Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

NCL Assistant Foreman Recruitment 2024 Online Form: सिलेबस, सैलरी, योग्यता, आयु व चयन प्रक्रिया

नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने हाल ही में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य हेतु असिस्टेंट फोरमैन के 100 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन फॉर्म जारी किये है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और 5 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. भारत के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Assistant Foreman Recruitment 2024 के लिए 5 फरवरी 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

NCL Assistant Foreman Recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें. साथ ही आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, एन.सी.एल. में इंजिनियर की नौकरी कैसे पाए? का जवाब भी मिल जायेगा.

NCL Assistant Foreman Recruitment 2024

(Advt. No. NCL / HQ / PD / Manpower / DR / 2023-24 / 22 Date: 09 / 01 / 2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
असिस्टेंट फोरमैन (ई&टी) (ट्रेनी) ग्रेड-सी
Assistant Foreman (E&T) (Trainee) Grade-C
9
असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल) (ट्रेनी) ग्रेड-सी
Assistant Foreman (Mechanical) (Trainee) Grade-C
59
असिस्टेंट फोरमैन (इलेक्ट्रिकल) (ट्रेनी) ग्रेड-सी
Assistant Foreman (Electrical) (Trainee) Grade-C
82
ग्रैंड टोटल150

योग्यता (NCL Assistant Foreman Eligibility)

  • 10वीं पास + इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा

आयु सीमा (NCL Assistant Foreman Age Limit)

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 30 वर्ष
  • आयु की गणना 5 फरवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट:-
केटेगरीअधिकतम आयु में छूट
जनरल / ई.डब्ल्यू.एस. कोई छूट नहीं
एस.सी. / एस.टी. 5 वर्ष
ओ.बी.सी.3 वर्ष
दिव्यांग (जनरल)10 वर्ष
दिव्यांग (ओ.बी.सी.)13 वर्ष
दिव्यांग एस.सी. / एस.टी. 15 वर्ष

NCL Assistant Foreman Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा:-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस (NCL Assistant Foreman Exam Pattern & Syllabus)

  • परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड और ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी.
  • परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा.
  • 100 में 70 प्रश्न टेक्निकल नॉलेज से सम्बंधित होंगे और 30 प्रश्न जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, वर्बल & मेंटल एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से सम्बंधित होंगे.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं होगा.
  • परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों में कंडक्ट की जाएगी.
सिलेबसPDF डाउनलोड लिंक
परीक्षा का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न और सिलेबस डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें

सैलरी (NCL Assistant Foreman Salary)

चयनित उम्मीदवार के बेसिक-पे की शुरुआत ₹47,330 प्रतिमाह से होगी. बेसिक सैलरी के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जसे महंगाई भत्ता, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, होम रेंट अलाउंस, मेडिकल सुविधा आदि.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस.₹1180
एस.सी. / एस.टी. / दिव्यांग0

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

NCL Assistant Foreman Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू15 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि5 फरवरी 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Recruitment 2024 Online Form
Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Vacancy 2024 Online Form
DSSSB SPA, PA & JJA Recruitment 2024 Online Form
NDA Pune Recruitment 2024 Online Form
Uttarakhand High Court Recruitment 2024 Online Form
Chandigarh Police Constable Recruitment 2024 Online Form
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail Id ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Id या Mobile Number पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

NCL Assistant Foreman Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment