GEN) – 64]
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (केमिस्ट्री)
Assistant Training Officer (Chemistry)
3
[एससी (SC) – 1, एसटी (ST) – 0, ओबीसी (OBC) – 0, ईडब्ल्यूएस (EWS) – 1, सामान्य (GEN) – 1]
अधिदर्शक / प्रदर्शक
Supervisor
10
[एससी (SC) – 3, एसटी (ST) – 1, ओबीसी (OBC) – 0, ईडब्ल्यूएस (EWS) – 0, सामान्य (GEN) – 6]
निरीक्षक (रेशम)
Inspector (Silk)
3
[एससी (SC) – 1, एसटी (ST) – 0, ओबीसी (OBC) – 0, ईडब्ल्यूएस (EWS) – 0, सामान्य (GEN) – 2]
ग्रैंड टोटल133

क्वालिफिकेशन

  • पशुधन प्रसार अधिकारी (Livestock Extension Officer) के लिए – बायोलॉजी / एग्रीकल्चर / पशुपालन में से किसी एक विषय में स्नातक
  • सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (Assistant Training Officer) के लिए – केमिस्ट्री या भूमि / मृदा रसायन या कृषि रसायन के साथ बी.एस.सी. या बी.एस.सी (एग्रीकल्चर)
  • अधिदर्शक / प्रदर्शक (Supervisor) के लिए – बायोलॉजी या एग्रीकल्चर के साथ 12वीं उत्तीर्ण
  • निरीक्षक (रेशम) Inspector (Silk) के लिए – बी.एस.सी (बायोलॉजी) या एम.एस.सी (जूलॉजी) या एम.एस.सी (एग्रीकल्चर)

आयु सीमा

पद का नामन्यूनतम आयुअधितम आयु
पशुधन प्रसार अधिकारी (Livestock Extension Officer) / सहायक प्रशिक्षण अधिकारी(Assistant Training Officer) / निरीक्षक – रेशम (Inspector – Silk)21 वर्ष42 वर्ष
अधिदर्शक / प्रदर्शक (Supervisor)18 वर्ष42 वर्ष

आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

चयन हेतु 100 अंको की वस्तुनिष्ठ प्रकार की बहुविकल्पीय (Objective Type with Multiple Choice) 2 घंटे की एक परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य (GEN), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) व आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 45% तथा अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35% अंक लाने होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिया जायेगा.

सैलरी

पद का नामप्रारंभिक सैलरीअधिकतम सैलरी
पशुधन प्रसार अधिकारी
Livestock Extension Officer
₹35,400+भत्ते प्रतिमाह₹1,12,400+भत्ते प्रतिमाह
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी
Assistant Training Officer
₹29,200+भत्ते प्रतिमाह₹92,300+भत्ते प्रतिमाह
अधिदर्शक / प्रदर्शक
Supervisor
₹19,900+भत्ते प्रतिमाह₹63,200+भत्ते प्रतिमाह
निरीक्षक – रेशम
Inspector – Silk
₹29,200+भत्ते प्रतिमाह₹92,300+भत्ते प्रतिमाह

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित (GEN) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) ₹300
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS)₹150
उत्तराखंड के दिव्यांग अभ्यर्थी₹150
अनाथ0

* आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

UKSSSC Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू10 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि30 जनवरी 2024
आवेदन फॉर्म में संशोधन (Correction) करने की तिथि1 फ़रवरी से 3 फरवरी, 2024
परीक्षा तिथि11 फरवरी 2024 (संभावित)

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ

UKSSSC Recruitment 2024 महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले UKSSSC Various Post Recruitment 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Phone / Mobile Number और E-Mail ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Phone / Mobile Number या E-Mail पर भेजी जाएगी + उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन (UKSSSC Recruitment 2024 Notification)

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें >> लिंक 1 | लिंक 2
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment