Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hindustan Copper Limited (HCL) Recruitment 2024: ग्रेजुएट इंजिनियर के पद पर निकली वैकेंसी, जाने सिलेबस, सैलरी, योग्यता, आयु व चयन प्रक्रिया

Hindustan Copper Limited (HCL) Recruitment 2024: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने हाल ही में ग्रेजुएट इंजिनियर ट्रेनी (माइनिंग, जियोलॉजी, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल, मैकेनिकल, सिस्टम) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. अभ्यर्थी का चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है.

Hindustan Copper Limited (HCL) Recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

Hindustan Copper Limited (HCL) Recruitment 2024

(Advt. No. Estt. / 1 / 2019 / 2023-24)

वैकेंसी डिटेल

  • पद का नाम – ग्रेजुएट इंजिनियर ट्रेनी (Graduate Engineer Trainee)
डिसिप्लिनरिक्त पदों की संख्या
माइनिंग6
जियोलॉजी5
इलेक्ट्रिकल8
इंस्ट्रूमेंटेशन1
सिविल 5
मैकेनिकल11
सिस्टम4
ग्रैंड टोटल40

Hindustan Copper Limited (HCL) Recruitment 2024 योग्यता

डिसिप्लिनयोग्यता
माइनिंग(i) माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री 60% अंको के साथ (एस.सी. / एस.टी. के लिए 55%)
(ii) वैलिड गेट स्कोर (Gate Score) 2021 / 2022 / 2023
जियोलॉजी(i) जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन 60% अंको के साथ (एस.सी. / एस.टी. के लिए 55%)
(ii) वैलिड गेट स्कोर (Gate Score) 2021 / 2022 / 2023
इलेक्ट्रिकल(i) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री 60% अंको के साथ (एस.सी. / एस.टी. के लिए 55%)
(ii) वैलिड गेट स्कोर (Gate Score) 2021 / 2022 / 2023
इंस्ट्रूमेंटेशन(i) इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स & इंस्ट्रूमेंटेशन में डिग्री 60% अंको के साथ (एस.सी. / एस.टी. के लिए 55%)
(ii) वैलिड गेट स्कोर (Gate Score) 2021 / 2022 / 2023
सिविल (i) सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री 60% अंको के साथ (एस.सी. / एस.टी. के लिए 55%)
(ii) वैलिड गेट स्कोर (Gate Score) 2021 / 2022 / 2023
मैकेनिकल(i) मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री 60% अंको के साथ (एस.सी. / एस.टी. के लिए 55%)
(ii) वैलिड गेट स्कोर (Gate Score) 2021 / 2022 / 2023
सिस्टम(i) इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर साइंस में डिग्री या एम.बी.ए. या एम.सी.ए. 60% अंको के साथ (एस.सी. / एस.टी. के लिए 55%)
(ii) वैलिड गेट स्कोर (Gate Score) 2021 / 2022 / 2023

Hindustan Copper Limited (HCL) Recruitment 2024 आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 28 वर्ष
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट:-
केटेगरीअधिकतम आयु में छूट
एस.सी. / एस.टी. 5 वर्ष
ओ.बी.सी. (नॉन-क्रीमीलेयर)3 वर्ष
दिव्यांग (जनरल / ई.डब्ल्यू.एस.)10 वर्ष
दिव्यांग (ओ.बी.सी.)13 वर्ष
दिव्यांग एस.सी. / एस.टी. 15 वर्ष

Hindustan Copper Limited (HCL) Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.

StepsWeightage in %
GATE Score / Marks70%
Personal Interview30%

सैलरी और सुविधा

चयनित उम्मीदवार की बेसिक-पे सैलरी की शुरुआत ₹40,000 प्रतिमाह से होगी. बेसिक सैलरी के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जैसे महंगाई भत्ता, परिवहन भत्ता, छुट्टी यात्रा भत्ता, आवास किराया भत्ता / आवास सुविधा, साईट लोकेशन अलाउंस, व्यावसायिक अद्द्तन भत्ता, मेडिकल सुविधा, शिक्षा सुविधा, कर्मचारी लाभ, कैंटीन खर्च आदि.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस.₹500
एस.सी. / एस.टी. / दिव्यांग0

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

Hindustan Copper Limited (HCL) Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू29 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि19 फरवरी 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

NCL Assistant Foreman Recruitment 2024 Online Form
NPCIL Diploma Engineer & Graduate Science Recruitment 2024
NDA Pune Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail Id ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Id या Mobile Number पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Hindustan Copper Limited (HCL) Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment