Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

GRSE Journeyman (ITI) Recruitment 2024: सिलेबस, सैलरी, योग्यता, आयु व चयन प्रक्रिया

GRSE Journeyman (ITI) Recruitment 2024: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स & इंजीनियरिंग लिमिटेड, भारत सरकार ने हाल ही में जर्नीमैन (आईटीआई होल्डर) के लिए भर्ती निकाली है. भारत का कोई भी योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदनकर सकता है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. उम्मीदवार का चयन केवल परीक्षा के आधार पर होगा.

GRSE Journeyman (ITI) Recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

GRSE Journeyman (ITI) Recruitment 2024

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
जर्नीमैन (स्ट्रक्चरल फिटर)
Journeyman (Structural Fitter)
5
जर्नीमैन (फिटर)
Journeyman (Fitter)
4
जर्नीमैन (वेल्डर)
Journeyman (Welder)
5
जर्नीमैन (क्रेन ऑपरेटर)
Journeyman (Crane Operator)
5
जर्नीमैन (मशीन ऑपरेटर)
Journeyman (Machine Operator)
4
जर्नीमैन (मशीनिस्ट)
Journeyman (Machinist)
4
जर्नीमैन (पाइप फिटर)
Journeyman (Pipe Fitter)
7
जर्नीमैन (रिगर)
Journeyman (Rigger)
5
जर्नीमैन (ड्राईवर मटेरियल हैंडलिंग)
Journeyman (Driver Material Handling)
2
जर्नीमैन (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक)
Journeyman (Electronic Mechanic)
2
जर्नीमैन (डीजल मैकेनिक)
Journeyman (Diesel Mechanic)
7
ग्रैंड टोटल50

GRSE Journeyman (ITI) Recruitment 2024 योग्यता

पद का नामयोग्यता
जर्नीमैन (स्ट्रक्चरल फिटर)
Journeyman (Structural Fitter)
(i) 10वीं पास
(ii) स्ट्रक्चरल फिटर / फेब्रिकेटर / शीट मेटल वर्क / फिटर में आई.टी.आई.
जर्नीमैन (फिटर)
Journeyman (Fitter)
(i) 10वीं पास
(ii) फिटर / वेपन फिटर / एम.एम.टी.एम. में आई.टी.आई.
जर्नीमैन (वेल्डर)
Journeyman (Welder)
(i) 10वीं पास
(ii) वेल्डर में आई.टी.आई.
जर्नीमैन (क्रेन ऑपरेटर)
Journeyman (Crane Operator)
(i) 10वीं पास
(ii) इलेक्ट्रीशियन में आई.टी.आई.
जर्नीमैन (मशीन ऑपरेटर)
Journeyman (Machine Operator)
(i) 10वीं पास
(ii) मिलराइट मैकेनिक / एम.एम.टी.एम. में आई.टी.आई.
जर्नीमैन (मशीनिस्ट)
Journeyman (Machinist)
(i) 10वीं पास
(ii) मशीनिस्ट / टर्नर / मशीनिस्ट ग्राइंडर) में आई.टी.आई.
जर्नीमैन (पाइप फिटर)
Journeyman (Pipe Fitter)
(i) 10वीं पास
(ii) पाइप फिटर / प्लम्बिंग में आई.टी.आई.
जर्नीमैन (रिगर)
Journeyman (Rigger)
(i) 10वीं पास
(ii) रिगर / कारपेंटर में आई.टी.आई.
जर्नीमैन (ड्राईवर मटेरियल हैंडलिंग)
Journeyman (Driver Material Handling)
(i) 10वीं पास
(ii) डीजल मैकेनिक में आई.टी.आई.
(iii) वैलिड हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस
जर्नीमैन (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक)
Journeyman (Electronic Mechanic)
(i) 10वीं पास
(ii) इलेक्ट्रॉनिक में आई.टी.आई.
जर्नीमैन (डीजल मैकेनिक)
Journeyman (Diesel Mechanic)
(i) 10वीं पास
(ii) डीजल मैकेनिक / मैकेनिक डीजल / मैकेनिक (मरीन डीजल) में आई.टी.आई.

GRSE Journeyman (ITI) Recruitment 2024 आयु सीमा

  • अधिकतम आयु – 26 वर्ष
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में छूट:-
केटेगरीअधिकतम आयु में छूट
एस.सी. / एस.टी. 5 वर्ष
ओ.बी.सी.3 वर्ष

GRSE Journeyman (ITI) Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को चयन हेतु निम्न प्रक्रियाओ से गुज़रना होगा:-

  • लिखित परीक्षा
  • ट्रेड टेस्ट (ट्रेड टेस्ट केवल ड्राइविंग मटेरियल हैंडलिंग, रिगर और क्रेन ऑपरेटर की पोस्ट का होगा)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

GRSE Journeyman (ITI) Recruitment 2024 परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

  • परीक्षा ओ.एम.आर. बेस्ड और ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Type) की होगी.
  • परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों में कंडक्ट की जाएगी.
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.
  • परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछें जाएंगे :-
विषयमार्क्स
सम्बंधित ट्रेड-वाइज़ प्रश्न80 मार्क्स
जनरल नॉलेज, जनरल एप्टीट्यूड, रीजनिंग, मेंटल एबिलिटी, नुमेरिकल एबिलिटी20 मार्क्स
टोटल100

सैलरी

  • दो साल की ट्रेनिंग के दौरान सैलरी:-
    • पहले साल सैलरी – ₹24,000 प्रतिमाह
    • दूसरे साल सैलरी – ₹26,000 प्रतिमाह

ट्रेनिंग कम्पलीट होने के बाद सैलरी की शुरुआत 35 या 40 हज़ार रूपये प्रतिमाह से होगी. विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेगे जैसे महंगाई भत्ता, परिवहन भत्ता, छुट्टी यात्रा भत्ता, आवास किराया भत्ता / मेडिकल सुविधा, कर्मचारी लाभ, कैंटीन खर्च आदि.

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस.₹472
एस.सी. / एस.टी. / दिव्यांग0

आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card / Debit Card / Internet Banking / UPI के माध्यम से कर सकते हैं.

GRSE Journeyman (ITI) Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू20 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि19 फरवरी 2024
परीक्षा तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

NCL Assistant Foreman Recruitment 2024 Online Form
Indian Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2024 Online Form
RFCL ITI Vacancy 2024 Online Form
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail Id ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Id या Mobile Number पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

GRSE Journeyman (ITI) Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment