Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

JSSC Jharkhand Constable Vacancy 2024: 4900+ सिपाही के पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

JSSC Jharkhand Constable Vacancy 2024: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने हाल ही में विभिन्न जिलों में कांस्टेबल (Constable) के 4919 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि या उससे पहले तक कांस्टेबल के पद पर नौकरी हेतु आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है.

JSSC Jharkhand Constable Vacancy

आवेदन करने से पहले इस रिक्रूटमेंट से जुड़ी सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, फिजिकल एलिजिबिलिटी, चयन प्रक्रिया, सैलरी, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क पर एक नज़र ज़रूर डाले…

JSSC Jharkhand Constable Vacancy 2024 वैकेंसी डिटेल

जिलारेगुलर वैकेंसीबैकलॉग वैकेंसी
रांची76
खूंटी8627
सिमडेगा103
गुमला1251
हजारीबाग212146
कोडरमा4217
चतरा50127
गिरीडीह452
रामगढ़200
बोकारो136
धनबाद337
पलामू44148
लातेहार11250
दुमका164
जामताड़ा52
देवघर343
गोड्डा46
साहेबगंज131
पश्चिमी सिंहभूम322
सरायकेला खरसावां305
JAPTC10
RAIL DNB24443
JWFS1420
CTC5220
RAIL JSR2541
लोहरदगा123
गढ़वा4
पाकुड़49
पूर्वी सिंहभूम288
JPA6
टोटल37991120

कैटिगरी वाइज वैकेंसी की डिटेल देखने के लिए नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें.

योग्यता

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए.

आयु सीमा (Jharkhand Constable Age Limit)

  • न्यूनतम उम्र सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:-
    • अनारक्षित (GEN) एवं आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) – 25 वर्ष
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) एवं पिछड़ा वर्ग (BC) – 27 वर्ष
    • महिला [अनारक्षित, आर्थिक कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग] – 28 वर्ष
    • अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अनुसूचित जाति (SC) (पुरुष एवं महिला) – 30 वर्ष

JSSC Jharkhand Constable Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में पूरी की जाएगी.

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST / PET)
  • चिकित्सीय जांच (Medical Test)
  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)

फिजिकल टेस्ट (PST /PET)

शारीरिक नाप (Jharkhand Constable Height & Chest):-

केटेगरीहाइट (से.मी.)सीना (से.मी.)
अनारक्षित / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (पुरुष)न्यूनतम 160न्यूनतम 81
अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति (पुरुष)न्यूनतम 155न्यूनतम 79
अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग (पुरुष)न्यूनतम 160न्यूनतम 81
महिला (किसी भी केटेगरी की)न्यूनतम 148माप नहीं लिया जाएगा

सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना आवश्यक है. महिला अभ्यर्थियों के सीने की माप नहीं ली जाएगी. अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से दिव्यांग नहीं होना चाहिए. उम्मीदवार को आंखों से संबंधित कोई रोग नहीं होना चाहिए.

दौड़:-

  • पुरुषो के लिए 10 कि.मी. 60 मिनट में
  • महिलाओ के लिए 5 कि.मी. 30 मिनट में

लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न & सिलेबस (JSSC Jharkhand Constable Syllabus)

शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट में सफल अभ्यर्थी की ओ.एम.आर (OMR) आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी. लिखित परीक्षा में निम्नलिखित दो प्रश्न पत्र होंगे. दोनों ही प्रश्न पत्रों के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा.

(I) प्रश्न पत्र 1 – (क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा ज्ञान)

हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / संथाली / बांग्ला / मुंडारी (मुंडा) / हो / खड़िया / कुडुख (उराँव) / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे. इस परीक्षा में संबंधित भाषा से 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक के होंगे यानी परीक्षा कुल 300 अंको की होगी

प्रश्न पत्र – 1 में 30% न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

(II) प्रश्न पत्र – 2

इस प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे. भाग – 1 हिंदी भाषा से संबंधित होगा. जिसमे प्रश्नों की संख्या 50 होगी. ये प्रश्न अनुच्छेद आधारित, हिंदी व्याकरण, मुहावरे एवं लोकोत्तिया एवं वाक्यों का शुद्धि करण से सम्बंधित होंगे. भाग – 2 में 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान से तथा 25 प्रश्न न्यूमेरिकल एबिलिटी से सम्बंधित होंगे. परीक्षा अवधि 2 घंटे की होंगी. परीक्षा कुल 300 अंको की होगी और परीक्षा का स्तर मेट्रिक लेवल का होगा.

सभी प्रश्न पत्रों की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार की होगी. एक प्रशन 3 अंक का होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जायेगा.

  • लिखित परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस डाउनलोड करने के लिए >> क्लिक करें

सैलरी (Jharkhand Constable Salary Per Month)

चयनित उम्मीदवार की शुरूआती बेसिक-पे 21,700 रूपये प्रतिमाह होगा. बेसिक-पे के अलावा हर महीने विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता आदि. आसान भाषा में समझे तो सभी भत्ते और बेसिक-पे जोड़कर सैलरी की शुरुआत लगभग 31,000 रूपये प्रतिमाह से होगी. इसके बाद सैलरी नियम अनुसार धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते 69,100 रूपये + भत्ते प्रतिमाह हो जाएगी.

आवेदन / परीक्षा शुल्क

  • परीक्षा / आवेदन शुल्क ₹100 है.
  • परीक्षा / आवेदन शुल्क में छूट:- झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC) के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹50 है.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Cards (RuPay / Visa / Master Card / Maestro), Credit Card / Net Banking / UPI / C.S.C Center के माध्यम से कर सकते हैं.
  • परीक्षा शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा.

JSSC Jharkhand Constable Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथी

आवेदन शुरू22 जनवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथी21 फरवरी 2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि23 फरवरी 2024
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने तथा आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि25 फरवरी 2024
आवेदन में संशोधन (Correction) करने की तिथि26 फरवरी 2024 से 28 फरवरी 2024

20 फरवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी तरह की गलती को सुधारा जा सकता है. इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि पहली बार आवेदन करते समय अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर बिल्कुल सही दर्ज करें क्योंकि आवेदन में संशोधन के वक्त इन प्रविष्टियो में संशोधन नहीं किया जा सकेगा.

ये भी पढ़े 👇

DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024 Online Form
Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • सिग्नेचर इमेज
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रूफ आदि

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले JSSC Jharkhand Constable Recruitment 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • आवेदन करने से पहले अपने फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपने पास रखें.
  • सभी प्रमाण पत्र को ध्यानपूर्वक देख लें कि इन सभी में आपका का नाम, पिता का नाम और अन्य विवरण सही हो.
  • आवेदक अपने नाम की स्पेलिंग और जन्मतिथि वही लिखे जो 10वीं / मेट्रिक के सर्टिफिकेट में अंकित है.
  • अधूरे / अपूर्ण ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद सभी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें.
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ही भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
  • आवेदक द्वारा एक से अधिक आवेदन करने पर केवल अंतिम आवेदन को वैध माना जाएगा.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले.

आवेदन लिंक (JSSC Constable Recruitment 2024 Apply Link)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन (JSSC Constable Recruitment 2024 Notification)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment