Parivahan Vibhag Vacancy 2023, Parivahan Vibhag Bharti 2023, परिवहन विभाग भर्ती 2023, Government Jobs in Transport Department, All Transport Vacancy, परिवहन विभाग भर्ती योग्यता, परिवहन विभाग ड्राईवर भर्ती, Driver Recruitment 2023, Conductor Recruitment 2023

Parivahan Vibhag Vacancy 2023: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) ने हाल ही में बस कंडक्टर और हैवी बस ड्राइवर के पदों पर भर्ती (CTU Recruitment 2023) हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार केवल 10वीं / 12 वीं पास होना चाहिए. बता दें कि इस भर्ती (CTU Bharti 2023) अभियान के तहत बस कंडक्टर और हैवी बस ड्राइवर के लगभग 177 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 अप्रैल, 2023 तक या इससे पहले सीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार जो भी इन पदों (CTU Recruitment 2023) पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाना चाहते हैं, वे आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण को ध्यान से पढ़ें. हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराई है. जैसे श्रेणी वार पदों का विवरण?, आवेदन हेतु आवेदक के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?, आवेदन कब शुरू होंगे?, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? उम्मीदवार का चयन किस प्रकार होगा?, आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?, एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस आदि.
Parivahan Vibhag Vacancy 2023 पदों का विवरण
पद का नाम | पद की संख्या |
बस कंडक्टर | जनरल – 61 एस.सी – 23 ओ.बी.सी – 35 ई.डब्ल्यू.एस – 12 कुल पद – 131 |
बस ड्राइवर | जनरल – 22 एस.सी – 8 ओ.बी.सी – 12 ई.डब्ल्यू.एस – 4 कुल पद – 46 |
ग्रैंड टोटल | 177 |
योग्यता
पद का नाम | योग्यता |
बस कंडक्टर | (1) 12वीं पास (2) वैध कंडक्टर लाइसेंस |
बस ड्राइवर | (1) 10वीं पास (2) वैध हैवी ट्रांसपोर्ट / हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस |
आयु सीमा
पद का नाम | आयु सीमा |
बस कंडक्टर | न्यूनतम आयु – 18 वर्ष अधिकतम आयु – 37 वर्ष |
बस ड्राइवर | न्यूनतम आयु – 25 वर्ष अधिकतम आयु – 37 वर्ष |
आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी और आरक्षित श्रेणी को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
Parivahan Vibhag Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया
पद का नाम | चयन प्रक्रिया |
बस कंडक्टर | (1) बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा (2) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन |
बस ड्राइवर | (1) बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा (2) ड्राइविंग टेस्ट (3) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन |
एग्जाम पैटर्न & सिलेबस
- बस कंडक्टर की परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस


- बस ड्राईवर की परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

पोस्टिंग
चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग केवल चंडीगढ़ में की जाएगी.
सैलरी
चयनित उम्मीदवार को वेतन चंडीगढ़ प्रशासन के नियम अनुसार दिया जायेगा. मूल वेतन के साथ-साथ हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी देय होंगे. जैसे महंगाई भत्ता, राशन भत्ता, एचआरए, निष्पादन सम्बद्ध वेतन (पीआरपी), चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा के नाम सहित पीएफ, पेंशन ग्रेच्युटी आदि.
Parivahan Vibhag Vacancy 2023 आवेदन शुल्क
केटेगरी | आवेदन शुल्क |
जनरल / ई.डब्ल्यू.एस / ओ.बी.सी | 800 रूपये |
एस.सी | 500 रूपये |
आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI या Net Banking या Master Card या Visa Card या Rupay Card से किया जा सकता है.
Parivahan Vibhag Vacancy 2023 महत्वपूर्ण तिथी
आवेदन | जारी है |
आवेदन की अंतिम तिथि | 10 अप्रैल 2023 |
फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 15 अप्रैल 2023 |
परीक्षा की तिथि | बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी |
आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
- आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होंगे. ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा.
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगी.
- आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.
- आवेदन पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड / पैन कार्ड / अन्य कोई शासकीय दस्तावेज आईडेंटिटी प्रूफ के लिए
- जाती प्रमाण (अगर आरक्षित श्रेणी से हो)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- स्कैन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर JPEG / JPEG फॉर्मेट में (साइज 100 kb से अधिक ना हो)
- सिग्नेचर स्कैन किए हुए JPEG / JPEG फॉर्मेट में (साइज 4 kb – 30 kb)
- अन्य सभी दस्तावेज स्कैन किए हुए JPEG / JPEG फॉर्मेट में (साइज 50 kb – 300 kb)
Parivahan Vibhag Vacancy 2023 आवेदन लिंक
- आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन | लॉग इन
लेटेस्ट अपडेट
- विनेश फोगाट का जीवन परिचय, फैमिली, शिक्षा, हस्बैंड, अवार्ड, हाइट, उम्र: Vinesh Phogat Biography in Hindi
- NLC Recruitment 2023: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी में निकली विभिन्न पदों भर्ती, मौका हाथ से ना जाने दें
- GMRC Recruitment 2023: जूनियर इंजिनियर समेत आईटीआई वालो के लिए मेट्रो रेल में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन
- NPCIL Recruitment 2023: हिंदी ट्रांसलेटर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, सैलरी की शुरुआत 79,000 रूपये प्रतिमाह से
- Bihar Police Vacancy 2023: सब इंस्पेक्टर और फायर स्टेशन ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल
