Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UP Police SI ASI Vacancy 2024 Online Form: योग्यता, आयु, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सैलरी, चयन प्रक्रिया व आवेदन लिंक

UP Police SI ASI Vacancy 2024: यूपी पुलिस में हाल ही में सब इंस्पेक्टर [Sub Inspector (SI)] और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर [Assistant Sub Inspector (ASI)] के 921 पदों पर महिलाओ और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भर्ती निकाली गई हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है.

up police si asi vacancy

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार UP Police SI ASI Bharti 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें…

UP Police SI ASI Vacancy 2024 वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
सब इंस्पेक्टर (गोपनीय)
Sub Inspector (Confidential)
अनारक्षित (GEN) – 114
ईडब्ल्यूएस (EWS) – 25
ओबीसी (OBC) – 71
एससी (SC) – 54
एसटी (ST) – 4
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क)
Assistant Sub Inspector (Clerk)
अनारक्षित (GEN) – 186
ई.डब्ल्यू.एस (EWS) – 43
ओबीसी (OBC) – 120
एससी (SC) – 93
एसटी (ST) – 7
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंटेंट)
Assistant Sub Inspector (Accountant)
अनारक्षित (GEN) – 88
ई.डब्ल्यू.एस (EWS) – 19
ओबीसी (OBC) – 53
एससी (SC) – 42
एसटी (ST) – 2
टोटल921

योग्यता (UP Police SI ASI Eligibility)

पद का नामयोग्यता
सब इंस्पेक्टर (गोपनीय)
Sub Inspector (Confidential)
(i) किसी भी विषय में डिग्री
+
(ii) हिंदी टाइपिंग स्पीड – 25 w.p.m
+
(iii) इंग्लिश टाइपिंग स्पीड – 30 w.p.m
+
(iv) हिंदी शॉर्टहैंड डिक्टेशन – 80 w.p.m
+
(v) DOEACC / NIELIT से ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क)
Assistant Sub Inspector (Clerk)
(i) किसी भी विषय में डिग्री
+
(ii) हिंदी टाइपिंग स्पीड – 25 w.p.m
+
(iii) इंग्लिश टाइपिंग स्पीड – 30 w.p.m
+
(iv) DOEACC / NIELIT से ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंटेंट)
Assistant Sub Inspector (Accountant)
(i) बी.कॉम / कॉमर्स में डिग्री / एकाउंटेंसी (Accountancy) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
+
(ii) हिंदी टाइपिंग स्पीड – 15 w.p.m
+
(iii) DOEACC / NIELIT से ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट

आयु सीमा (UP Police SI ASI Age Limit)

  • आवेदन हेतु न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी.
  • नोट:- एससी / एसटी / ओबीसी केटेगरी के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

UP Police SI ASI Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा.

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (UP Police SI ASI Exam Pattern & Syllabus)

परीक्षा ऑनलाइन और वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की होगी. परीक्षा 400 अंकों की होगी और समय अवधि 2.30 घंटे की होगी. परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. परीक्षा में निम्न चार विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. (1) सामान्य हिंदी / कंप्यूटर ज्ञान (General Hindi / Computer Knowledge) , (2) सामान्य जानकारी / सामाजिक विषय (General Knowledge / Social Topic), (3) संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability) तथा (4) मानसिक अभिरुचि, बुद्धि लब्धि एवं तार्किक क्षमता (Mental Aptitude, I.Q. and Reasoning Ability). अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में 35% और कुल 40% अंक लाने होंगे.

  • UP Police SI ASI का सम्पूर्ण एग्जाम सिलेबस डाउनलोड करने के लिए >> क्लिक करें

फिजिकल टेस्ट (UP Police Height, Chest & Weight)

श्रेणीहाइटसीनावजन
सामान्य / ओबीसी / एससी (पुरुष)163 cm77 – 82 cm
एसटी (पुरुष)156 cm75 – 80 cm
सामान्य / ओबीसी / एससी (महिला)150 cm40 kg
एसटी (महिला)145 cm40 kg

नोट – महिला अभ्यर्थियों के सीने की माप नहीं ली जाएगी.

सैलरी (UP Police SI ASI Salary Per Month)

यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्ट होने के कैंडिडेट का प्रारंभिक वेतन 35 से 50 हजार के बीच होगा. इस वेतन में बेसिक सैलरी के अलावा हर महीने मिलने वाले भत्ते भी शामिल होंगे जैसे महंगाई भत्ता (डीए), चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता, मकान किराया भत्ता और लीव इनकैशमेंट अलाउंस आदि. धीरे-धीरे यह सैलरी बढ़ती-बढ़ती एक लाख रूपये प्रतिमाह से अधिक हो जाएगी.

आवेदन शुल्क

कैटेगरीआवेदन शुल्क
अनारक्षित (GEN) / ई.डब्ल्यू.एस (EWS)₹400
अन्य पिछड़ा वर्ग (O.B.C)₹400
अनुसूचित जाति (S.C)₹400
अनुसूचित जनजाति (S.T)₹400

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI / SBI के ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं.

UP Police SI ASI Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू7 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि31 जनवरी 2024
आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि2 फरवरी 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले UP Police SI ASI Vacancy 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • एक से अधिक आवेदन करने पर अंतिम आवेदन को ही वैध माना जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है + आयोग की वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी..
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी.
    • पहले चरण में आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा.
    • दूसरे चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
    • तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा.

आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

  • यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए >> क्लिक करें
हेल्पलाइन

आवेदन फॉर्म भरने में आ रही किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 044-47749010 पर संपर्क करें. हेल्पलाइन नंबर 30 जनवरी 2024 तक एक्टिव रहेगा.

ये भी पढ़े  👇

UP Police Constable Vacancy 2024 Online Form
UP Police Computer Operator Vacancy 2024 Online Form
UP Police Computer Programmer Recruitment 2024 Online Form
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment