NPCIL Recruitment 2023: हिंदी ट्रांसलेटर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, सैलरी की शुरुआत 79,000 रूपये प्रतिमाह से

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Nuclear Power Corporation of India Limited NPCIL) ने हाल ही में डेप्युटी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के के 128 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार NPCIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 29 मई 2023 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. तो आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स..

NPCIL Recruitment

NPCIL Vacancy 2023 पदों का विवरण

पद का नामपद का विवरण
डेप्युटी मैनेजर (एच.आर)कुल पद – 48
(सामान्य – 20, ई.डब्ल्यू.एस – 4, एस.सी – 8, एस.टी – 3, ओ.बी.सी – 13)
डेप्युटी मैनेजर (एफ & ए)कुल पद – 32
(सामान्य – 11, ई.डब्ल्यू.एस – 2, एस.सी – 3, एस.टी – 6, ओ.बी.सी – 10)
डेप्युटी मैनेजर (सी & एम.एम)कुल पद – 42
(सामान्य – 17, ई.डब्ल्यू.एस – 3, एस.सी – 7, एस.टी – 3, ओ.बी.सी – 12)
डेप्युटी मैनेजर (लीगल)कुल पद – 2
(सामान्य – 1, ई.डब्ल्यू.एस – 0, एस.सी – 0, एस.टी – 1, ओ.बी.सी – 0)
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटरकुल पद – 4
(सामान्य – 1, ई.डब्ल्यू.एस – 1, एस.सी – 0, एस.टी – 1, ओ.बी.सी – 1)
ग्रैंड टोटल128

योग्यता

पद का नामयोग्यता
डेप्युटी मैनेजर (एच.आर)(1) कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक
(2) एम.बी.ए
डेप्युटी मैनेजर (एफ & ए)(1) कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक
(2) एम.बी.ए
डेप्युटी मैनेजर (सी & एम.एम)(1) किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग
(2) एम.बी.ए
डेप्युटी मैनेजर (लीगल)कम से कम 60% अंकों के साथ एल.एल.बी
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटरहिंदी / अंग्रेजी सहित किसी भी विषय में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री

आयु सीमा

  • डेप्युटी मैनेजर के पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद हेतु आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 29 मई 2023 के आधार पर की जाएगी.

अधिकतम आयु सीमा

श्रेणीआयु में छूट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग3 वर्ष
दिव्यांग (अनारक्षित)10 वर्ष
दिव्यांग (ई.डब्ल्यू.एस वर्ग)10 वर्ष
दिव्यांग (अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति)15 वर्ष
दिव्यांग (अन्य पिछड़ा वर्ग)13 वर्ष
वर्ष 1984 दंगे के पीड़ित5 वर्ष
कार्रवाई के दौरान हताहत सैन्य कर्मियों के आश्रित5 वर्ष
पूर्व सैनिक व कमीशन अधिकारी, जिनमें आपात कमीशन अधिकारी यह शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी शामिल है5 वर्ष

सिलेबस

  • डेप्युटी मैनेजर (एच.आर, एफ & ए, सी & एम.एम)
    • डेप्युटी मैनेजर की भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण की जाएगी.
      • चरण 1 – ऑनलाइन / लिखित परीक्षा
      • चरण 2 – इंटरव्यू
  • चरण 1 – लिखित / ऑनलाइन परीक्षा का पाठ्यक्रम :
विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा का समय
भाग 1प्रबंधकीय अभिवृत्ति – इसमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, लोक सेवा में नैतिकता, आरटीआई अधिनियम, अंग्रेजी भाषा, डाटा इंटरप्रेटेशन व सामान्य जानकारी50 प्रश्न120120 मिनट
भाग 2व्यावसायिक कार्य क्षेत्र से संबंधित प्रश्न70 प्रश्न
कुल प्रश्न – 120
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 (1/4) अंक की कटौती की जाएगी.
  • परीक्षा के लिए योग्यता अंक : अनारक्षित अभ्यर्थी के लिए 40% और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 30% निर्धारित किए गए हैं.

  • जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर
    • डेप्युटी मैनेजर की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण की जाएगी.
    • चरण 1 – लिखित परीक्षा
    • चरण 2 – उन्नत परीक्षा
    • चरण 3 – कौशल परीक्षा
  • चरण 1 – लिखित / ऑनलाइन परीक्षा का पाठ्यक्रम :
विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा का समय
सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग50 प्रश्न150 अंक60 मिनट
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 (एक) अंक काटा जायेगा.
  • परीक्षा के लिए योग्यता अंक : अनारक्षित अभ्यर्थी के लिए 40% और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 30% निर्धारित किए गए हैं.
  • चरण 2 – उन्नत परीक्षा का पाठ्यक्रम :
विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा का समय
(i) अनुच्छेद अनुवाद – दो हिंदी से अंग्रेजी व दो अंग्रेजी से हिंदी में
(ii) अंग्रेजी व हिंदी के वाक्यांशो व मुहावरों का अनुवाद
(iii) हिंदी व अंग्रेजी शब्दों के समतुल्य
(iv) अंग्रेजी अथवा हिंदी में सार लेखन
(v) अंग्रेजी में पैराग्राफ लेखन
(vi) हिंदी निबंध
150 अंक120 मिनट

परीक्षा के लिए योग्यता अंक : अनारक्षित अभ्यर्थी के लिए 30% और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 20% निर्धारित किए गए हैं.

तैनाती (Posting) का स्थान

डेप्युटी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर को आवश्यकता के आधार पर भारत में NPCIL की किसी भी इकाई / स्थल, मुख्यालय (मुंबई) या NPCIL की आगामी परियोजनाओं में तैनात किया जा सकता है.

सैलरी

डेप्युटी मैनेजर की सैलरी की शुरुआत 79,662 रूपये प्रतिमाह से होगी और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की सैलरी की शुरुआत 50,268 रूपये प्रतिमाह से होगी.

NPCIL Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

  • डेप्युटी मैनेजर के पद के लिए आवेदन शुल्क – 500 रूपये
  • जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद के लिए आवेदन शुल्क – 150 रूपये

NPCIL Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 12 मई 2023 को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होंगे तथा दिनांक 29 मई 2023 को शाम 5:00 बजे समाप्त हो जाएंगे.

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड / पैन कार्ड / अन्य कोई शासकीय दस्तावेज आईडेंटिटी प्रूफ के लिए
  • 10वीं की मार्कशीट (जन्मतिथि का प्रमाण के रूप में)
  • अकेडमिक डॉक्यूमेंट्स
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी हेतु)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
  • सिग्नेचर

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी. आवेदन करते समय आवेदक अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर ही दर्ज करें क्योंकि इस भर्ती से संबंधित भविष्य में आने वाले सभी अपडेट आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे और ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे.

NPCIL Recruitment 2023 आवेदन लिंक

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment