Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UP Police Sports Quota Bharti 2023: ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, सैलरी, आयु व चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने हाल ही में स्पोर्ट्स कोटा (Sports Quota) के अंतर्गत कांस्टेबल (Constable) एवं कांस्टेबल पी.ए.सी (Constable P.A.C) के रिक्त 546 पदों (350 पुरुष एवं 196 महिला) पर नियुक्ति के लिए खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि तक या उससे पहले UP Police Sports Quota Bharti 2023 के तहत कांस्टेबल एवं कांस्टेबल पी.ए.सी के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

UP Police Sports Quota Bharti

आवेदन करने से पहले इस रिक्रूटमेंट (UP Police Sports Quota Recruitment 2023) से जुड़ी सभी जानकारियों पर एक नज़र…

UP Police Sports Quota Bharti 2023 वैकेंसी डिटेल

खेल का नामकांस्टेबल नागरिक पुलिस
(पुरुष खिलाड़ियों की संख्या)
कांस्टेबल पी.ए.सी.
(पुरुष खिलाड़ियों की संख्या)
महिला खिलाड़ियों की संख्या
वॉटर स्पोर्ट्स0420
वॉलीबॉल998
बास्केटबॉल989
कबड्डी666
फुटबॉल10922
टेबल टेनिस638
बैडमिंटन646
क्रासकंट्री1028
हॉकी13717
तीरंदाजी10510
जिम्नास्टिक8610
भारोत्तोलन777
बुशू646
जूडो464
बॉक्सिंग466
एथलेटिक्स261925
तैराकी9410
ताइक्वांडो202
शूटिंग494
साइकिलिंग444
कुश्ती6148
करांटे605
फेसिंग303
खो-खो808
टोटल176174196

खेल और पद से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी की PDF File का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है. इस PDF फाइल में आपको खेल के बारे में और पदों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल जाएगी.

योग्यता (UP Police Sports Quota Eligibility)

  • शैक्षणिक योग्यता:- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • खेल योग्यता:- ओलंपिक गेम्स / विश्व चैंपियनशिप / विश्व कप / एशियाई खेल / कॉमनवेल्थ गेम (सीनियर) / कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप (सीनियर) / एशियाई चैंपियनशिप (सीनियर) / यूथ ओलंपिक गेम / एशियाई चैंपियनशिप (जूनियर / सीनियर / अंडर 21) / कॉमनवेल्थ युवा गेम / दक्षिण एशियाई खेल / विश्व विश्वविद्यालय खेल / चैंपियनशिप / ओलंपिक संघ से संबंधित अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता / नेशनल खेल / नेशनल चैंपियनशिप (जूनियर / सीनियर) / फेडरेशन कप नेशनल (जूनियर / सीनियर) / अखिल भारतीय अंतर राज्य चैंपियनशिप (सीनियर) / अखिल भारतीय अंतर विश्व विद्यालय टूर्नामेंट / विश्व स्कूल खेल (अंडर 19) / राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अंडर 19) / अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में 2 वर्षों में या तो भाग लिया हो या कोई पदक जीता हो. 2 वर्ष की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के आधार पर की जाएगी.

यदि कोई अभ्यार्थी / खिलाड़ी को उत्कृष्ट खेल उपलब्धि के आधार पर भर्ती किया जाता है, किंतु वह संबंधित पद के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं करता है, तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार को इस शर्त के साथ नौकरी पर रखा जाएगा कि वह भर्ती / नियुक्ति की तारीख से 5 वर्षों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी कर ले. इस अवधि में उसकी नियुक्ति परिवीक्षाधीन मानी जाएगी. यदि इस अवधि के दौरान उम्मीदवार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हासिल नहीं कर पाता है तो ऐसी स्थिति में उसे सेवा मुक्त (Discharge) कर दिया जाएगा.

आयु सीमा

आयु की गणना 01 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 22 वर्ष होने चाहिए, यानी अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2001 से पहले ना हुआ हो और 01 जुलाई 2005 के बाद ना हुआ.

आयु सीमा में छूट (UP Police Sports Quota Age Relaxation)

कुशल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष परिस्थितियों में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा कांस्टेबल के पद हेतु न्यूनतम आयु में 2 वर्ष की छूट प्रदान की गई है. अत: न्यूनतम 16 वर्ष की आयु प्राप्त अभ्यर्थी, जिनका जन्म 01 जुलाई 2007 तक हुआ हो, वें भी इस भर्ती के लिए पात्र होंगे.

न्यूनतम आयु सीमा में छूट प्राप्त कर भर्ती हुए खिलाड़ी को खेल प्रशिक्षणार्थी (Sports Trainee) के पद पर रखा जाएगा तथा उसे निर्धारित मूल वेतन की धनराशि का 80% मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा. न्यूनतम आयु पूरी करने के बाद उसे शासकीय सेवा में लिया जाएगा.

UP Police Sports Quota Bharti 2023 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.

  • खेल कौशल परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

नोट :- इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का शारीरिक परीक्षण (हाइट / सीने की माप / वजन) नहीं लिया जाएगा.

खेल कौशल परीक्षा:- खेल कौशल परीक्षा 80 अंकों की होगी. उत्तीर्ण होने के लिए 50 या उससे अधिक अंक लाने होंगे. खेल कौशल परीक्षा में अभ्यर्थी के खेल संबंधी कौशल का टेस्ट लिया जाएगा.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:- खेल कौशल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के खेल प्रमाण पत्र / शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी. यह चरण 20 अंकों का होगा.

सैलरी (UP Police Sports Quota Salary)

चयनित उम्मीदवार का पे बैण्ड : 5200 – 20,200 रू0, ग्रेड पे – 2000 रु0 व वेतन मैट्रिक्स 21,700 रु0 होगा. आसान भाषा में समझे तो यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर सिलेक्ट होने के बाद 40,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.

आवेदन शुल्क

  • सभी केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 निर्धारित किया गया है.
  • आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा के माध्यम से अकाउंट नंबर 007060800140000 पर जमा किया जाएगा.
  • शुल्क जमा करने के लिए चालान डाउनलोड करने का लिंक आर्टिकल के अंत में दिया गया है.

UP Police Sports Quota Bharti 2023 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू14-12-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथी01-01- 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • सिग्नेचर इमेज
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • खेल संबंधित प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • अभ्यर्थी द्वारा केवल एक ही आवेदन पत्र भरा जाए. एक से अधिक आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिए जाएंगे.
  • अधूरे / अपूर्ण ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ही भेजी जाएगी.
  • जो अभ्यर्थी आवेदन के समय किसी शासकीय सेवा में है, उन्हें नियुक्ति प्रक्रिया के समय अपने नियोक्ता द्वारा निर्गत ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

महत्वपूर्ण लिंक (UP Police Sports Quota Apply Online 2023)

  • खेल और पदों से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे

हेल्पलाइन नंबर

आवेदन पत्र भरने में आ रही है किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 9154109946 पर संपर्क कर सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment