Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Uttarakhand High Court Recruitment 2024: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जाने योग्यता, आयु, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सैलरी व सिलेक्शन प्रोसेस

उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने हाल ही दीवानी न्यायालयो (Civil Court) और कुटुम्ब न्यायालयो (Family Court) में कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) और आशुलिपिक (Stenographer) / वैयक्तिक सहायक (Personal Assistant) के 139 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया हैं. आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2024 है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले या अंतिम अंतिम तिथि तक Junior Assistant & Stenographer Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Uttarakhand High Court Recruitment

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

Uttarakhand High Court Recruitment 2024

(Advt. No. 01 / National Testing Agency / 2024 Date: 25.01.2024)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
कनिष्ठ सहायक
Junior Assistant
57
आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक
Stenographer / Personal Assistant
82
ग्रैंड टोटल139

योग्यता (Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer / Personal Assistant Eligibility)

पद का नामयोग्यता
कनिष्ठ सहायक
Junior Assistant
(i) किसी भी विषय में स्नातक (Graduate)
(ii) हिंदी टाइपिंग स्पीड – 25 w.p.m
(iii) कंप्यूटर नॉलेज

(उन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 w.p.m है)
आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक
Stenographer / Personal Assistant
(i) किसी भी विषय में स्नातक (Graduate)
(ii) हिंदी स्टेनोग्राफर स्पीड – 80 w.p.m
(iii) हिंदी टाइपिंग स्पीड – 25 w.p.m
(iii) कंप्यूटर नॉलेज

(उन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 w.p.m और इंग्लिश स्टेनोग्राफर स्पीड 80 w.p.m होगी)

आयु सीमा (Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer / Personal Assistant Age Limit)

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की –
    • न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
    • अधिकतम उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी यानी 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • अरक्षित श्रेणी को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer / Personal Assistant Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थियों के चयन हेतु वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की लिखित परीक्षा (Written Test), स्टेनोग्राफर टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुज़रना होगा.

लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer / Personal Assistant Syllabus)

  • लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की होगी और O.M.R. Sheet पर ली जाएगी.
  • लिखित परीक्षा कुल 140 अंको की होगी.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • लिखित परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी.
  • लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिया जायेगा.
  • O.M.R. Sheet में व्हाइटनर का उपयोग / विकल्पों को खुरचना / छेड़छाड़ आदि प्रतिबंधित है अगर आप ऐसा करते है तो, आपको नेगेटिव मार्किंग दी जाएगी.
  • लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से सम्बंधित प्रश्न होंगे.
  • परीक्षा का माध्यम इंग्लिश और हिंदी दोनों होगा.
  • लिखित परीक्षा के बाद टाइपिंग टेस्ट / स्टेनोग्राफर टेस्ट 60 अंक का होगा.
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए जनरल / ई.डब्ल्यू.एस. / ओ.बी.सी. केटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 45% अंक लाने होंगे और एस.सी. / एस.टी. अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35% अंक लाने होंगे.

सैलरी (Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer / Personal Assistant Salary)

  • ₹21700 – ₹69100 (लेवल-3)
  • ₹29200 – ₹92300 (लेवल-5)
  • ₹44900 – ₹142400 (लेवल-7)
  • बेसिक पे के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, मेडिकल सुविधा, अन्य भत्ते आदि.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल₹1000
उत्तराखंड ओ.बी.सी. ₹1000
ई.डब्ल्यू.एस.₹500
उत्तराखंड एस.सी. / एस.टी. ₹500
उत्तराखंड दिव्यांग₹500
  • आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

Uttarakhand High Court Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू25 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि22 फरवरी 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि23 फरवरी 2024
परीक्षा तिथि17 मार्च 2024 (संभावना)

ये भी पढ़े  👇

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Vacancy 2024 Online Form
UP HJS Online Form 2024
RPSC Rajasthan Vidhi Rachnakar Recruitment 2024 Online Form
Haryana Judicial Services Online Form 2024

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले उत्तराखंड हाई कोर्ट भर्ती 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail ID ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number या E-mail ID पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक (Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer / Personal Assistant Recruitment 2024 Apply Online)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer / Personal Assistant Recruitment 2024 Notification)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment