Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Indian Army SSC Recruitment 2024: 300+ पदों पर निकली भर्ती, जाने वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु व चयन प्रक्रिया

Indian Army SSC Recruitment 2024: इंडियन आर्मी ने हाल ही में SSC (Tech) Men & SSC (Tech) Women, SSCW Tech और SSCW (Non-Tech) (Non-UPSC) के अंतर्गत रिक्त 381 पदों पर भर्ती करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन 26 जनवरी 2024 से स्टार्ट हो चुके है और आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2024 है. हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी 21 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए कोई एग्जाम नहीं होगा. अभ्यर्थियों का चयन केवल एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview) के माध्यम से किया जायेगा.

indian army ssc recruitment

आवेदन करने से पहले इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि आदि पर एक नजर जरूर डालें.

Indian Army SSC Recruitment 2024

63 – Short Service Commission (SSC) (Tech) Men (Oct. 2024)
34 – Short Service Commission (SSC) (Tech) Women (Oct. 2024)
Including Widows of Defence Personnel for Tech and Non-Tech (Non-UPSC)

वैकेंसी डिटेल

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
SSC (Tech) – 63 Men350
SSC (Tech) – 34 Women29
SSC (W) Tech1
SSC (W) (Non Tech) (Non UPSC)1
ग्रैंड टोटल381

Indian Army SSC Recruitment 2024 योग्यता

पद का नामयोग्यता
SSC (Tech) – 63 Menइंजीनियरिंग डिग्री
SSC (Tech) – 34 Womenइंजीनियरिंग डिग्री
SSC (W) Techकिसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बी.ई. / बी.टेक.
SSC (W) (Non Tech) (Non UPSC)किसी भी विषय में ग्रेजुएट

अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है.

Indian Army SSC Recruitment 2024 आयु सीमा

पद का नामआयु सीमा
SSC (Tech) – 63 Menन्यूनतम आयु – 20 वर्ष
अधिकतम आयु – 27 वर्ष
SSC (Tech) – 34 Womenन्यूनतम आयु – 20 वर्ष
अधिकतम आयु – 27 वर्ष
SSC (W) Techन्यूनतम आयु – 20 वर्ष
अधिकतम आयु – 35 वर्ष
SSC (W) (Non Tech) (Non UPSC)न्यूनतम आयु – 20 वर्ष
अधिकतम आयु – 35 वर्ष

आयु की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी.

Indian Army SSC Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  1. मेरिट लिस्ट (शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको के आधार पर)
  2. एसएसबी (SSB) इंटरव्यू
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  4. मेडिकल टेस्ट
  5. फाइनल रिजल्ट

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल / ओ.बी.सी.0
ई.डब्ल्यू.एस.0
एस.सी. / एस.टी.0

Indian Army SSC Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथी

ऑनलाइन आवेदन शुरू23 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि21 फरवरी 2024 (शाम 3 बजे तक)
एस.एस.बी. इंटरव्यू की तिथिबाद में जारी की जाएगी

ये भी पढ़े 👇

Uttarakhand Police Bharti 2024 Online Form
DSSSB MTS Vacancy 2024 Online Form
Chandigarh Police Constable Recruitment 2024 Online Form
UPSSSC Assistant Store Keeper Recruitment 2024 Online Form

ज़रूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई.डी
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • एजुकेशन डॉक्यूमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आईडी प्रूफ

महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी को सचेत किया जाता है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भली-भाँती पढ़ ले. सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में ही आवेदन करें.
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • आवेदन पत्र में अपना Mobile Number और E-mail Id ही दर्ज करें क्योंकि भविष्य में इस भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए E-mail Id या Mobile Number पर भेजी जा सकती है + ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी.
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Indian Army SSC Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिएक्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिएक्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment