Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bihar Vidhan Sabha Reporter PA Steno Recruitment 2024 Online Form: सिलेबस, सैलरी, योग्यता, आयु व चयन प्रक्रिया

Bihar Vidhan Sabha Reporter PA Steno Recruitment 2024: बिहार विधान सभा ने हाल ही में (i) प्रतिवेदक (Reporter) (ii) निजी सहायक (Personal Assistant) और (iii) आशुलिपिक (Stenographer) के रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 29 जनवरी 2024 से लेकर 15 फरवरी 2024 तक प्रतिवेदक / निजी सहायक / आशुलिपिक के पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. हमने आपकी सुविधा के लिए ऑफिशियल आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है.

Bihar Vidhan Sabha Reporter PA Steno Recruitment

आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें…

Bihar Vidhan Sabha Reporter PA Steno Recruitment 2024

(Advt. No. 03/2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
प्रतिवेदक
Reporter
GEN – 0
EWS – 0
SC – 4
ST – 1
EBC – 4
BC – 4
निजी सहायक
Personal Assistant
GEN – 2
EWS – 0
SC – 2
ST – 0
EBC – 0
BC – 0
आशुलिपिक
Stenographer
GEN – 0
EWS – 0
SC – 3
ST – 0
EBC – 1
BC – 1
ग्रैंड टोटल22

योग्यता

  • प्रतिवेदक (Reporter) – स्नातक (Graduate) + हिंदी स्टेनोग्राफी 150 w.p.m + हिंदी टाइपिंग स्पीड 35 w.p.m + इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 w.p.m
  • निजी सहायक (Personal Assistant) – स्नातक (Graduate) + हिंदी स्टेनोग्राफी 100 w.p.m + हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 w.p.m + इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 w.p.m
  • आशुलिपिक (Stenographer) – स्नातक (Graduate) + हिंदी स्टेनोग्राफी 80 w.p.m + हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 w.p.m + इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 w.p.m

आयु सीमा

केटेगरीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य (पुरुष)21 वर्ष37 वर्ष
सामान्य (महिला)21 वर्ष40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला)21 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला)21 वर्ष42 वर्ष

आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी.

*श्रेणी (Category) – सामान्य (General), पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST)

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा:-

  • हिंदी स्टेनोग्राफी टेस्ट
  • हिंदी & इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट (कंप्यूटर पर)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

हिंदी स्टेनोग्राफी, हिंदी टाइपिंग & इंग्लिश टाइपिंग परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

सैलरी

  • प्रतिवेदक (Reporter) – चयनित उम्मीदवार की सैलरी की शुरुआत ₹53,100+भत्ते प्रतिमाह से होगी. समय के साथ-साथ सैलरी बढती जाएगी और ₹1,67,800+भत्ते प्रतिमाह हो जाएगी. बेसिक सैलरी के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जसे महंगाई भत्ता, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, होम रेंट अलाउंस, मेडिकल सुविधा आदि.
  • निजी सहायक (Personal Assistant) – निजी सहायक के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की सैलरी की शुरुआत ₹44,900+भत्ते प्रतिमाह से होगी. समय के साथ-साथ सैलरी ₹1,42,400+भत्ते प्रतिमाह हो जाएगी. बेसिक सैलरी के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जसे महंगाई भत्ता, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, होम रेंट अलाउंस, मेडिकल सुविधा आदि.
  • आशुलिपिक (Stenographer) – स्टेनोग्राफर के पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों की सैलरी की शुरुआत ₹25,500+भत्ते प्रतिमाह से होगी. समय के साथ-साथ सैलरी ₹81,000+भत्ते प्रतिमाह हो जाएगी. बेसिक सैलरी के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जसे महंगाई भत्ता, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, होम रेंट अलाउंस, मेडिकल सुविधा आदि.

Bihar Vidhan Sabha Reporter PA Steno Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
बिहार राज्य के अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / ईबीसी / बीसी के पुरुष उम्मीदवारो के लिए₹600
बिहार राज्य के एससी / एसटी / किसी भी केटेगरी की महिला / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए₹150
बिहार राज्य के अलावा अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए (चाहे वे किसी भी केटेगरी के हो)₹600

श्रेणी (Category) > अनारक्षित (GEN), ईडब्ल्यूएस (EWS), ईबीसी (EBC), बीसी (BC), एससी (SC), एसटी (ST)

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

Bihar Vidhan Sabha Reporter PA Steno Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू29 जनवरी 2024 (11:00 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि15 फरवरी 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि17 फरवरी 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Recruitment 2024 Online Form
Bihar Vidhan Sabha Assistant Recruitment 2024 Online Form
DSSSB SPA, PA & JJA Recruitment 2024 Online Form
DSSSB Various Post Recruitment 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail Id ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Id या Mobile Number पर भेजी जा सकती है + बिहार विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म भरते समय प्राप्त हुआ User Name और Password भी सुरक्षित रखे क्यूंकि रिजल्ट देखने के लिए User Name और Password की ज़रुरत होगी.
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Bihar Vidhan Sabha Reporter PA Steno Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment