बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 date, बिहार पुलिस महिला कांस्टेबल भर्ती 2023, bihar police constable syllabus 2023, बिहार पुलिस महिला हाइट, बिहार पुलिस फॉर्म, बिहार पुलिस महिला भर्ती, बिहार पुलिस हाइट, bihar police online form, csbc bihar police constable 2023 syllabus, bihar police vacancy 2023 in hindi, bihar police height, csbc bihar police constable salary

Bihar Police Constable Recruitment 2023: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर 21391 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. वें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएंगे. जैसे श्रेणी वार पदों का विवरण?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?, आवेदन कैसे करना है? तो चलिए शुरू करते है…
Bihar Police Constable Recruitment 2023 पदों का विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
कांस्टेबल | सामान्य – 8556 ई.डब्ल्यू.एस – 2140 एस.सी – 3400 एस.टी – 228 ई.बी.सी – 3842 बी.सी – 2570 डब्ल्यू.बी.सी – 655 |
ग्रैंड टोटल | 21,391 |
Bihar Police Constable Recruitment 2023 हेतु योग्यता
उम्मीदवार इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण या बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी सहित) प्रमाण पत्र
Bihar Police Constable Vacancy 2023 हेतु आयु सीमा
अभ्यार्थियों की उम्र दिनांक 1 जुलाई 2022 के अनुसार निम्नवत होनी चाहिए –
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष
- बी.सी (B.C) एवं ई.बी.सी (E.B.C) के पुरुषो के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष
- बी.सी (B.C) एवं ई.बी.सी (E.B.C) के महिलाओ के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष
- एस.सी (S.C) / एस.टी (S.T) के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष
अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि के आधार पर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
एग्जाम पैटर्न और सिलेबस
पाठ्यक्रम: लिखित परीक्षा का स्तर 10वीं कक्षा के स्तर का होगा. लिखित परीक्षा में 1. हिंदी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4. समाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान (भौतिक, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामलों से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगे. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. 2 घंटे के एक प्रश्नपत्र में कुल 100 प्रशन होंगे. जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा.
लिखित परीक्षा में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे.
फिजिकल टेस्ट
अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड: ऊंचाई, सीना और वजन के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा परंतु उम्मीदवार को न्यूनतम ऊंचाई, सीना और वजन की अर्हताएं पूरी करनी होगी.
ऊंचाई –
- सामान्य और बी.सी के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई – 165 सेंटीमीटर
- ई.बी.सी के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई – 160 सेंटीमीटर
- एस.सी / एस.टी के के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई – 160 सेंटीमीटर
- सभी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई – 155 सेंटीमीटर
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –
- सामान्य और बी.सी के पुरुषों के लिए न्यूनतम सीना : 81 – 86 सेंटीमीटर
- ई.बी.सी के पुरुषों के लिए न्यूनतम सीना : 81 – 86 सेंटीमीटर
- एस.सी / एस.टी के के पुरुषों के लिए न्यूनतम सीना : 79 – 84 सेंटीमीटर
महिला अभ्यर्थियों के लिए सीने की माप नहीं होगी
वजन – सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक है.
दौड़ –
- सभी वर्ग के पुरुषों के लिए: 1.6 किलोमीटर अधिकतम 6 मिनट में
- सभी वर्ग की महिलाओ के लिए: 1 किलोमीटर अधिकतम 5 मिनट में
गोला फेंक –
- सभी वर्ग के पुरुषों के लिए: 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा
- सभी वर्ग की महिलाओ के लिए: 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा
ऊँची कूद –
- सभी वर्ग के पुरुषों के लिए: न्यूनतम 4 फीट
- सभी वर्ग की महिलाओ के लिए: न्यूनतम 3 फीट
पोस्टिंग
चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग केवल बिहार राज्य में की जाएगी.
Bihar Police Constable In Hand Salary
कटौतियों और भत्तों के बाद कर्मचारी के खाते में जमा किए गए वेतन को इन-हैंड सैलरी कहा जाता है. नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार पुलिस कांस्टेबल सैलरी 7वें वेतन आयोग द्वारा निर्धारित की जाएगी और वेतनमान 3 पर आधारित होगी. चयनित उम्मीदवार की शुरुआती इन हैंड सैलेरी लगभग 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होगी. इन हैण्ड सैलरी में मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता और यात्रा भत्ता भी शामिल होंगे.
Bihar Police Constable Job Profile
चयनित उम्मीदवार को निम्न ज़िम्मेदारियों का निभाना होगा :-
- फर्स्ट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (FIR) लिखना
- बयान लेना
- संदिग्ध से पूछताछ
- कागजी कार्रवाई
- साक्ष्य जुटाना
- शहर में गश्त लागाना
- कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना
- शहर की आपात स्थितियों पर रिस्पॉन्ड करना
Bihar Police Constable Recruitment 2023 हेतु आवेदन शुल्क
बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यंत पिछड़ा वर्ग (E.B.C), पिछड़ा वर्ग (B.C), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (E.W.S) और सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी कोटि / वर्ग के महिला / पुरुष हो, के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र शुल्क ₹675 निर्धारित किया गया है.
इसके अलावा बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति (S.C), अनुसूचित जनजाति (S.T) तथा बिहार राज्य के सभी वर्ग या कोटि की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹180 निर्धारित किया गया है.
आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.
Bihar Police Constable Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की तिथी
दिनांक 20 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है.
महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
- आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
- आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
Bihar Police Constable Recruitment 2023 आवेदन लिंक
आवेदन करने के लिए क्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
FAQ
केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने हाल ही में बिहार में पुलिस कांस्टेबल के करीब 21,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार 20 जुलाई 2023 तक या पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जी हां, अभी हाल ही में बिहार पुलिस में कांस्टेबल के रिक्त 21,000 से अधिक पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हुआ है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार केवल 12वीं पास होना चाहिए.
बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए महिला उम्मीदवार का न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए.
बिहार पुलिस कांस्टेबल के मूल वेतन 21,700 रूपये से लेकर 69,100 रूपये तक होता है. मूल वेतन के अलावा बिहार पुलिस कांस्टेबल को विभिन्न प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं
अभी हाल ही में बिहार पुलिस में कांस्टेबल के रिक्त 21,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकली हुई है. जो उम्मीदवार 12वीं पास है. वो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
