Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Recruitment 2024 Online Form: सिलेबस, सैलरी, योग्यता, आयु व चयन प्रक्रिया

बिहार विधान सभा (Bihar Vidhan Sabha) ने हाल ही में कनीय लिपिक (Junior Clerk) के 19 पदों पर भर्ती करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और 29 जनवरी 2024 से लेकर 15 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी. हमने आपकी सुविधा के लिए ऑफिशियल आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इसलिए आप हमारे द्वारा उपलब्ध करायें गए ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करके Junior Clerk Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इन पदों के लिए बिहार राज्य के अलावा अन्य राज्य के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है.

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Recruitment

आवेदन करने से पहले आप बिहार विधानसभा जूनियर क्लर्क भर्ती 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, बिहार विधान सभा में जूनियर क्लर्क कैसे बने? का जवाब भी मिल जायेगा.

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Recruitment 2024

(Advt. No. 02/2024)

वैकेंसी डिटेल

केटेगरीरिक्त पदों की संख्या
अनारक्षित (GEN)2
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS)1
अनुसूचित जाति (SC)5
अनुसूचित जनजाति (ST)0
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)7
पिछड़ा वर्ग (BC)4
ग्रैंड टोटल19

योग्यता (Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Eligibility)

बिहार विधानसभा जूनियर क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए:-

  • 12th पास
  • हिंदी टाइपिंग स्पीड – 30 w.p.m
  • इंग्लिश टाइपिंग स्पीड – 30 w.p.m

आयु सीमा (Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Age Limit)

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Recruitment 2024 हेतु न्यूनतम उम्र सीमा और अधिकतम उम्र सीमा इस प्रकार है:-

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष (सभी केटेगरी के लिए)
  • अधिकतम आयु –
    • सामान्य (पुरुष) – 37 वर्ष
    • सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष
    • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) – 42 वर्ष
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी.

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा:-

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

एग्जाम पैटर्न (Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Exam Pattern)

  • प्रारंभिक परीक्षा:-
    • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार (Objective Type) की होगी और ओ.एम.आर (O.M.R) शीट पर ली जाएगी.
    • परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और कुल 100 प्रश्न होंगे.
    • प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा और परीक्षा कुल 400 अंको की होगी.
    • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी.
    • परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों में कंडक्ट की जाएगी. अगर हिंदी और इंग्लिश के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी तो इंग्लिश के प्रश्न ही मान्य होंगे.
  • प्रारंभिक परीक्षा में निम्न विषयों से सवाल पूछें जाएंगे:-
    • सामान्य अध्ययन – 50 प्रश्न
    • सामान्य विज्ञान एवं गणित – 20 प्रश्न
    • मानसिक क्षमता जांच एवं तार्किक विचार – 30 प्रश्न

प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 34% और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिलाओ तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को 32% अंक लाने होंगे अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे.

सिलेबस (Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Syllabus)

  • (क) सामान्य विज्ञान एवं गणित – इसमें मैट्रिक स्तर के निम्न विषयों से प्रश्न पूछें जा सकते है.
    • (i) सामान्य विज्ञान:- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान
    • (ii) गणित:- संख्या पद्धति से सम्बंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओ का अभिकलनम दशमलव और भिन्न, संख्याओ के बीच परस्पर सम्बन्ध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाए, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज़ एवं लाभ और हानि.
  • (ख) सामान्य अध्ययन – इसमें निम्न विषयो से प्रश्न पूछें जाएंगे.
    • (i) सम-सामयिक विषय:- महत्वपूर्ण राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय सम – सामयिक घटनाये, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार, खेल-खिलाड़ी आदि.
    • (ii) भारत और उसके पडोसी देश:- पड़ोसी देशो का इतिहास, भारत एवं बिहार का इतिहास / संस्कृति / भूगोल / आर्थिक परिद्रश्य / कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनो की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राजनितिक प्रणाली, भारत के संवैधानिक एवं संसदीय प्रणाली का उद्भव एवं क्रमिक विकास, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना, भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन एवं आन्दोलन में बिहार का योगदान
  • (ग) मानसिक क्षमता एवं तार्किक विचार (Mental Ability & Logical Reasoning) – इसमें निम्न विषयों से प्रश्न पूछें जा सकते है.
    • सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विशलेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, सम्बन्ध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रंखला एवं कूट लेखन एवं कूट व्याख्या.

टाइपिंग टेस्ट का पैटर्न

  • प्रारंभिक में सफल उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
  • टाइपिंग टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगा.
  • हिंदी टाइपिंग स्पीड न्यूनतम 30 w.p.m होनी चाहिए और इंग्लिश टाइपिंग स्पीड भी न्यूनतम 30 w.p.m होनी चाहिए.
  • टाइपिंग टेस्ट कंप्यूटर पर लिया जायेगा.
  • टाइपिंग टेस्ट के लिए 10-10 मिनट का समय दिया जायेगा.
  • टाइपिंग टेस्ट में 1.5% गलती अनुमन्य है.

अंत में प्रारंभिक परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

सैलरी (Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Salary Per Month)

  • पे लेवल:- 2
  • बेसिक पे:- ₹19,900 – ₹63,200

चयनित उम्मीदवार की सैलरी की शुरुआत ₹19,900+भत्ते प्रतिमाह से होगी. समय के साथ-साथ जैसे-जैसे प्रमोशन होगा वैसे-वैसे सैलरी भी बढती जाएगी. बता दें कि सैलरी बढ़ते-बढ़ते ₹63,200+भत्ते प्रतिमाह हो जाएगी. बेसिक पे के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जसे महंगाई भत्ता, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, होम रेंट अलाउंस, मेडिकल सुविधा आदि.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
बिहार राज्य के अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / ईबीसी / बीसी के पुरुष उम्मीदवारो के लिए₹600
बिहार राज्य के एससी / एसटी / किसी भी केटेगरी की महिला / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए₹150
बिहार राज्य के अलावा अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए (चाहे वे किसी भी केटेगरी के हो)₹600

श्रेणी (Category) > अनारक्षित (GEN), ईडब्ल्यूएस (EWS), ईबीसी (EBC), बीसी (BC), एससी (SC), एसटी (ST)

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू29 जनवरी 2024 (11:00 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि15 फरवरी 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि17 फरवरी 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

Bihar Vidhan Sabha Assistant Recruitment 2024 Online Form
Bihar Vidhan Sabha Reporter PA Steno Recruitment 2024 Online Form
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024 Online Form
Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 Online Form
JSSC Jharkhand Constable Vacancy 2024 Online Form
DSSSB Various Post Recruitment 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Vacancy 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail Id ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Id या Mobile Number पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म भरते समय प्राप्त हुआ User Name और Password भी सुरक्षित रखे क्यूंकि रिजल्ट देखने के लिए User Name और Password की ज़रुरत होगी.
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment